इन वजहों से हरदम अपने एक्स पार्टनर के बारे में सोचते हैं लोग: Ex Partner
Ex Partner

Ex Partner: कहते हैं कि जीवन हमेशा चलते रहने का नाम है। इसमें व्यक्ति को पानी की तरह बहना होता है और हमेशा आगे बढ़ते रहना होता है। यकीनन हम सभी ऐसा ही करते हैं। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि व्यक्ति अपने अतीत को कभी नहीं भूल पाता है। आप जीवन में चाहे कितने भी आगे क्यों ना बढ़ जाएं, लेकिन आपका अतीत आपका साथ कभी नहीं छोड़ता। ऐसा ही कुछ रिश्तों के साथ भी होता है। जब व्यक्ति किसी के साथ रिलेशन में होता है और फिर अगर उसका ब्रेकअप हो जाता है तो भी व्यक्ति को रह-रहकर अपने एक्स की याद आती ही है। भले ही वह अपने जीवन में आगे बढ़ जाए, लेकिन एक्स की यादें कहीं ना कहीं उसके मन में रह जाती हैं। दरअसल, ऐसे कई कारण होते हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति अपने एक्स को याद करता है-

अकेले होना

Ex Partner

अमूमन एक रिलेशन के टूट जाने के बाद व्यक्ति का मन भी टूट जाता है। कई बार व्यक्ति का रिश्तों पर से भी विश्वास उठ जाता है। जिसके कारण व्यक्ति अकेले रहना पसंद करता है। हालांकि, उसका यही फैसला उसे अपने एक्स की यादों से बांधकर रखता है। ऐसे में व्यक्ति को हमेशा ही अपने जीवन में कुछ कमी महसूस होती है और उस कमी को उसके एक्स की यादें ही पूरा करती हैं। जिसके कारण व्यक्ति मानसिक तौर पर अपने एक्स पार्टनर से जुड़ा रहता है।

बुरा ब्रेकअप होना

Ex Partner

आपका अपने पार्टनर से ब्रेकअप किस तरह हुआ था, यह भी काफी मायने रखता है। कई बार व्यक्ति को अपने रिश्ते में धोखा मिलता है या फिर उसका ब्रेकअप बहुत ही गंदे तरीके से होता है। जिसके कारण उसके मन में कहीं ना कहीं एक टीस रह जाती है। ऐसे में भले ही वह अपने पार्टनर से अलग हो जाए, लेकिन उसकी यादों से अलग हो पाना उसके लिए काफी मुश्किल हो जाता है। अमूमन व्यक्ति अपने ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने और पार्टनर को भुला देने के लिए काम में मन लगाता है, लेकिन फिर भी वे बुरी यादें उसका पीछा नहीं छोड़ती हैं।

आमना-सामना होने के कारण

Ex Partner

कई बार लोग एक ही ऑफिस में काम करते हैं और रिलेशन में आ जाते हैं। ऐसे में जब उनका ब्रेकअप हो जाता है तो भी वे हर दिन एक ही ऑफिस में काम करने के कारण एक-दूसरे को देखते हैं। इस तरह, उनका हमेशा ही एक-दूसरे से आमना-सामना होता है। जिसके कारण उनके लिए अपने पार्टनर की यादों को पूरी तरह से भुला पाना संभव नहीं होता है। जब वे अपने एक्स पार्टनर को देखते हैं तो उनकी पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाती हैं। ऑफिस के कैंटीन में साथ लंच करने से लेकर हंसी-मजाक करने तक उन्हें सभी चीजें बार-बार याद आती हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...