Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। शो में कंटेस्टेंट लगातार एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं। कभी किसी की दोस्ती दुश्मनी में बदल रही है तो कभी दुश्मन भी दोस्ती निभाते दिखाई दे रहे हैं। इस बार का सीजन अब तक के सीजन से काफी अलग रहा है और यहां पर टास्क भी नहीं हुए। लेकिन अब मेकर्स ने एक बार फिर दर्शकों का एंटरटेनमेंट बढ़ाने के लिए एक नया फैसला लिया है।
अब तक घर वालों को सिर्फ आपस में लड़ते झगड़ते हुए देखा जा रहा था और एक भी कैप्टेंसी टास्क नहीं हुआ था। लेकिन अब बिग बॉस में घर में कैप्टेंसी टास्क के अनाउंसमेंट की थी जिसके बाद घर का पहला कैप्टन बनने का मौका मुनव्वर फारूकी को मिला। हालांकि, अब कप्तान बनने के तुरंत बाद मुनव्वर थोड़ा मुश्किल में भी फंस गए हैं।
मुसीबत में फंसे मुन्नवर
बता दें कि बिग बॉस में घर का कप्तान बनने का मौका घर वालों को दिया था जिसमें सभी से आगे निकलते हुए मुनव्वर सफल साबित हुए और बिग बॉस सीजन 17 के पहले कप्तान बने। अपनी इस सफलता से मुनव्वर काफी खुश थे लेकिन उनकी खुशी की हवा तब निकल गई जब बिग बॉस ने उन्हें एक ऐसा आदेश दे दिया जिसके चलते वह असमंजस में पड़ गए। आपको बता दें कि बिग बॉस ने मुनव्वर को अपनी दोस्त अंकिता को सजा देने की बात कही है।
अंकिता ने तोड़े रूल
आपको बता दें कि बिग बॉस इस समय अंकिता लोखंडे से नाराज चल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब वह ट्रीटमेंट करवाने के लिए डॉक्टर के पास गई थी तो वहां पर उन्होंने बाहर की दुनिया के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश की थी और वह डॉक्टर से सवाल कर रही थी। अंकिता का यह रवैया बिग बॉस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और उन्होंने अब एक्ट्रेस को सबक सिखाने के बारे में सोच लिया है। यही कारण है कि कप्तान बनने के तुरंत बाद मुनव्वर को अंकिता को सजा देने की बात कही गई है। क्योंकि अब यह दोनों एक दूसरे की काफी अच्छे दोस्त हैं ऐसे में मुनव्वर क्या कदम उठाते हैं यह देखने वाली बात होगी।
