20+ पंचकूला में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Punchkula Me Ghumne ki Best Jagah

पंचकूला में घूमने के लिए 20 सबसे खूबसूरत जगहें

पंचकूला में पर्यटन के कई खूबसूरत और प्रसिद्ध स्थान हैं, जिसे देखने के लिए यहाँ दूर-दूर से पर्यटक घूमने आना पसंद करते हैंI

Punchkula Me Ghumne ki Best Jagah: पंचकूला, हरियाणा राज्य का सबसे सुनियोजित शहर माना जाता हैI यह शहर संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ का भी एक हिस्सा हैI इस शहर का नाम ‘पंचकूला’ पांच सिंचाई नहरों के नाम पर पड़ा है, जिसमें पंच का अर्थ होता है पांच और कूला का अर्थ है सिंचाई नहरI यह शहर औद्योगिक दृष्टिकोण से काफी प्रगति कर रहा हैI यहाँ पर्यटन के कई खूबसूरत और प्रसिद्ध स्थान हैं, जिसे देखने के लिए यहाँ दूर-दूर से पर्यटक घूमने आना पसंद करते हैंI आइए पंचकूला शहर और यहाँ के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में करीब से जानते हैंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
पिंजौर गार्डन (Pinjore Gardens) 13.4
सुखना लेक (Sukhna Lake) 11.9
छतबीड़ जू (Chhatbir Zoo) 15.1
माता मनसादेवी मंदिर (mata mansa devi temple) 5.6
बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden)1.4
काली माता मंदिर (Kali Mata Temple) 19.6
नाडा साहिब गुरुद्वारा (Nada Sahib Gurdwara) 3.5
मोरनी हिल्स (Morni Hills) 32.4
गुरुद्वारा नंदा साहिब (Gurdwara Nanda Sahib) 3.5
कौशल्या बांध (Kaushalya Dam) 12.6
सिटी सेंटर मॉल (City Centre Mall)6.6
गोल्फ कोर्स (Golf Course) 4.2
बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park) 7
थंडर जोन मनोरंजन पार्क (Thunder Zone Amusement Park) 25.5
नालागढ़ पहाड़ी (Nalagarh Hill) 15.5
रॉक गार्डन (rock garden) 11.3
कैक्टस गार्डन (Cactus Garden) 1.4
चोखी ढाणी (Chokhi Dhani) 9.2
रामगढ़ किला (Ramgarh Fort) 9.1
टिक्कर ताल (Tikkar Taal)6
20+ पंचकूला में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Punchkula Me Ghumne ki Best Jagah
Pinjore Gardens

पंचकूला में स्थित पिंजौर गार्डन को ‘यादविंदा गार्डन’ भी कहा जाता हैI ऐसा कहा जाता है कि अपने वनवास काल के दौरान पांडव यहाँ पर ठहरे थेI पिंजौर गार्डन का निर्माण उस समय के पंजाब के गवर्नर फिदाई खान ने 17 वीं शताब्दी में करवाया थाI इस गार्डन में खूब सारे फलों और फूलों के पेड़ देखने को मिलते हैंI

यहाँ आने पर सभी पर्यटकों को 20 रूपए का प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Sukhna Lake
Sukhna Lake

पंचकूला में सुखना झील शिवालिक पर्वत श्रृंखला पर स्थित हैI पंचकूला में घूमने के लिए यह एक सुरम्य जगह हैI यह झील मानव निर्मित है और तक़रीबन 3 किलोमीटर तक फैला हुआ हैI इसका निर्माण 1958 में शिवालिक पहाड़ी से नीचे आने वाले पानी पर बांध बनाकर किया गया थाI

सुखना झील में प्रवेश करने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ प्रति व्यक्ति 25 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Chhatbir Zoo
Chhatbir Zoo

अगर आपको पशु-पक्षियों को देखने का शौक है तो आपको छतबीड़ जू घूमने जरूर जाना चाहिएI यहाँ आप कई अलग-अलग पशु, पक्षी और जानवरों को करीब से देख पाते हैंI यहाँ आने पर बच्चे भी काफी ज्यादा खुश होते हैंI यहाँ की एक खास बात यह है कि यहाँ आपको हैदराबाद की शेरनी शिल्‍पा भी देखने को मिलेगीI

छतबीड़ जू में बड़ों के लिए 60 रूपए और 3 से 12 साल तक के बच्चों के लिए 25 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Mata Mansa Devi Temple
Mata Mansa Devi Temple

पंचकूला स्थित सतयुगी सिद्ध माता मनसा देवी मंदिर एक बहुत ही खूबसूरत मंदिर है, जिसका इतिहास काफी प्रभावशाली रहा हैI माता मनसादेवी मंदिर में चैत्र के महीने और आश्विन मास के नवरात्रों में मेले का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए यहाँ दूर से लोग घूमने के लिए आते हैंI

इस मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI भक्त यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

Botanical Garden

पंचकूला का बॉटनिकल गार्डन काफी बड़ा और बहुत खूबसूरत हैI यहाँ पर पेड़-पौधों के ऊपर रिसर्च की जाती है और इन पौधों की प्रजातियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहाँ आते हैंI यहाँ आपको पौधों की कई सारी प्रजातियां देखने को मिलेंगीI

यहाँ प्रति व्यक्ति अन्दर प्रवेश करने के लिए 10 रूपए का प्रवेश टिकट लगता हैI

Kali Mata Temple

पंचकूला स्थित काली माता मंदिर को कालका मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैI यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से के लिए एक प्रवेश द्वार की तरह हैI यह मंदिर पंचकूला के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता हैI यहाँ माता रानी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैंI

इस मंदिर के द्वार सभी भक्तों के लिए बिलकुल निशुल्क खुले रहते हैंI

Nada Sahib Gurdwara

पंचकूला का नाडा साहिब गुरुद्वारा शिवालिक पहाड़ी की तलहटी में घग्गर नदी के तट पर स्थित हैI यह गुरुद्वारा सिखों का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थान हैI यहाँ 1688 में भांगानी की लड़ाई के बाद पाओता साहिब से आनंदपुर साहिब की यात्रा करते हुए गुरु गोबिंद सिंह रुके थेI यहाँ हर महीने पूर्णिमा दिवस का उत्सव मनाया जाता है और इस उत्सव में उत्तरी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग लेते हैंI

इस गुरुद्वारा में सभी लोग निशुल्क दर्शन कर सकते हैं और यहाँ होने वाले लंगर सेवा का भी आनंद ले सकते हैंI

Morni Hills

पंचकूला में घूमने के लिए मोरनी हिल्स बेहद ही खूबसूरत जगह हैI यह पंचकूला जिले का एक छोटा सा गांव है लेकिन पर्यटन के लिए बेहद सुन्दर स्थान हैI यह जगह पंचकूला शहर से तक़रीबन 35 किलोमीटर की दूरी पर हैI यह जगह हिमालयी दृश्यों, वनस्पतियों और झीलों के लिए जाना जाता हैI

मोरनी हिल्स की खूबसूरती को पर्यटक निशुल्क देख सकते हैं, उन्हें इसे देखने के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Gurdwara Nanda Sahib

गुरुद्वारा नंदा साहिब सिखों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता हैI यह गुरुद्वारा घग्घर नदी के ठीक पास में ही स्थित हैI इस गुरुद्वारा को सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की याद में बनवाया गया थाI ऐसा माना जाता है कि मुगलों के साथ लड़ाई के दौरान गुरु गोबिंद सिंह जी की सेना यहीं पर रूकती थीI

यह एक गुरुद्वारा है, यहाँ हर कोई निशुल्क दर्शन कर सकता हैI

Kaushalya Dam
Kaushalya Dam

कौशल्या बांध, पंचकुला में देखने के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह हैI यह एक शांत जलाशय है, जो प्रकृति प्रेमियों और शांतिपूर्ण स्थान पसंद करने वालों लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती हैI बड़े-बड़े पहाड़ियों और समृद्ध पर्णसमूह से घिरा यह बांध पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आता हैI

यह स्थान सभी पर्यटकों के लिए निशुल्क है, यहाँ पर्यटकों को प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

City Centre Mall

पंचकूला का सिटी सेंटर मॉल खरीदारी करने, घूमने और खाने-पीने के लिए एक अच्छी जगह हैI यहाँ आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ब्रांडों के नवीनतम उत्पाद मिल जायेंगेI यहाँ आप अपने परिवार व दोस्तों के साथ खुशनुमा समय बिता सकते हैंI इसके अलावा यहाँ अक्सर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता हैI

सिटी सेंटर मॉल एक सार्वजनिक स्थल हैI यहाँ सभी लोग निशुल्क घूम सकते हैंI

Golf Course
Golf Course

पंचकुला का गोल्फ कोर्स गोल्फ प्रशंसकों के लिए एक बेहद आकर्षक स्थान हैI यहाँ का गोल्फ कोर्स घने पत्तों के बीच बसा हुआ हैI इस गोल्फ कोर्स की सबसे खास बात यह है कि यह न केवल एक चुनौतीपूर्ण खेल की सतह प्रदान करता है, बल्कि यहाँ का दृश्य भी काफी मनमोहक है, जो एक शांत माहौल भी देता हैI

यहाँ अंदर प्रवेश करने के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन अगर आप यहाँ गोल्फ खेलने का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहाँ पहले भुगतान करना पड़ेगाI

Butterfly Park

बटरफ्लाई पार्क इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह पार्क तितलियों से सम्बंधित हैI पंचकुला का बटरफ्लाई पार्क एक अद्भुत आश्रय स्थल है, जहाँ प्रकृति और सुंदरता का एक अनोखा मिलन देखने को मिलता हैI यह पार्क तितलीयों की प्रजातियों को आकर्षित करने और उनके संरक्षण के लिए बनाया गया हैI यह पार्क प्रकृति प्रेमियों को काफी ज्यादा पसंद आता हैI

इस खूबसूरत और अनोखे पार्क को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह पार्क सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता हैI

Thunder Zone Amusement Park
Thunder Zone Amusement Park

वैसे तो पंचकुला में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती लिए थंडर जोन मनोरंजन पार्क एक रोमांचक जगह है, जहाँ आप दिल खोलकर मस्ती कर सकते हैं, लेकिन इस पार्क को सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है, जिसमें सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त सवारी और आकर्षण हैंI थंडर ज़ोन में सवारी के अलावा आकर्षक शो, तरह-तरह के कार्यक्रम और गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता हैI

यहाँ प्रवेश करने के लिए भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ एम्यूजमेंट पार्क के लिए प्रति व्यक्ति 450 रूपए और वाटर पार्क के लिए 800 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI 

Nalagarh Hill

नालागढ़ पहाड़ी पंचकूला से तक़रीबन 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह जगह काफी ही ज्यादा मनमोहक और खूबसूरत हैI यहाँ आने के बाद आप यहाँ सुकून का अनुभव तो करेंगे ही, साथ आपको यहाँ से जाने का भी मन नहीं करेगाI यहाँ से तक़रीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर ही एक और पहाड़ी स्टेशन है, जिसका नाम सोलन हैI यहाँ घूमने आने वाले लोग सोलन घूमने जाना भी काफी पसंद करते हैंI

यह स्थान सभी पर्यटकों के लिए एकदम निशुल्क हैI

rock garden
rock garden

यह एक प्रसिद्ध उद्यान हैI स्थानीय लोगों के अनुसार इसे नेक चंद के सैनी रॉक गार्डन के रूप में भी जाना जाता हैI इस गार्डन की सबसे खास बात यह है कि यहाँ पत्थरों को काट कर खूबसूरत आकृतियों में तैयार किया गया हैI

यहाँ बड़ों के लिए 30 रूपए और बच्चों के लिए 10 रूपए का प्रवेश टिकट लगता हैI यह सुबह 9 बजे से शाम के 7:30 बजे तक खुला रहता हैI

Cactus Garden
Cactus Garden

कैक्टस गार्डन पंचकूला शहर में स्थित प्रकृति प्रेमियों के लिए मुख्य पर्यटक स्थल हैI इस कैक्टस गार्डन को एशिया के सबसे बड़े कैक्टस गार्डन के रूप में भी जाना जाता हैI इस गार्डन को देखने के लिए यहाँ दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैंI इस गार्डन में कई विभिन्न प्रकार की दुर्लभ प्रजातियों को करीब से देखने का अनुभव प्राप्त होता हैI

यहाँ अन्दर प्रवेश करने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रूपए का टिकट लगता हैI

Chokhi Dhani

चोखी ढाणी पंचकूला के पास ही NH22 हाईवे पर स्थित हैI यह एक खास तरह की जगह है, जिसे राजस्थान की ग्रामीण संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया हैI यहाँ आप राजस्थानी खाने का स्वाद चख सकते हैंI साथ ही यहाँ आपको मिट्टी के छप्पर से बने घर और ग्रामीण जीवन से जुड़ी पारंपरिक चीजें देखने को मिलेंगीI

इस जगह पर आप केवल शाम के समय ही घूमने के लिए जा सकते हैंI यहाँ प्रति व्यक्ति 550 रूपए का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें आप यहाँ घूमने के साथ-साथ खाने-पीने का भी आनंद लेते हैंI 

Ramgarh Fort
Ramgarh Fort

पंचकूला का रामगढ़ किला पहाड़ी के ऊपर स्थित है, इसका निर्माण राजा राम चंद्र द्वारा कराया गया थाI इसकी पृष्ठभूमि से शिवालिक पहाड़ी की विशाल पर्वत दिखाई देती हैI पहले यह स्थान एक ऐतिहासिक स्मारक हुआ करता था, लेकिन अब इसे एक हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील कर दिया गया हैI

यहाँ सभी देशी और विदेशी पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैंI

Tikkar Taal

टिक्कर ताल पंचकूला के पास मोरनी हिल्स पर स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैI इस स्थान की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यहाँ प्राकृतिक रूप से दो परस्पर जुड़ी हुई झीलें हैं, जिसमें बड़ी झील को ‘छोटा ताल’ और छोटी झील को ‘बड़ा ताल’ कहा जाता हैI ये झीलें लुढ़कती पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरी हुई हैं, जो इस स्थान को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैंI

यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ घूमने के लिए कभी भी जा सकते हैंI

पंचकूला घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अगस्त से लेकर नवंबर के बीच तक का महीना माना जाता है, क्योंकि इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है, यहाँ इस समय के दौरान ना अधिक सर्दी होती है और ना ही अधिक गर्मीI

हवाई मार्ग से– अगर आप हवाई मार्ग से पंचकूला पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पंचकूला में अपना कोई हवाई अड्डा नहीं हैI हवाई मार्ग से पंचकूला पहुँचने के लिए आपको पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचना होगा, उसके बाद यहाँ से आगे के लिए आप टेक्सी या बस से पंचकूला तक पहुँच सकते हैंI चंडीगढ़ से पंचकूला की दूरी केवल 12 किलोमीटर की हैI

रेल मार्ग से– ट्रेन से पंचकूला पहुंचना काफी आसान हैI देश के सभी बड़े शहरों से यहाँ के लिए ट्रेनें चलती हैं, जिसकी मदद से आप आराम से पंचकूला पहुँच सकते हैंI ऐसा भी हो सकता है कि कुछ ट्रेनें पंचकूला ना रुकें, इसके लिए आप अंबाला कैंट स्टेशन पर ही उतर जाएँ और यहाँ से आगे के लिए बस या फिर टेक्सी का इस्तेमाल करेंI

सड़क मार्ग से– पंचकूला शहर हरियाणा राज्य का एक महत्वपूर्ण जिला हैI यह सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI यहाँ के लिए 24 घंटे सरकारी और प्राइवेट बसें चलती हैं, इनकी सहायता से आप यहाँ आराम से पहुँच सकते हैंI आप अपनी गाड़ी से भी यहाँ आसानी से पहुँच सकते हैंI

हयात रीजेंसी

178 इंडस्ट्रियल एंड बिजनेस पार्क, पंचकूला

नोवोटेल

प्लॉट नंबर 181/3बी, ट्रिब्यून चौक के पास, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1, पंचकूला

हॉलिडे इन

रक्षा बिजनेस सेंटर, पंचकूला

FAQ | पंचकूला में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

पंचकूला घूमने में कितना दिन लगता है?

पंचकूला शहर आप 2 से 3 दिन में अच्छे से घूम सकते हैंI

पंचकूला घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

पंचकूला घूमने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होगीI पंचकूला शहर आप अगर बजट बना कर घूमें तो 5000 रूपए में बड़े आराम से घूम सकते हैंI

पंचकूला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

पंचकूला घूमने का सबसे अच्छा समय अगस्त से लेकर नवंबर तक का माना जाता हैI इस दौरान यहाँ का मौसम घूमने के लिए काफी अच्छा होता है, इस समय यहाँ ना तो ज्यादा गर्मी पड़ती है और ना ही ज्यादा सर्दी, इसलिए आप बड़े आराम से यहाँ घूम सकते हैंI 

मुझे पंचकूला में कहाँ रहना चाहिए?

पंचकूला में आपको रहने के लिए कई सस्ते और महंगे होटल बड़े आराम से मिल जाएँगेI आप अपने बजट और पसंद के अनुसार अच्छे होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय पंचकूला में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

पंचकूला में आप रात के समय सुखना झील देखने के लिए जा सकते हैंI रात के समय यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती है, यहाँ की ठंडी हवा आपको तरोताजा महसूस कराती हैI

हम रात में पंचकूला में क्या कर सकते हैं?

आप पंचकूला में रात के समय यहाँ का प्रसिद्ध सुखना झील देखने के लिए जा सकते हैंI आप चाहें तो मंदिरों में दर्शन के लिए भी जा सकते हैं और यहाँ मिलने वाले खानों का स्वाद चख सकते हैंI