woman in raincoat enjoying rain
monsoon care

Summary: मानसून में केयर किस-किस की करनी चाहिए? चेहरे से लेकर फोन तक सब कुछ रखे ध्यान

मानसून में स्किन और बालों से आगे बढ़कर घर, गैजेट्स, पेट्स और मानसिक स्वास्थ्य तक की केयर ज़रूरी है। जानिए 10 ज़रूरी सावधानियां जो इस मौसम को बना सकती हैं हेल्दी और खुशहाल।

Monsoon Care Tips: मानसून का मौसम जहां एक ओर ठंडक, सुकून और गरमागरम चाय की चुस्कियां लाता है, वहीं दूसरी ओर यह कई तरह की केयर और सावधानियों की भी मांग करता है। अक्सर हम स्किन और बालों की देखभाल में उलझे रहते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि मानसून में शरीर से लेकर घर, कपड़ों से लेकर गैजेट्स और यहां तक कि मूड और पालतू जानवरों तक की देखभाल उतनी ही जरूरी है। आइए जानते हैं मानसून में किस-किस की केयर करना न भूलें, ताकि यह खूबसूरत मौसम आपकी सेहत और सुकून से भरा रहे।

woman combing her hair to take care in monsoon
Skin and Hair Care in monsoon

बारिश में नमी और गंदगी के कारण त्वचा जल्दी ऑयली या संक्रमित हो सकती है। इस मौसम में हल्के फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरा साफ करें। टोनर लगाएं और ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। अगर आप बाहर जा रही हैं, तो SPF जरूर लगाएं बादलों के बीच भी UV किरणें एक्टिव रहती हैं।

बारिश के पानी में मौजूद केमिकल और ह्यूमिडिटी बालों को बेजान बना देती है। हफ्ते में 1-2 बार माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से बाल धोएं। हेयर सीरम या एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें। भीगे बालों में कंघी न करें और गीले बालों को खुला न छोड़ें।

foot care
foot care

बरसात में सबसे ज्यादा गंदगी पैरों में लगती है। गीले जूतों से फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। घर लौटते ही पैरों को अच्छे से धोएं, सुखाएं और एंटीफंगल पाउडर या क्रीम लगाएं। खुली सैंडल या वॉशेबल फुटवियर पहनें।

मानसून में खाना जल्दी खराब होता है और स्ट्रीट फूड से फूड पॉइज़निंग हो सकती है। इस मौसम में उबला या हल्का ताज़ा बना हुआ खाना खाएं। अदरक, हींग और अजवाइन का इस्तेमाल पाचन में मदद करता है।

लगातार बादल, कम धूप और घर में रहना कभी-कभी मूड को नेगेटिव बना सकता है। ऐसे में थोड़ी रौशनी, मनपसंद किताब, हल्की वॉक या म्यूज़िक सुनना आपकी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाए रखता है।

laptop in monsoon
laptop

फोन, लैपटॉप और चार्जर को नमी से दूर रखना जरूरी है। सील पाउच या प्लास्टिक बॉक्स में रखें। बिजली की कटौती के समय सर्ज प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें।

नमी से कपड़ों में फफूंदी लग सकती है। अलमारी को हवा लगाएं, नेफ्थलीन बॉल्स या कार्बन पाउच रखें। घर में वेंटिलेशन बनाए रखें और सफाई में एंटीबैक्टीरियल क्लीनर का उपयोग करें।

Woman with her pet in garden
dog care

पालतू जानवरों को गीला होने से बचाएं और खेलने के बाद साफ करें। बच्चों को बारिश के पानी से दूर रखें, हल्का और गर्म खाना दें। उनके कपड़े भी साफ और सूखे हों ये ज़रूरी है।

vehicle care
vehicle care

मानसून में रेज़र, हेयरब्रश, मेकअप ब्रश, कॉटन नैपकिन्स जैसी चीज़ें जल्दी गीली और संक्रमित हो सकती हैं। इन्हें रोज़ाना धूप या एयर ड्रायर से सुखाएं। ब्रश और मेकअप टूल्स को हफ्ते में एक बार सैनिटाइज़ करें। वेट वाइप्स या टिशू हमेशा रखें ताकि चीज़ें जल्दी साफ की जा सकें। कई बार इन्हीं छोटी चीज़ों से स्किन पर इन्फेक्शन या फंगल रैशेज़ फैलते हैं।

बारिश में आपकी बाइक, स्कूटी या कार भी स्पेशल केयर मांगती है। रोज इस्तेमाल के बाद उसे सूखे कपड़े से पोंछें। सीट पर प्लास्टिक कवर लगाएं और टायर प्रेशर रेगुलर चेक करें। ब्रेक्स और हेडलाइट्स की जांच करें क्योंकि बारिश में फिसलन ज़्यादा होती है। भीगे वाहन की ग्रिप और ब्रेकिंग कैपेसिटी कमजोर हो जाती है, जिससे एक्सीडेंट का रिस्क बढ़ता है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...