grehlakshmi

इन 4 गोल्डन रूल्स के साथ करें छोटे बालों की केयर

अगर आप भी यह सोचती हैं कि छोटे बालों को केयर करने की आवश्यकता नहीं होती है तो हम आपको बटन चाहेंगे की आप गलत हो सकती हैं ।

Short Hair Care: अक्सर लोगों को लगता है कि छोटे बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इसी वजह से जो अपने लंबे बालों की सही ढंग से देखभाल नहीं कर पाती हैं, वे कीमती समय की बचत करने और यह देखभाल की झंझट से बचने के लिए अपने बालों को ट्रिम यानी कट करवा लेती हैं। लेकिन अगर आप भी यह सोचती हैं कि छोटे बालों को केयर करने की जरूरत नहीं होती है, तो आप यह बात मन से निकाल दें क्योंकि लंबे बालों की तरह ही छोटे बालों की भी अच्छी देखभाल ज़रूरी है।

अब चाहे भले ही उन्हें कंघी से स्टाइल करने में आपको ज्यादा वक्त न लगता हो, परंतु उनकी देखभाल करने के लिए ज्यादा न सही परंतु थोड़ा स वक्त निकालने की आवश्यकता जरूर है ।

और हाँ बात यहीं खत्म नहीं होती, अक्सर हम सभी छोटे बाल होने पर कोई न कोई ऐसी गलतियां भी कर देते हैं, जो कि बालों की सेहत और उनके लुक को खराब या कमजोर बनाते हैं। आइए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बात करेंगे, जो शॉर्ट हेयर वालों के लिए बेहद खास हो सकते हैं ।

उंगलियों की मदद लें

हम सभी लड़कियां के अपने हैंडबैग में हेयरब्रश जरूर देखने को मिलता है, लेकिन अगर आपके बाल छोटे हैं तब ऐसे में कॉम्ब की जगह पर हल्के हाथों से उंगलियों की मदद से अपने वालों को बनाना अच्छा माना जाता है।

grehlakshmi
छोटे बालों की देखभाल के लिए इन 4 गोल्डन रूल्स को करें फॉलो: Short Hair Care 6

इससे आपके बालों को उलझने की सम्भावना न के बराबर होती है, तो ऐसे मे आपको कंघी को उपयोग करना आपके लिए ज़रूरी नहीं होता है।

बस आपको अपने बालों को उंगलियों की मदद से घुमाएं जा सकता है। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपके बाल अच्छे तरीके से स्टाइल हो जाएंगे, बल्कि उनमें एक शानदार वॉल्यूम लुक भी आने लग जाएगा।

हमेशा खुलें ना छोड़ें

छोटे वालों वाली लेडी अपने बालों को खुला रखना अधिक पसंद करती हैं। यह सच भी है कि छोटे बाल खुले हुए ज्यादा सुंदर लगते हैं, लेकिन छोटे वालों को ज्यादा खुला रखना भी सही नहीं होता है। मान लीजिए अगर आप किसी बाइक या स्कूटी, स्कूटर पर कहीं भी बाहर घूमने या मार्केट जा रही हैं, तो ऐसे में बहुत ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं आपके खुले हुए बालों के उलझने के और फिर इसको बनाने मे आपको अधिक परेशानी भी हो सकती है।

grehlakshmi
छोटे बालों की देखभाल के लिए इन 4 गोल्डन रूल्स को करें फॉलो: Short Hair Care 7

बिल्कुल इसी तरह, रात जब भी आप जाएं तो सोने से पहले अपने बालों को अवश्य बाँधें क्योंकि हर वक्त बालों को खुला रखने से हेयर फॉल की अधिक संभावना हो जाती है ।

30 से 40 दिन मे करवाएं ट्रिम

जब भी कभी बात शॉर्ट हेयर की केयर की करी जाए, तो यह एक बहुत ही आवश्यक कदम होता है। आपने बालों को भले ही स्टाइल बनाने के लिए उनको छोटा कराया हो, लेकिन इसके बाद उनकी शेप व स्टाइल को मेंटेन रखने के लिए आपको 30 से 40 दिन मे एक बार अपने बालों को ट्रिम यानी कटवाने का काम जरूर करवाना चाहिए।

grehlakshmi
छोटे बालों की देखभाल के लिए इन 4 गोल्डन रूल्स को करें फॉलो: Short Hair Care 8

अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके शॉर्ट हेयर का लुक और स्टाइल यूं ही बना रहता है। शायद आपको मालूम ना हो, परंतु प्रत्येक माह मे आपके बाल लगभग आधा से 1 इंच तक बढ़ जाते हैं, इसलिए आपको उन्हें ट्रिम करवाकर अपने लुक को आसानी से हमेशा एक ही जैसा कर सकती हैं।

सिल्क कपड़े की तकिया उपयोग करें

grehlakshmi
छोटे बालों की देखभाल के लिए इन 4 गोल्डन रूल्स को करें फॉलो: Short Hair Care 9

बालों की देखभाल सोते समय भी बहुत जरूरी हो जाती है ऐसे मे अगर आप अपने शॉर्ट हेयर की केयर करना चाहती हैं तो आप सिल्क वाले कपड़े की तकिया का उपयोग करें या फिर आप साटन के तकिए का भी उपयोग कर सकती हैं। सिल्क कपड़े के तकिए कम घर्षण करते हैं। और साथ ही, इस तकिये से आपके बालों के खिंचने की समस्या भी बहुत हद तक कम हो जाती है, जिससे आपके बालों का टूटना भी कम होता है। सबसे अच्छी बात यह है साथ ही साथ, इससे आपके बालों मे ड्राईनेस नहीं आती है ।

अगर आपके भी शॉर्ट हेयर हैं तो अब आप भी इन छोटे-छोटे तरीकों को अपना कर अपने छोटे बालों की ठीक तरीके से देखभाल कर सकती हैं।

Leave a comment