बाल झड़ने से बचाने के लिए बालों को चाय के पानी से कैसे धोएं?: Hair Fall Solution
Hair Fall Solution

Hair Fall Solution: अगर आपके बाल भी लगातार झड़ रहे हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते है। आपका लाइफस्टाइल कुछ शारीरिक स्थिति इसके पीछे का कारण हो सकते हैं। अगर मौसमी बदलाव के कारण आप के बाल झड़ रहे हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खों का प्रयोग करके आप बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। चाय के पानी से भी आपके बालों को बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं। चाय के पानी से बाल धोने पर न केवल आपके बाल झड़ने से रुकते हैं बल्कि आपके बाल लंबे और हेल्दी भी बनते हैं। आइए जानते हैं चाय के पानी से बाल धोने के लाभ।

Also read: घने-काले बालों के साथ चाहिए मजबूती तो मेहंदी में मिलाएं ये चीजें, तुरंत दिखेगा असर: Henna Benefits for Hair

चाय में मौजूद पौष्टिक गुण

चाय में पॉली फेनोल और कैटेचिन जैसे तत्व होते हैं जो अपने ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इन्फ्लेमेशन कम करने के लाभों के लिए जाने जाते हैं। इनसे बाल झड़ना कम हो सकते हैं।

हेयर फॉलिकल स्टिमुलेट होना

कैफ़ीन चाय में मौजूद होता है और इससे बाल बढ़ने में मदद मिलती है। इससे आपके हेयर फॉलिकल भी स्टिमुलेट होते हैं।

हेयर स्ट्रैंड मज़बूत होना

चाय के पानी से बाल धोने से आपके बालों के स्ट्रैंड काफी मज़बूत होते हैं। इससे उनके टूटने का कम रिस्क रहता है। चाय में मौजूद टैनिन बालों की कोटिंग करने में मदद करता है जो बालों को मजबूत करता है।

हेयर केयर रूटीन में चाय के पानी को कैसे शामिल करें?

आपको सबसे पहले पानी में चाय पत्ती डाल कर उसे अच्छे से ब्रू कर लेना है। आप अपनी पसंद की किसी भी चाय पत्ती का प्रयोग कर सकती हैं। इसके बाद जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इससे अपने बालों को अच्छे से धो लें। इसके कुछ मिनट बाद आप ठंडे और नॉर्मल पानी से अपने बालों को अच्छे से धो सकती हैं। आप इससे अपने बालों की कुछ समय मसाज जरूर करें।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...