After Divorce Relationships: जब एक व्यक्ति का तलाक होता है तो यकीनन यह उसके जीवन का काफी कठिन समय होता है। एक व्यक्ति जिसके साथ कभी उसने अच्छा वक्त बिताया था और अपने सुनहरे भविष्य के सपने देखे थे, वही चकनाचूर हो गए। ऐसे में अक्सर व्यक्ति खुद में टूट जाता है और रिश्ते से उसका भरोसा टूट जाता है। अमूमन यह देखने में आता है कि तलाक के बाद व्यक्ति जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करता है या फिर वह अपने दुख से उबरने के लिए किसी नए रिश्ते में जाने की जल्दबाजी करता है। इस स्थिति में भी व्यक्ति को नुकसान ही उठाना पड़ता है।
इसलिए जब आप तलाक के बाद किसी के साथ रिलेशन में जाएं तो आपको बहुत अधिक संभलकर कदम रखने की जरूरत होती है। नए रिश्ते में जुड़ने से पहले आपको कई बातों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे आपको बाद में अपने फैसले का कोई पछतावा ना हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि तलाक के बाद नए रिश्ते में जाने से पहले आपको किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए-
After Divorce Relationships: तलाक प्रक्रिया पूरी होने तक रूकें

अक्सर लोग कोर्ट में डिवोर्स फाइल कर देते हैं, लेकिन डिवोर्स की प्रक्रिया पूरी होने में सालों लग जाते हैं। इस बीच अगर व्यक्ति की लाइफ में कोई व्यक्ति आ जाता है, तो वह उसे डेट करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आपको कोई व्यक्ति अच्छा लग भी रहा है तो भी उसे डेट करने से पहले आपको अपनी तलाक की प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करना चाहिए। दरअसल, ऐसा करने से आप किसी भी तरह के बेफिजूल के झंझट से आसानी से बच सकते हैं।
ना करें जल्दबाजी
यह सबसे पहला व जरूरी टिप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। कई बार लोग तलाक या अलगाव के दर्द को सह नहीं पाते हैं। कुछ लोग खुद को कमजोर भी समझने लगते हैं। उन्हें लगता है कि वे अकेले अपना जीवन नहीं बिता सकते हैं। ऐसे में वे किसी के साथ भी नए रिश्ते में जुड़ जाते हैं। कभी भी भूल से ऐसा ना करें। अगर आपका अभी-अभी तलाक हुआ है तो खुद को थोड़ा वक्त दें। अपने पुराने दर्द को भरने दें और उसके बाद ही किसी के साथ नए रिश्ते में जुड़ने की कोशिश करें।
सामने वाले व्यक्ति को समझें
अमूमन कम उम्र में हम सभी नादान होते हैं और अगर कोई हमें पसंद आता है तो हम उसके साथ रिश्ते में जुड़ जाते हैं। लेकिन अगर आप पहले ही एक रिश्ते को नाकाम होता हुआ देख चुके हैं तो यह वक्त है कि आप थोड़ा रूकें। अगर आपको कोई व्यक्ति अच्छा लग भी रहा है तो भी उसके सामने सीधे अपने मन की बात ना रखें। पहले सामने वाले व्यक्ति को अच्छी तरह जानने व समझने का प्रयास करें। यकीनन आप कभी नहीं चाहेंगे कि जो दर्द आप पहले झेल चुके हैं, वही दर्द आपको फिर से सहना पड़े।
फैमिली के बारे में करें बात
अगर आप तलाक के बाद एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में जुड़ रहे हैं तो इस सिचुएशन में फैमिली के बारे में बात करना बेहद जरूरी होता है। आप सामने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवार के बारे में जानें। साथ ही साथ, अपने परिवार के बारे में भी बताएं। अगर आपके बच्चे हैं तो इसके बारे में भी चर्चा करना आवश्यक हो जाता है। कई बार तलाक के बाद जब व्यक्ति एक नए रिश्ते में बंधता है तो वास्तव में वह अपने नए रिश्ते और बच्चों के बीच पिसता जाता है। इसलिए इन सभी पहलुओं पर गौर करना बेहद जरूरी होता है।
शादी जरा सोच समझकर
तलाक के बाद जब हम नए रिश्ते में जुड़ते हैं तो उसके बाद सीधे ही शादी का सपना देखने लग जाते हैं। लेकिन वास्तव में इसके लिए भी आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। भले ही आप एक अच्छे दोस्त या करीबी हों, लेकिन क्या आप सच में एक -दूसरे के अच्छे व सच्चे लाइफ पार्टनर साबित हो सकते हैं, इस पर भी फोकस अवश्य करें। आप पहले भी यह गलती कर चुके हैं। एक ही गलती बार-बार दोहराना आपके और आपके परिवार के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
पिछली शादी के बारे में बता
अक्सर लोग अपने पार्टनर से उसकी पहली शादी या डिवोर्स के बारे में हिचक के कारण बात नहीं करते हैं। लेकिन किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता होना बेहद जरूरी होता है। अगर आप किसी के साथ नए रिश्ते में जुड़ रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप उसे अपनी पहली शादी और तलाक के बारे में अवश्य बताएं। दरअसल, कई बार आपके बारे में सामने वाले व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति से पता चलता है। इस स्थिति में व्यक्ति के मन में गलतफहमी भी पैदा हो जाती है। जिसका बुरा असर आपके नए रिश्ते पर पड़ सकता है। इसलिए, बेहतर होगा कि कुछ चीजें आप खुद ही क्लीयर कर दें।
उम्मीदें हों सही
जब एक रिश्ते में व्यक्ति को हार मिलती है तो वह नए रिश्ते में उन सभी कमियों को पूरा होते हुए देखना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि वे बुरे दौर से गुजर चुके हैं और अब उनके नए रिश्ते में किसी तरह की चुनौतियां नहीं आएंगी। साथ ही, वे अपने पहले रिश्ते में जो चाहते थे, उसकी उम्मीदें अब अपने नए पार्टनर से करने लगते हैं। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप इस सोच के साथ नए रिश्ते में जुड़ते हैं तो यकीनन आप अपने रिश्तों को और भी अधिक उलझा लेंगे।
