Yami Gautam Hairstyles : महिलाएं अपने आउटफिट के साथ-साथ हेयर स्टाइल को लेकर भी काफी असमंजस में रहती हैं। खास तौर पर ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ हेयर स्टाइल का चुनाव सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन क्रिएट करता है। लंबे बालों की देखभाल करना आसान काम नहीं है इसलिए की लड़कियां छोटे बाल ही रखना पसंद करती हैं। लैसे भी शॉर्ट हेयर लुक इन दिनों काफी ट्रेंड में है।
लेकिन ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ छोटे बाल बड़े ही अटपटे लगते हैं। ऐसे में आप साड़ी , सूट या लहंगे के साथ यामी गौतम की कुछ ऐसी हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं, जो आपके ओवरऑल लुक को काफी स्टार्टिंग बना देंगे। जी हां, छोटे बालों के साथ भी आपका ट्रेडिशनल लुक बेहद खास नजर आएगा।
Also read: साड़ी पर इन सेलिब्रिटी की तरह बनाएं हेयर स्टाइल: Hairstyles With Saree
सॉफ्ट वेव लुक

छोटे बालों को यामी ने साइड पार्टीशन किया है और सॉफ्ट वेव लुक क्रिएट किया है। ये हेयर स्टाइल इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न अटायर के साथ भी काफी आकर्षक लुक देगी। इसके लिए आप अपने बालों को साइड में हल्का कर्ली लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।
स्ट्रेट हेयर लुक
अगर आप साड़ी के साथ बालों को सिंपल ही रखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। यामी गौतम अक्सर कैजुअल और स्ट्रेट हेयर लुक में स्पॉट की जाती हैं, जो ऑफिस पार्टी या आउटिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। अगर आप छोटे बालों के साथ गर्लिश हेयरस्टाइल लुक पाना चाहती है तो आधे बालों में फ्रेंच चोटी भी बना सकती है। ये आपको और स्टाइलिश दिखा सकता है।
विंटेज हेयर लुक

किसी पार्टी या वेडिंग के लिए यामी गौतम के इस विंटेज हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। इस हेयर लुक के साथ लाइट साड़ी और न्यूड मेकअप लुक बेहतर लगता है। इसके लिए पहले आप अपने बालों को कर्ल कर ले। इसके बाद बालों को फ्रंट से भी अंदर की तरफ कर्ल करें। ऐसा करने से आपके बालों को एक डिफरेंट लुक मिल सकेगा।
लो बन हेयरस्टाइल
यह बड़ा ही वर्सेटाइल हेयरस्टाइल है। इसे आप केजुअल से लेकर पार्टी में भी बना सकती हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने लो बन हेयरस्टाइल कैरी किया है। इसके साथ नेचुरल कलर की लिपस्टिक को चुना है। वहीं ग्लासी मेकअप करते हुए आंखों को हाईलाइट किया है। आप भी उनके इस लुक को फॉलो करके सबसे सुंदर नजर आ सकती हैं।
स्टिकी हेयर स्टाइल
उन्होंने साड़ी के साथ स्टिकी हेयर स्टाइल चुना है, जो उनके पूरे लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है। इसके साथ उन्होंने बोल्ड मेकअप और रेड लिपस्टिक अप्लाई किया है। इस तरह की हेयरस्टाइल के साथ हेयर होल्डिंग स्प्रे का उपयोग करना ना भूलें। नहीं तो आपके बाल जल्दी अपने असली रूप में नजर आने लगेंगे।
ओपन हेयर

अगर आप अपने बालों को ओपन रखना चाहती हैं तो इनके साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए। यामी गौतम की तरह लहराते बालों के साथ बेहद खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो आप भी साड़ी के साथ मिड साइड ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं, जो आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश बनाएगा। लेकिन बालों में हल्का कर्ल जरूर डालें।
मेसी बन
यामी गौतम की तरह आप भी मेसी बन ट्राई कर सकती हैं। मॉडर्न और ट्रेंडी साड़ी लुक के लिए यह सबसे अच्छा हेयर स्टाइल है, जो आपका कॉन्फिडेंस को भी जगाएगा। यामी का मेसी बन हेयर लुक केवल नेचुरल ही नहीं बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लगता है। सबसे खास बात है कि आपको इस लुक के लिए कोई एक्सेसरीज की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो कुछ बालों बाहर रखकर हल्का सा कर्ल भी कर सकती हैं।
