यामी गौतम बनने वाली है माँ?,तस्वीर में नज़र आयी खूबसूरती: Yami Gautam Pregnancy News
Yami Gautam Pregnancy News

Yami Gautam Pregnancy News: यामी गौतम इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने समय-समय पर अपने फैंस को अपने ऐक्टिंग टैलेंट, फैशन और बोल्ड पर्सनालिटी से सरप्राइज किया है। यामी कभी अपनी मन की बात कहने से नहीं कतराती हैं और यह उनकी फ़िल्मों के सेलेक्शन में अच्छे से देखा जा सकता है। अपने शानदार प्रोफेशन के अलावा, एक्ट्रेस अपने पति, आदित्य धर के साथ लक्जरी लाइफ स्टाइल जी रही है। 

Also read: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने,इमोशनल होगा आज का एपिसोड: BB 17 Update

यामी गौतम को बहुत कम बार मीडिया स्पॉट करती है और जब भी वह स्पॉट की जाती हैं, यह हमेशा उनके सभी फैंस के लिए एक गिफ्ट होता है। एक्ट्रेस को हाल ही में अपने पति, आदित्य धर के साथ शहर में देखा गया और दोनों अपने एथनिक स्टाइल में सुन्दर लग रहे थे। यामी को ऑरेंज और नीले थ्रेड से बने पिंक कलर के सलवार सूट में क्लासी लग रही थीं। जिसको इन्होंने अपने व्हाइट फ्लैट्स और सनग्लासेस से कम्प्लीट किया। और जहां तक ​​उनके पति, आदित्य की बात है, तो वह नीले रंग की नेहरू जैकेट के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा में स्पॉट किए गए लेकिन जिस बात ने फैंस का ध्यान खींचा, वह थी कि यामी ने अपने टमी को दुपट्टे से कवर कर रखा था और वह काफी फूली हुई दिख रही थी। उरी एक्ट्रेस ने अपना पर्स और दुपट्टा अपने मिड्रिफ़ के चारों ओर किया हुआ था, जो उनके बेबी बंप को छिपाने की कोशिश जैसा लग रहा था। इसके अलावा, उसके चेहरे पर एक ग्लो था, जिससे फैंस अंदाजा लगाने लगे कि कोई अच्छी खबर आने वाली है।

यामी को देखकर नेटिज़न्स ने कमेंट किया किया कि यामी वीडियो में प्रेगनेंट दिख रही थीं। एक यूजर ने तो यहां तक ​​कह दिया कि यामी ने जिस तरह से अपना दुपट्टा पकड़ा हुआ है , उससे उनकी प्रेग्नेंसी का पता चलता है। दूसरे यूजर ने कपल को बधाइयां देनी शुरू कर दीं। यामी गौतम को आखिरी बार ओएमजी 2 में देखा गया था , जिसे ऑडियंस से बहुत प्यार और तारीफ़ मिली थी। वह नेक्स्ट टाइम “आर्टिकल 370”  में नजर आएंगी । इनके अलावा, यामी भूत पुलिस, चोर निकल के भागा, लॉस्ट, दसवीं, ए थर्सडे जैसी  फिल्मों का हिस्सा रही हैं ।