बच्चों के बालों की देखभाल करने का सही तरीका: Hair Care For Kids
Hair Care For Kids

अपने बच्चों के बालों के लिए अपनाएं ये उपाय

आज के समय में बच्चों की सेहत के साथ-साथ बालों की देखभाल में भी खास ध्यान देने की जरूरत होती हैI आइये जानते हैं बच्चों के बालों की देखभाल सही तरीके से कैसे की जाएI

Hair Care For Kids: आप अपने बालों का ध्यान रखने के लिए कितना कुछ करती हैंI शैम्पू के बाद कंडीशनर व हेयर सीरम लगाती हैंI बालों के लिए नेचुरल हेयर पैक तैयार करती हैंI कभी बालों में दही तो कभी अंडे लगाती हैं, लेकिन क्या आप अपने बच्चों के बालों की भी देखभाल इसी तरह से करती हैं? यकीनन आप इस तरह से देखभाल तो नहीं करती होंगीI लेकिन आज के समय में बच्चों की सेहत के साथ-साथ बालों की देखभाल में भी खास ध्यान देने की जरूरत होती हैI बचपन से ही बालों की सही देखभाल करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल लंबे, मुलायम, काले और चमकदार बने रहते हैंI

आइये जानते हैं बच्चों के बालों की देखभाल सही तरीके से कैसे की जाए-

कभी भी गीले बालों में तेल ना लगायें

अक्सर माँएं ऐसी गलती करती हैं कि बच्चों के गीले बालों में तेल लगा देती है ताकि जब बालों में कंघी करें तो बाल उलझे नहींI उलझे बालों में कंघी करने पर बच्चे रोने लगते हैं और कंघी करने पर उन्हें दर्द भी होता हैI लेकिन आप ऐसा करके सबसे बड़ी गलती करती हैंI गीले बालों में तेल लगाने से तेल और पानी दोनों साथ मिलते हैं जिसकी वजह से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं, बाल टूटते व झड़ते हैं और बालों में डैंड्रफ की समस्या भी पैदा हो जाती हैI इसलिए गीले बालों में तेल लगाने से बचेंI जब बाल अच्छी तरह से सूख जाएँ, इसके बाद ही बालों में तेल लगायेंI 

साफ-सफाई का खास ध्यान रखें 

Hair Care For Kids
Hair Care For Kids

बालों की साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि महीनों तक बच्चों के बालों में शैम्पू ही ना करेंI बल्कि हर सप्ताह अच्छे से बालों को वॉश करेंI

सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें

Hair Care For Kids
use smooth brush

अधिकांश घरों में ये देखा जाता है कि एक ही कंघी का इस्तेमाल परिवार के सभी सदस्य करते हैंI और आप बच्चों के बाल बनाने के लिए भी उसी कंघी का इस्तेमाल करती हैंI आपको ये बात अच्छे से समझने की जरूरत है कि एक ही कंघी के इस्तेमाल से आप अपने डैंड्रफ दूसरों को भी देती हैंI बच्चों के स्कैल्प काफी नाजुक होते हैं, उनमें इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता हैI इसलिए उसके लिए अलग कंघी/ब्रश का इस्तेमाल करेंI हार्ड कंघी का इस्तेमाल करने के बजाए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करेंI सॉफ्ट ब्रश की सहायता से बच्चों के बालों में कंघी करने से ब्लड फ्लो में सुधार होता हैI जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ में काफी फायदा मिलता हैI  

बच्चों के  लिए बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें

grehlakshmi
बच्चों के बालों की देखभाल करने का सही तरीका: Hair Care For Kids 11

बच्चों के लिए हमेशा बेबी शैम्पू  ही खरीदेंI बेबी शैम्पू माइल्ड होते हैं, जो खासकर बच्चों के लिए ही बनायें जाते हैंI कभी भी बच्चों को वो शैम्पू ना लगायें जिसका इस्तेमाल आप करती हैंI साथ ही बार बार शैंपू करने से भी बचेंI इससे उनके बाल रूखे व बेजान हो सकते हैंI

समय-समय ट्रिमिंग जरूर करवाएं 

Trimming
Trimming

समय-समय पर बालों की ट्रिमिंग करवाना बहुत जरूरी हैI इससे दोमुंहे बाल कम होते हैं और बाल मजबूत बने रहते हैंI बेटी के बालों को हर दो महीने में और बेटे के बालों को हर महीने में ट्रिमिंग जरूर करवाएंI

स्कूल से आने के बाद बालों को खुला छोड़ें 

grehlakshmi
बच्चों के बालों की देखभाल करने का सही तरीका: Hair Care For Kids 12

जब आपकी बेटी स्कूल से आती है तो थोड़ी देर के लिए उसके बालों को खुला छोड़ देंI क्योंकि गर्मियों में बच्चे जब स्कूल से आते हैं तो उनके बालों में काफी पसीना होता है, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए बालों को थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें ताकि पसीना सूख जाएI कोशिश करें कि हर समय बालों को बांध कर भी ना रखेंI हर समय बालों को बांधने से भी बाल कमजोर होते हैंI

बालों की अच्छे से ऑयलिंग करें

Oiling
बच्चों के बालों की देखभाल करने का सही तरीका: Hair Care For Kids 13

ऑयलिंग से बालों को पोषण मिलता हैI बालों की जड़ों से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता हैI  इससे बाल तेजी से लंबे, घने व मजबूत होते हैंI इसलिए आप भी बच्चों की बालों में अच्छे से ऑयलिंग जरूर करेंI इसके लिए आप शैंपू से 1 घंटा पहले बच्चे के सिर की तेल से मसाज करेंI मसाज के लिए आप नारियल, बादाम या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैंI

हेयर एक्‍सेसरीज का इस्तेमाल ध्यानपूर्वक करें

हेयर एक्‍सेसरीज
बच्चों के बालों की देखभाल करने का सही तरीका: Hair Care For Kids 14

बेटी को खूबसूरत बनाने के लिए मांएं खासतौर पर बालों में अलग-अलग हेयर एक्‍सेसरीज लगाती हैंI लेकिन आप हेयर एक्‍सेसरीज का चुनाव ध्यानपूर्वक करेंI आप इस बात का ध्यान रखें कि रबड़ बैंड, क्लिप या हेयर बैंड ज्यादा टाइट ना होI टाइट हेयर एक्‍सेसरीज का इस्तेमाल करने से उनके बाल कमजोर हो सकते हैं और बच्चों को इससे सिरदर्द की समस्या भी हो सकती हैI इसके अलावा, बच्चों के बालों में हैवी क्लिप लगाने से भी बचेंI हमेशा वैसे  हेयर एक्‍सेसरीज ही लगायें जिसमें वे कम्फ़र्टेबल होंI

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचे

Don't use hair dryer
Don’t use hair dryer

बच्चों के बालों को सूखाने के लिए कभी भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करेंI बच्चे के गीले बालों को नेचुरली सूखने देंI गर्मियों में बालों को ड्रायर से सूखाने पर वे रूखे व बेजान हो सकते हैंI

बच्चों के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करें

Products for kids
Products for kids

बच्चों के बालों के लिए आप केमिकल वाली चीजों का इस्‍तेमाल ना करेंI ध्‍यान रखें कि उच्च पीएच स्तर वाले शैंपू उनके बालों के टूटने और उनके ख़राब होने का कारण बनते हैंI वैसे शैंपू का चुनाव करें जिसका पीएच 4.5 से 5.5 के बीच होI जहां तक हो सके बच्‍चों के लिए हर्बल प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें, इससे उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होता हैI

साथ ही इन बातों का भी खासतौर पर ध्यान रखें-

  • बाल धोने के बाद कभी भी बालों को तौलिए से रगड़ कर ना सुखाएं, ऐसा करने से बाल कमजोर होते हैंI
  • गीले बालों में कंघी के इस्तेमाल से बचें. जब बाल सूख जाएँ तब कंघी का इस्तेमाल करेंI
  • कोशिश करें कि बच्चे जब भी धूप में जाएँ तो उनका सिर ढका हो क्योंकि धूप की वजह से बालों की नमी और चमक छीन जाती है और बाल रूखे, बेजान और खराब होने लगते हैंI साथ ही बालों का रंग भी खराब होता हैI