दुनिया के रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक है बोरा-बोरा
बोरा बोरा में शानदार रिसॉर्ट्स बने हुए हैं और कपल्स के लिए ये बेस्ट रोमांटिक प्लेस है
Bora Bora Island: लगभग 40 लाख साल पहले ज्वालामुखी के फटने से एक आइलैंड बना, जिसे आज बोरा-बोरा आइलैंड के नाम से जाना जाता है। फ्रेंच पॉलिनेशिया का यह आइलैंड लैगून और बैरियर रीफ से घिरा हुआ है, जो कि दुनिया के रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक है। इस वजह से इसे ‘रोमांटिक आइलैंड’ भी कहा जाता है। बोरा-बोरा में आपको सौ से भी ज़्यादा खूबसूरत बीच मिल जाएंगे। मैतिरा बीच को टॉप 10 में शामिल किया जाता है।
बोरा बोरा में शानदार रिसॉर्ट्स बने हुए हैं और कपल्स के लिए ये बेस्ट रोमांटिक प्लेस है। पानी के बीच आपको कॉटेज मिल जाएंगे। यहां डाइविंग, जेट स्किंग से लेकर स्नॉर्कलिंग का आनंद लिया जा सकता है।