बिग बॉस 17 की ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने,इमोशनल होगा आज का एपिसोड: BB 17 Update
Bigg Boss 17

BB 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 अपने फाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है। 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले एपिसोड होने वाला है जिसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इसी बीच विनर की ट्रॉफी का पहला लुक भी सामने आ गया है। हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी दिखाई गई है। शो के फाइनलिस्ट में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण शामिल है और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

also read: शादी के हर फंक्शन में रॉक करने के लिए अंकिता लोखंडे से इंस्पिरेशन लें मराठी ब्राइड्स: Ankita Lokhande Style

शादी की इस बार शो की थीम दिल दिमाग और दम रखी गई थी। यहां पर तीन कमरे तैयार किए गए थे जो इस टीम के हिसाब से ही बने हुए थे। अब टॉप फाइनलिस्ट में जिसको सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उसे यह ट्रॉफी दी जाएगी।

कितनी होगी प्राइस मनी

सीजन 17 की प्राइज मनी की बात करें तो यह 30 से 40 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा एक कार भी विनर को गिफ्ट दी जाएगी। 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले आने वाला है और इसमें कई सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। पुराने कंटेस्टेंट यहां डांस करते हुए दिखाई देंगे जिसकी झलक प्रोमो में सामने आई है।

घर में आएंगे सपोर्टर्स

आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट की फिलिंग्स चरम पर होने वाली है क्योंकि यहां कुछ स्पेशल मेहमान कंटेस्टेंट का सपोर्ट करने के लिए पहुंचने वाले हैं। मेहमानों के आने के बाद यह एपिसोड काफी इमोशनल हो जाएगा जिसका प्रोमो सामने आया है। मुनव्वर फारुकी अंकिता लोखंडे को करण कुंद्रा और अमृता काविलकर सपोर्ट करते दिखाई देंगे। करण को मुनव्वर के लिए घर के अंदर आते हुए देखा गया और अमृता अंकिता के लिए आई हैं और दोनों अपने दोस्त को गले लगा कर रो पड़े।

कब है ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो यह 28 फरवरी को शाम 6:00 बजे से होने वाला है। इसे कलर्स पर देखा जा सकता है या फिर जिओ सिनेमा पर भी यह उपलब्ध है। दर्शकों को वोट करने का ऑप्शन भी ऐप पर मिलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...