अपने बच्चों के बालों के लिए अपनाएं ये उपाय
आज के समय में बच्चों की सेहत के साथ-साथ बालों की देखभाल में भी खास ध्यान देने की जरूरत होती हैI आइये जानते हैं बच्चों के बालों की देखभाल सही तरीके से कैसे की जाएI
Hair Care For Kids: आप अपने बालों का ध्यान रखने के लिए कितना कुछ करती हैंI शैम्पू के बाद कंडीशनर व हेयर सीरम लगाती हैंI बालों के लिए नेचुरल हेयर पैक तैयार करती हैंI कभी बालों में दही तो कभी अंडे लगाती हैं, लेकिन क्या आप अपने बच्चों के बालों की भी देखभाल इसी तरह से करती हैं? यकीनन आप इस तरह से देखभाल तो नहीं करती होंगीI लेकिन आज के समय में बच्चों की सेहत के साथ-साथ बालों की देखभाल में भी खास ध्यान देने की जरूरत होती हैI बचपन से ही बालों की सही देखभाल करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल लंबे, मुलायम, काले और चमकदार बने रहते हैंI
आइये जानते हैं बच्चों के बालों की देखभाल सही तरीके से कैसे की जाए-
कभी भी गीले बालों में तेल ना लगायें
अक्सर माँएं ऐसी गलती करती हैं कि बच्चों के गीले बालों में तेल लगा देती है ताकि जब बालों में कंघी करें तो बाल उलझे नहींI उलझे बालों में कंघी करने पर बच्चे रोने लगते हैं और कंघी करने पर उन्हें दर्द भी होता हैI लेकिन आप ऐसा करके सबसे बड़ी गलती करती हैंI गीले बालों में तेल लगाने से तेल और पानी दोनों साथ मिलते हैं जिसकी वजह से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं, बाल टूटते व झड़ते हैं और बालों में डैंड्रफ की समस्या भी पैदा हो जाती हैI इसलिए गीले बालों में तेल लगाने से बचेंI जब बाल अच्छी तरह से सूख जाएँ, इसके बाद ही बालों में तेल लगायेंI
साफ-सफाई का खास ध्यान रखें

बालों की साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि महीनों तक बच्चों के बालों में शैम्पू ही ना करेंI बल्कि हर सप्ताह अच्छे से बालों को वॉश करेंI
सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें

अधिकांश घरों में ये देखा जाता है कि एक ही कंघी का इस्तेमाल परिवार के सभी सदस्य करते हैंI और आप बच्चों के बाल बनाने के लिए भी उसी कंघी का इस्तेमाल करती हैंI आपको ये बात अच्छे से समझने की जरूरत है कि एक ही कंघी के इस्तेमाल से आप अपने डैंड्रफ दूसरों को भी देती हैंI बच्चों के स्कैल्प काफी नाजुक होते हैं, उनमें इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता हैI इसलिए उसके लिए अलग कंघी/ब्रश का इस्तेमाल करेंI हार्ड कंघी का इस्तेमाल करने के बजाए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करेंI सॉफ्ट ब्रश की सहायता से बच्चों के बालों में कंघी करने से ब्लड फ्लो में सुधार होता हैI जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ में काफी फायदा मिलता हैI
बच्चों के लिए बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें

बच्चों के लिए हमेशा बेबी शैम्पू ही खरीदेंI बेबी शैम्पू माइल्ड होते हैं, जो खासकर बच्चों के लिए ही बनायें जाते हैंI कभी भी बच्चों को वो शैम्पू ना लगायें जिसका इस्तेमाल आप करती हैंI साथ ही बार बार शैंपू करने से भी बचेंI इससे उनके बाल रूखे व बेजान हो सकते हैंI
समय-समय ट्रिमिंग जरूर करवाएं

समय-समय पर बालों की ट्रिमिंग करवाना बहुत जरूरी हैI इससे दोमुंहे बाल कम होते हैं और बाल मजबूत बने रहते हैंI बेटी के बालों को हर दो महीने में और बेटे के बालों को हर महीने में ट्रिमिंग जरूर करवाएंI
स्कूल से आने के बाद बालों को खुला छोड़ें

जब आपकी बेटी स्कूल से आती है तो थोड़ी देर के लिए उसके बालों को खुला छोड़ देंI क्योंकि गर्मियों में बच्चे जब स्कूल से आते हैं तो उनके बालों में काफी पसीना होता है, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए बालों को थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें ताकि पसीना सूख जाएI कोशिश करें कि हर समय बालों को बांध कर भी ना रखेंI हर समय बालों को बांधने से भी बाल कमजोर होते हैंI
बालों की अच्छे से ऑयलिंग करें

ऑयलिंग से बालों को पोषण मिलता हैI बालों की जड़ों से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता हैI इससे बाल तेजी से लंबे, घने व मजबूत होते हैंI इसलिए आप भी बच्चों की बालों में अच्छे से ऑयलिंग जरूर करेंI इसके लिए आप शैंपू से 1 घंटा पहले बच्चे के सिर की तेल से मसाज करेंI मसाज के लिए आप नारियल, बादाम या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैंI
हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल ध्यानपूर्वक करें

बेटी को खूबसूरत बनाने के लिए मांएं खासतौर पर बालों में अलग-अलग हेयर एक्सेसरीज लगाती हैंI लेकिन आप हेयर एक्सेसरीज का चुनाव ध्यानपूर्वक करेंI आप इस बात का ध्यान रखें कि रबड़ बैंड, क्लिप या हेयर बैंड ज्यादा टाइट ना होI टाइट हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करने से उनके बाल कमजोर हो सकते हैं और बच्चों को इससे सिरदर्द की समस्या भी हो सकती हैI इसके अलावा, बच्चों के बालों में हैवी क्लिप लगाने से भी बचेंI हमेशा वैसे हेयर एक्सेसरीज ही लगायें जिसमें वे कम्फ़र्टेबल होंI
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचे

बच्चों के बालों को सूखाने के लिए कभी भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करेंI बच्चे के गीले बालों को नेचुरली सूखने देंI गर्मियों में बालों को ड्रायर से सूखाने पर वे रूखे व बेजान हो सकते हैंI
बच्चों के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करें

बच्चों के बालों के लिए आप केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल ना करेंI ध्यान रखें कि उच्च पीएच स्तर वाले शैंपू उनके बालों के टूटने और उनके ख़राब होने का कारण बनते हैंI वैसे शैंपू का चुनाव करें जिसका पीएच 4.5 से 5.5 के बीच होI जहां तक हो सके बच्चों के लिए हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, इससे उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होता हैI
साथ ही इन बातों का भी खासतौर पर ध्यान रखें-
- बाल धोने के बाद कभी भी बालों को तौलिए से रगड़ कर ना सुखाएं, ऐसा करने से बाल कमजोर होते हैंI
- गीले बालों में कंघी के इस्तेमाल से बचें. जब बाल सूख जाएँ तब कंघी का इस्तेमाल करेंI
- कोशिश करें कि बच्चे जब भी धूप में जाएँ तो उनका सिर ढका हो क्योंकि धूप की वजह से बालों की नमी और चमक छीन जाती है और बाल रूखे, बेजान और खराब होने लगते हैंI साथ ही बालों का रंग भी खराब होता हैI