Havan Ash Remedies
Havan Ash Remedies

Overview: ज्योतिष में क्यों खास मानी जाती है हवन की राख?

हवन की बची हुई राख अत्यंत पवित्र मानी जाती है और इसके सही उपयोग से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। मुख्य द्वार, तिजोरी, घर के चारों ओर छिड़काव या पेड़ों के पास रखने जैसे उपाय जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली ला सकते हैं।

Havan Ash Remedies: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और उससे जुड़ी हर वस्तु को अत्यंत पवित्र माना गया है। केवल पूजा की सामग्री ही नहीं, बल्कि पूजा के बाद शेष बची चीजों का भी विशेष महत्व होता है। हवन ऐसा ही एक पवित्र कर्म है, जिसमें अग्नि के माध्यम से देवताओं का आह्वान किया जाता है। हवन के बाद बची हुई राख (भस्म) को अक्सर लोग साधारण समझकर फेंक देते हैं, जबकि धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार यह राख बेहद शुभ और प्रभावशाली मानी जाती है।

हवन में प्रयुक्त समिधा, घी और जड़ी-बूटियां अग्नि में आहुति के रूप में डाली जाती हैं, जिससे वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यही ऊर्जा हवन की राख में भी समाहित रहती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि हवन की राख का सही उपयोग कैसे किया जाए, ताकि इसका पूर्ण लाभ मिल सके।

ज्योतिष में क्यों खास मानी जाती है हवन की राख?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हवन की राख सीधे अग्नि देव के संपर्क में आती है, इसलिए इसमें नकारात्मक शक्तियों को नष्ट करने और शुभ ऊर्जा को आकर्षित करने की क्षमता होती है। यह घर, परिवार और व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। इसी कारण इसे कभी भी लापरवाही से इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए।

मुख्य द्वार पर करें राख का प्रयोग

Havan Ash Remedies
Use ashes at the main entrance

घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए हवन की राख का उपयोग मुख्य द्वार पर किया जा सकता है। हवन समाप्त होने के बाद थोड़ी सी राख को मुख्य द्वार पर छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रुक जाता है।

आप चाहें तो इस राख को पीले कपड़े की छोटी पोटली में बांधकर मुख्य दरवाजे पर लटका सकते हैं। मान्यता है कि इससे बुरी नजर, नकारात्मक शक्तियां और बाधाएं घर से दूर रहती हैं तथा परिवार में खुशहाली बनी रहती है।

आर्थिक परेशानियों के लिए विशेष उपाय

यदि घर में लंबे समय से धन संबंधी समस्याएं बनी हुई हैं, तो हवन की राख एक प्रभावी उपाय मानी जाती है। हवन के बाद बची हुई राख को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें।

ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है, फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रहता है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। यह उपाय धन के प्रवाह को स्थिर करने में सहायक माना जाता है।

बगीचे और पेड़ों के पास रखें राख

हवन की राख को घर के गार्डन या खुले स्थान में भी प्रयोग किया जा सकता है। ध्यान रखें कि इसे ऐसी जगह डालें, जहां बार-बार पैर न पड़ते हों। विशेष रूप से यदि इसे पीपल या नीम के पेड़ के पास रखा जाए, तो इसके शुभ परिणाम मिलते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह उपाय घर के वातावरण को शुद्ध करता है और आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है।

घर में कलह और तनाव दूर करने का उपाय

यदि घर में बिना किसी कारण के तनाव, झगड़े या अशांति बनी रहती है, तो हवन की राख से एक सरल उपाय किया जा सकता है। एक चुटकी राख को साफ पानी में मिलाकर घर के चारों ओर छिड़काव करें। इस उपाय से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है, मानसिक तनाव कम होता है और पारिवारिक संबंधों में मधुरता आती है। यह घर में शांति और संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।

श्रद्धा से करें भस्म का प्रयोग

शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि हवन की राख को श्रद्धा के साथ माथे या गले पर लगाने से शारीरिक और मानसिक रोगों में राहत मिल सकती है। इसे कभी भी कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए। यदि इसका उपयोग संभव न हो, तो इसे किसी पवित्र नदी या मंदिर परिसर में सम्मानपूर्वक प्रवाहित करें।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...