Yami Gautam Beauty Secrets: बॉलीवुड की जाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम अपनी दमदार एक्टिंग, स्टाइल, लुक्स के साथ ही अपने नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। उनके फेस पर एक अलग तरह का ग्लो नजर आता है। भले ही वह मेकअप में हो या फिर बिना मेकअप के उनका चेहरा हमेशा दमकता है। उनकी खूबसूरती पर लड़के ही नहीं लड़कियां भी मरती हैंं। उनकी इस ग्लोइंग स्किन का आखिर राज क्या है इसका खुलासा खुद यामी गौतम ने किया है। अभिनेत्री केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स की जगह घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करती हैं ।
उनका मानना है कि बाजार में मिलने वाले यह ब्यूटी प्रोडक्ट्स बालों और स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में वह अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए दादी नानी मां के नुस्खे को आजमाती हैं। यामी का कहना है कि इन चीजों का इस्तेमाल वह सालों से करती आ रही हैं जिससे उनकी त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव देखने को भी मिला है।
Also read: केजीएफ स्टार राधिका पंडित ने बताया अपनी खूबसूरत और चमकती त्वचा का राज: Celebrity Beauty Tips
सुंदर पलकों के लिए घरेलू नुस्खा

पलके सुंदर हो तो बिना मेकअप के भी चेहरा खूबसूरत नजर आता है ऐसे में यामी अपनी घनी और लंबी पलकों के लिए एक खास नुस्खा आजमाती हैं। दरअसल, वह विटामिन ई ऑयल, कैस्टर ऑयल और एलोवेरा जेन को मिलाकर एक पेस्ट बनाती हैं और इसे अपनी पलकों पर रोजाना लगाती हैं।
बालों के लिए करती हैं सिरके का इस्तेमाल
यामी गौतम बताती है कि वह अपने बालों को कंडीशन देने के लिए मार्केट से लाए गए कंडीशनर का नहीं, बल्कि घरेलू चीजों का उपयोग करती हैं। उनके अनुसार वह अपने बालों के लिए सिरके का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनके हेयर को डीप कंडीशनिंग के साथ ही चमक भी मिलती है और यह केमिकल रहित होता है। तो इसके कोई नुकसान भी नहीं होते हैं। आप इसको कंशनर के अलावा हेयर जेल और हेयर स्प्रे के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हर तरह बालों के लिए सुरक्षित होते हैं।
हल्दी, शहद और चीनी का स्क्रब

यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में कुछ टिप्स शेयर किए, जिसमें उन्होंने बताया कि वह रोजाना हल्दी का स्क्रब या फेस पैक इस्तेमाल करती हैं। यह चुटकी भर हल्दी उनके चेहरे के दमक को बरकरार रखती है। हल्दी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और यह दाग- धब्बों को दूर करने में मदद करती है। जो लोग मुंहासे से परेशान रहते हैं उनके लिए भी यह काफी कारगर है और त्वचा को जवां बनाती है।
यामी गौतम अपनी त्वचा की डेड स्किन को हटाने के लिए हल्दी, शहद और चीनी का स्क्रब इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए वह एक बाउल में आधा चम्मच चीनी, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच हल्दी को अच्छे से मिलाकर एक स्क्रब तैयार करती हैं। इसके बाद इसको हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मसाज करते हुए अप्लाई करती हैं। यह स्क्रब फेशियल जैसा निखार दे सकता है। यह आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स को टाइट बना सकता हैं और आपकी त्वचा के रंगत में भी निखार लाने में मदद कर सकता है।
गुलाबी होठों के लिए बेस्ट लिप बाम है ‘घी”
यामी गौतम कहती हैं कि घी का इस्तेमाल केवल खाने के लिए ही नहीं बल्कि होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लिप बाम के तौर पर घी का उपयोग सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है। उनके अनुसार नेचुरली पिंक, सॉफ्ट और अच्छे लिप्स पाने के लिए वह रोजाना घी को अपने होठों पर अप्लाई करती हैं।
