Give Love Bite
Give Love Bite


Love Bite Remedy: अगर आपको भी लव बाइट हो गई है तो वह दिखने में काफी अजीब और गंदी लगती है जिससे हर किसी का ध्यान केवल आपकी तरफ ही जाता है। इससे आपको शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है और लोगों के तरह तरह के बने मुंह को देखना पड़ता है। इससे आपकी घर वालों के प्रति जवाब दही भी बढ़ जाती है जिस कारण आप चाहती होंगी कि जल्द से जल्द लव बाइट को हटाया जा सके। हालांकि ऐसा कोई तरीका आपको मिलता नहीं होगा। वैसे तो बाजार में लव बाइट छुपाने के लिए आपको ढेरों सुझाव मिल जायेंगे लेकिन इसे तुरंत फीका करने के लिए आप कुछ घरेलू टिप्स का भी प्रयोग कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं लव बाइट को हटाने के कुछ तरीके।

केला और शहद

Love Bite Remedy
Banana and Honey for Love Bite Remedy

आप को केले का छिलका लेना है। इसमें अब आप को थोड़ा सा शहद मिक्स कर लेना है। इसके बाद लव बाइट वाली जगह पर धीरे धीरे इस मिश्रण से मसाज करनी है। अगर इतने में आपको आराम नहीं मिलता है तो केले के छिलके को गर्म तवे पर रख कर थोड़ा सेक लें और फिर उसे लव बाइट वाली जगह पर भी लगाएं। इससे भी आपको काफी मदद मिल सकती है।

टूथ पेस्ट

Love Bite
Toothpaste Hacks

टूथ पेस्ट भी आपकी लव बाइट के निशान को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए आप को केवल थोड़ी सी मात्रा में टूथ पेस्ट लेना है और उसे लव बाइट पर लगा लें। इसके बाद थोड़ी थोड़ी मसाज करें और निशान वाली जगह पर थोड़ा जोर से प्रेशर लगाए । हालांकि ज्यादा जोर लगाने से आप को रैश भी हो सकते हैं। इसलिए ध्यान से इसका प्रयोग करें।

अल्कोहल को लगाएं

Alcohol
Alcohol

अल्कोहल को एक कॉटन पैड पर लगा लें और उसको फिर लव बाइट पर लगाएं। इसके बाद थोड़े हल्के हाथ से मसाज करनी शुरू करें। ऐसा दिन में कम से कम दो बार तो जरूर करें। ऐसा करने से आप को काफी मदद मिलेगी और काफी जल्दी निशान साफ हो जाएगा।

पालक का रस

पालक का रस
Spinach Juice

पालक में विटामिन के होता है और किसी भी तरह के निशान को हल्का करने में सहायक होता है। आप को पालक का रस निकाल लेना है और उसे डायरेक्ट निशान वाली जगह पर लगा कर कुछ समय तक मसाज करनी है। इससे आपका निशान कुछ ही ट्राई में हल्का होने लगेगा। अगर पालक का रस नहीं लगाना चाहते हैं तो फिर विटामिन के से युक्त मार्केट में आने वाली क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं।

मेकअप

मेकअप
Makeup for Love Bite

अगर किसी तरीके से भी निशान कम न हो रहा हो और आपको इसे पूरी तरह से कवर करना हो तो मेकअप बेस्ट टूल है। थोड़ा सा फाउंडेशन या फिर कंसीलर लेना है और उसके बाद आप को उसे अपने लव बाइट वाली जगह पर लगा कर धीरे धीरे ब्लेंड कर लेना है। हालांकि इस पर आपको बार बार ध्यान देना होगा कि यह अभी टिका हुआ है या उतर गया है। इसको बार बार टच अप देने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

इन सब तरीकों के अलावा बाजार में भी कई तरह की ऐसी क्रीम उपलब्ध होती हैं जो आपको लव बाइट छुपाने में मदद कर सकती हैं। उनका प्रयोग करके भी उन्हें कवर किया जा सकता है। नहीं तो अंत में केवल मेकअप जैसा हथियार ही बचता है जो आप को घर वालों की डांट से बचा सकता है।