home garden - किस दिशा में घर का गार्डन बनाएं

किस दिशा में घर का गार्डन बनाएं:

वास्तु अनुसार घर में सही दिशा में गार्डन होना घर के लिये उन्नतिकारक माना गया है I उत्तर और पूर्व दिशा के गार्डन को वास्तु में सबसे ज्यादा अच्छा माना गया है I

Homre Garden – हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना घर हो I उस घर में एक छोटा सा ही सही एक ‘गार्डन’ भी हो I जिसमें रंग बिरंगे फूल लगे हो, फलदार पेड़ हो I किसी किसी को तो सब्जियों का इतना शौक होता होता है कि अपने गार्डन में एक छोटा सा किचन गार्डन भी बना लेते हैं I आजकल लोग छोटे से अपार्टमेंट में रहते हैं पर गार्डन का शौक उन्हे मजबूर कर देता है और वो अपनी बालकनी में ही छोटे से गार्डन को बना लेते हैं I कोई तो जगह के अभाव में अपने घर की छत पर ही ‘टेरस गार्डन’ बना लेते हैं I

प्रकृति से प्यार करना अच्छी बात है, लेकिन कभी कभी हम शौक के चक्कर में गलत जगहों पर चीजों का निर्माण करा लेते हैं I जिससे भविष्य में हमें नुकसान उठाना पड़ जाता है I अगर गार्डन बनाते समय भी हम वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करें तो हमारी हरी भरी बगिया की खुशबू हमारे जीवन को भी सुगंधित कर देती है I

वास्तु शास्त्र के मुताबिक गार्डन का निर्माण हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा में ही करना चाहिए I वहीं दक्षिण और पश्चिम दिशा गार्डन बनाने के लिये उतनी शुभ नहीं मानी गई है I उत्तर और पूर्व दिशा में घर का गार्डन बनाना घर के लिये शुभ और उन्नतिकारक माना गया है I

home garden - किस दिशा में घर का गार्डन बनाएं

अगर आप छत या बालकनी में भी गार्डन बना रहे हैं तो संभवतः उत्तर और पूर्व दिशा का ही चयन करेI उत्तर और पूर्व  दिशा में बना गार्डन आपको अप्रत्याशित लाभ प्रदान करेगा I क्यूंकि वास्तु अनुसार उत्तर और पूर्व का भाग जितना खुला और हरियाली से भरा होगा उतना ही घर के लोग आर्थिक रूप से प्रगति करेंगे I

लेकिन गार्डन बनाने के साथ साथ अगर हम उनमें पेड़ पौधे भी दिशा के अनुसार लगाएं तो ‘सोने पे सुहागा’ हो जाएगा I

*तुलसी,केले के पौधे शुभ होते हैं जिन्हे गार्डन के उत्तरी पूर्व हिस्से और पूर्वी हिस्से में लगाना चाहिए I

*बडे और ऊंचे पेड़ को घर के गार्डन में न लगाएं I गार्डन के बीचों बीच बड़ा पेड़ भी ना लगाएं I

*गार्डन को घर की चारदीवारी के अंदर ही बनाना बेहतर माना जाता है I

*गार्डन के पूर्वी हिस्से में फलदार पौधे लगा सकते हैंI अपने घर के गार्डन में सुंदर, रंग -बिरंगे और खुशबूदार पौधे ही लगाएं I

home garden - किस दिशा में घर का गार्डन बनाएं

*कैक्टस कभी भी अपने गार्डन या घर में ना लगाएँ I क्यूंकि, इससे नकारात्मकता फैलती है,और घर में रह रहे सदस्यों के बीच मनमुटाव फैलता है I

*बोन्साई और दूध वाले पौधे अपने गार्डन में ना लगाएं I

*गार्डन में फाउन्टन लगाना अच्छा माना गया है, इसे उत्तर दिशा में ही बनवाएI और झूले को उत्तर या पूर्व दिशा में लगवाएं I

home garden - किस दिशा में घर का गार्डन बनाएं

अगर आपके पास उत्तर या पूर्वी हिस्से में गार्डन की जगह नहीं है तो आप दूसरी वैकल्पिक दिशा पश्चिम दिशा है,जहाँ आप गार्डन बना सकती हैI लेकिन, अगर आप वास्तु के अनुसार गार्डन बनाती है तो आप आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ बनेंगे और आपके जीवन में तरक्की के मार्ग खुल जाएंगे I