एफडी बनवाने के लिए चुनें ये 4 बैंक, दूसरी बैंकों से ज्यादा है इंटरेस्ट रेट: Fixed Deposits
Fixed Deposits

एफडी के लिए कौन सा बैंक चुनें?

आरबीआई द्वारा लगातार रेट हाइक के बीच बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है।  जहां सरकारी बैंक 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज़ दे रही हैं वहीँ कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 9 फीसदी ब्याज तक की कुछ योजनायें चालू की हैं।  

Fixed Deposits: फिक्स्ड डिपॉजिट हमारे यहाँ निवेश का सबसे प्रचलित विकल्प है, आज भी अधिकाँश लोग जोखिम रहित निवेश के लिए एफडी का ही चयन करते हैं क्योंकि इसमें निश्चित समय के बाद गारंटीड रिटर्न मिल जाता है। आरबीआई द्वारा लगातार रेट हाइक के बीच बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है।  जहां सरकारी बैंक 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज़ दे रही हैं वहीँ कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 9 फीसदी ब्याज तक की कुछ योजनायें चालू की हैं।  आप भी अगर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं, तो इन बैंकों का चयन कर सकते हैं-

बैंक ऑफ बड़ौदा

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफ़ा किया है। बैंक में अब 2 करोड़ रुपये से कम की एफ डी पर 7.05 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा।  वहीं, वरिष्ट नागरिकों के लिए ब्याज दरें 7.55 फीसदी तक हैं।  बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्राहक  दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफ डी करा सकते हैं।  बैंक की संसोधित ब्याज दरें 17 मार्च 2023 से लागू हैं।  बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों की ‘बड़ौदा तिरंगा प्‍लस डिपॉजिट स्‍कीम’ चालू की है।   इसमें रेगुलर कस्‍टमर को 7.05 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है।

Fixed Deposits

 बैंक ऑफ़ इंडिया

बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी हाल ही में एफ डी की ब्याज़ दरों में बडोत्तरी की है।  बैंक ने ‘स्टार सुपर सेवन ट्रिपल फिक्स्ड डिपाजिट’ नाम से एक स्कीम चालू की है।  इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को 777 दिन तक की एफ डी बनाने पर 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जबकि वरिष्ट नागरिकों के लिए यह ब्याज़ दर 7.75 प्रतिशत होगी।  

केनरा बैंक

केनरा बैंक भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपाजिट पर अच्छी खासी रिटर्न दे रहा है।  अगर आप इस बैंक में 666 दिनों के लिए एफ डी बनवाते हैं तो आपको 7 फीसदी तक ब्याज मिल जाएगा जबकि वरिष्ट नागरिक इसमें 7.5 फीसदी तक ब्याज़ पा सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी इस साल फरवरी में एक विशिष्ट अवधि की ‘अमृत कलश योजना’ चालू की है।  इसमें अगर आप 400 दिन की विशिष्ट अवधि के लिए फिक्स्ड डिपाजिट करते हैं तो आपको 7.10 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है और वरिष्ट नागरिकों को 7.60 फीसदी तक बयाज़ मिल सकता है।

ये बैंक भी दे रहे 9 फीसदी तक का ब्याज 

  • यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 181 और 501 दिन पर आम लोगों को 8.50 प्रतिशत और वरिष्ट नागरिकों को 9.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
  • उज्जीवन फाइनेंस बैंक 560 दिन के टेन्योर पर डिपॉजिट पर 8.20 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 700 दिन की एफडी पर आम नागरिकों के लिए 8.25 फीसदी और वरिष्ट नागरिकों को 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिन की एफडी पर आम लोगों को 8.51 प्रतिशत और वरिष्ट नागरिकों को 8.76 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

आप भी इन बैंकों से एफ डी बनवाकर अपने निवेश का अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।