Hairstyles With Saree: आपकी ड्रेस का लुक तभी निखरकर सामने आता है, जब आपका हेयर स्टाइल ठीक हो। बॉलीवुड एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल के साथ सामने आती हैं। कोई भी फैशन या मेकअप का नया ट्रेंड बॉलीवुड हसीनाओं से ही शुरू होता है। यदि आप साड़ी पहन रही हैं तो जरूरी है कि आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयर डू पर ध्यान दें। इनका हेयर स्टाइल इनके पूरे लुक को चेंज ही कर देता है। यहां हम आपको ऐसे हेयर स्टाइल बता रहे है, जो आप साड़ी के बना सकती हैं। ये हेयर स्टाइल न सिर्फ आपको डिफरेंट लुक देंगे बल्कि बहुत ही कम्फर्टेबल भी होंगे। चलिए जानते हैं उन हेयर स्टाइल के बारे में-
ट्रेडिशनल साड़ी पर हेयरस्टाइल

आपने दीपिका पादुकोण को देखा होगा कि वह साड़ी बेहद स्टाइलिश हेयर बन बनाती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल में कुछ एक्सेसरीज या फिर फूल का इस्तेमाल करके उसको और भी खुबसूरत बना देती है। और आगे के बालों मे हमेशा उनके वॉल्यूम बना रहता है। साथ ही इसमें एक पफ जरूर होता है, जो साड़ी पर काफी जंचता है।
साड़ी के साथ मैसी बन
यदि आपको हर बार से कुछ अलग हट कर दिखना है। तो आप दीपिका पादुकोण की तरह मैसी बन बनाएं उन्होंने जूड़े को नीचे की तरफ बड़ी खुबसूरती से बना रखा है। और ये मैसी बन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ तो काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। तो आप हेयरस्टाइल को बनाएं साथ ही इसमें हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें। जैसे क्लीप्स और फलावर।
शॉर्ट हेयरस्टाइल
छोटे बालों में ये हेयरस्टाइल जो दिखने में साधारण लेकिन महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। साड़ी के साथ यदि आप इस हेयर स्टाइल को कैरी करती हैं तो ये बेहद आकर्षित नजर आता है। इसको बनाने में समय भी नहीं लगता है। इसमें आपको आगे के बालों को मध्यम से दो भागों में बांटना है। और दोनों साइड पिन कर देना है। फिर जो पीछे के बाल हैं कर्ल कर सकते हैं। इससे बालों में वॉल्यूम आ जाएगा।
साड़ी के साथ लम्बे बालों का हेयरस्टाइल
आप दिशा पाटनी के लंबे बालों वाले इस हेयरस्टाइल को भी फोलो कर सकती है। क्योंकि वे फिटनेस, फैशन और महिलाओं से सम्बन्धित सभी चीजों को भलीभांति जानती है। एक्ट्रेस ने पिंक शिमर साड़ी को सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज़ के साथ पहना है। ज्वेलरी के नाम पर एक्ट्रेस ने कानों में हूब्स और दोनों हाथों में सिंपल रिंग पहनी हुई है। यदि आपके बाल भी लम्बे है तो आप भी इसी तरह सिल्क साड़ी पर अपने बालों को ये लुक दें।
साड़ी के साथ पोनीटल
आलिया भट्ट की तरह आप भी साड़ी के उपर पोनीटल बना सकती है। वह इस सिंपल से हेयर स्टाइल में भी गार्जियस नजर आ रही हैं। यदि आप अपने आपको सिंपल लुक देना चाहती है। तो इसी तरह चोटी बनाएं जिसमें बालों को आगे से सेंटर पार्टीशन किया हुआ है। इस हेयर स्टाइल में आप आलिया की तरह मांग टीका भी लगा सकती हैं।
कर्लस
यदि आप ट्रेडिशनल हेयर लुक से ऊब चुकी है। तो आप अपने बालों को कर्ल लुक दें। कर्लस भी बहुत तरह के चल रहे है। जैसे थोड़े ढीले और टाइट कर्लस और ब्लो ड्रायर से किए गए कर्लस। जान्हवी कपूर इसी तरह कर्लस करवाकर बेहद प्यारी और सुंदर नजर आ रही है। ये फंकी हेयर स्टाइल को आप किसी की शादी या फिर नाईट पार्टी में करवा सकती है।
मैसी पोनीटल
बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा की अपनीे एक अलग ही पहचान है। बैंड बाजा बारात और रब ने बना दी जोड़ी में उन्होंने देसी फैशन को कैरी करा है। इस फोटो में अनुष्का शर्मा बेहद सुंदर सी नेट की साड़ी में नजर आ रही है साथ उन्होंने इसमें गोल्ड ज्वलेरी पहन रखी है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने वेवी पोनीटल बना रखी है जिससे वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है।
साड़ी के साथ फ्रेंच टेल
यदि आपके बालों में हमेशा कर्ल रहता है। तो उसके लिए आपके पास एक हेयर स्टाइल है और वह फ्रेंच चोटी। फ्रेंच चोटी ऐसे बालों में बेहद स्टाइलिश नजर आती है। साथ ही ये आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन लुक देती है। अगर आपके बाल कर्ल हैं तो आप रुपाली गांगुली की तरह साइड फ्रेंच चोटी बना सकती हैं।
ढीले बालों में स्टाइल
यदि आप कियारा अडवाणी से कुछ स्टाइल को कैरी करना चाहती है तो इंडियन लुक में ये बेहद खूबसूरत नजर आती है। जयपूर में इशा अम्बानी की शादी के प्रोग्राम में उन्हे मनीष मल्होत्रा द्वारा बनाई गई ग्रीन साड़ी में देखा गया। जाहनवी पर इंडियन लुक बेहद आकर्षित लगता है। इसमें उन्होने बालों में आगे से बीच की मांग निकालते हुए पीछे ढीली सी पोनीटल बना रखी थी। साथ ही ब्लाउज डी नेक में पहन रखा था और गले में चंकी नेकलेस जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था। इसी तरह आप भी अपने बालों को स्टाइल दे सकती है।
साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल
यदि आप बॉलीवुड में फैशन और ब्यूटी के बारे में जाना चाहते है। उनके बारे में तापसी पन्नू एक अच्छा उदाहरण है। वे वेस्टर्न कपड़ों से लेकर ट्रेडिशनल में खूब जंचती है। वाइट कलर में वियर करी हुई साड़ी में वे बेहद खुबसूरत लग रही है। साथ ही उन्होंने बालों को साइड पार्टीशन के साथ खुला रखा है जिससे वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
ब्लॉन्ड हेयर स्टाइल
ये हेयरस्टाइल 2000 में काफी पॉपुलर हुआ था। इसमें हीरोइन बालों को गोल्डन कलर करवाती थी। इस लुक को सनकिस्ड लुक कहा जाता था। साथ ही इसमें हल्के से कर्ल्स या फिर जूड़ा बेहद सुंदर लगते है। और यदि आप इसमें चोटी बनवाती है। तब भी आकर्षित नजर आएंगी।
टॉप नोट
साड़ी को यदि आपको मॉर्डन लुक देना है तो बालों को टॉप नोट लुक दें। इसमें आप बेहद डिफरेंट और मॉर्डन नजर आएंगी। ये हेयर स्टाइल वैसे भी जल्दी बन जाता है। साथ ही जब आप साड़ी पहनती है और उसके साथ कॉलर वाला ब्लाउज तो उस पर इस तरह का हेयर स्टाइल बेहद डिफरेंट लुक देता है। तो आप साड़ी और साथ ही कॉलर वाले ब्लाउज के साथ इस तरह हेयर स्टाइल बनाएं।