yami Gautam: आज के समय में हर व्यक्ति ट्रेंड के साथ चलना पसंद करता है। जो फैशन में चल रहा है वही चीज है लोग पहनते हैं और उसी तरह से सभी का रहन सहन होता है। कुछ आउटफिट दिखने में तो बड़े साधारण लगते हैं लेकिन उन्हें कैरी करना कई बार आसान नहीं होता है। वेस्टर्न आउटफिट इन्हीं में से एक हैं जिन्हें कैरी करना थोड़ा मुश्किल का काम है। यामी गौतम इस मामले में परफेक्ट है और उन्हें स्टार आइकन भी कहा जाता है। वेस्टर्न आउटफिट को वह बड़ी बेबाकी के साथ कैरी करती हैं और उनका लुक जबरदस्त होता है। आज हम आपको उनके कुछ ऐसे लुक्स बता रहे हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर बोल लुक पा सकती हैं। खास बात तो यह है कि इन ड्रेसेस को आप पार्टी से लेकर ऑफिस तक सब जगह पहन सकती हैं।
शॉर्ट ड्रेस

अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो यामी गौतम का लुक एकदम परफेक्ट है। इस तरह की ड्रेस आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी। एक्ट्रेस की तरह वेवी कर्ली हेयर आपके लुक को बोल्ड बनाने में मदद करेंगे। इस तरह की ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप करना ज्यादा अच्छा है।
फॉर्मल ड्रेस

यामी गौतम का यह फॉर्मल लुक काफी शानदार है। इस ड्रेस की तरह मिलती-जुलती ड्रेस बाजार में आसानी से कम रेंज में मिल जाएगी। यामी ने इसके साथ सैंडल्स पहनी है आप चाहे तो ब्लैक रंग के बूट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। गोल्डन रंग के हूप्स डिजाइन इयररिंग भी इस आउटफिट के साथ बहुत प्यारे लगेंगे।
को ऑर्ड सेट

को ऑर्ड सेट की कई तरह की वैरायटी बाजार में आसानी से उपलब्ध है। ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं और 1000 से 1500 रेंज में अच्छे डिजाइन में मिलते हैं। यामी ने खुले कर्ली वेब बाल रखे हैं अगर आप चाहे तो इसके साथ मेसी पोनीटेल भी बना सकती हैं।
जींस टॉप

येलो और व्हाइट रंग के टॉप के साथ बॉयफ्रेंड जींस पहने यामी बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ऑफिस में इस तरह का लुक कैरी किया जा सकता है क्योंकि यह आपको काफी स्मार्ट दिखाएगा। वेवी हेयर इस आउटफिट के साथ लुक को कॉम्प्लीमेंट करेंगे।
वन साइड शोल्डर ड्रेस

सफेद रंग की वन साइड शोल्डर ड्रेस में यामी गौतम बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसमें उनका लुक बहुत ही बोल्ड लग रहा है। पार्टी लुक के लिए ये आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट है।
रेड आउटफिट

छोटा सा गेट टुगेदर हो या फिर कोई बर्थडे पार्टी यामी के इस रेड ड्रेस लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है। डीप नेक लाइन की यह मिनी ड्रेस इन दिनों काफी चलन में है और कहीं लड़कियां इसे पार्टी में पहनी हुई नजर आती हैं।
व्हाइट विथ ब्लैक लेदर

ऑफिस की किसी नॉर्मल पार्टी या फिर आउटिंग के लिए ब्लैक लेदर हाई वेस्ट ट्राउजर को इस तरह व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया जा सकता है। सिंपल होने के बावजूद भी यह लुक बहुत स्टाइलिश नजर आता है। फॉर्मल पार्टी या इवेंट के लिए आउटफिट शानदार है।
व्हाइट फॉर्मल

आपको कहीं घूमने फिरने जाना है या किसी आउटिंग का प्लान है और नहीं समझ आ रहा है कि क्या पहनना है तो आप इस तरह से व्हाइट फॉर्मल का चुनाव कर सकती हैं। ये लुक सिंपल होने के साथ एलिगेंट भी लगता है।