रातोंरात बंद हो सकता है ये रिश्ता क्या कहलाता है,इन कारणों से बर्बाद हुई कहानी: YRKKH Off Air News
YRKKH Off Air News

YRKKH Off Air News: यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो है। इस शो में आने वाले उतार-चढ़ाव लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस शाप की कहानी पिछले कुछ दिनों से डामाडोल चल रही है जिसकी वजह से यह टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट से भी बाहर हो चुका है। अब शो के टीआरपी की लिस्ट से बाहर होने के बाद मेकर्स और स्टार्स के बीच काफी हंगामा देखा जा रहा है। पिछले दिनों में शो की कहानी में कई तरह के बदलाव आए हैं जिस वजह से दर्शक इस पर ज्यादा समय तक नहीं रुक पा रहे हैं। अब हालत ये हो गई है कि शो बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है और कहा जा रहा है कि यह किसी भी दिन रातों रात बंद हो जाएगा।

Also read : मंजरी ने अक्षरा को बेटे अबीर से मिलने से रोका, जानिए क्या होगा सीरियल में अगला मोड़: YRKKH New Update

बता दें कि यह रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा था लेकिन कुछ समय पहले ही इसमें 15 साल का जनरेशन लीप लाया गया था। कहानी को आगे बढ़ाने के लिए लीप का सहारा लेने के बाद मार्क्स इसे उसे तरह से पेश नहीं कर पाए जिस तरह से इसे करना चाहिए था। इस वजह से मेकर्स को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। वहीं लोग यह भी बोल रहे हैं कि 15 साल चलने के बाद अभी शो को बंद कर देना चाहिए।

शो में दिखाई जाने वाली हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट है। हालांकि अब उनके कैरेक्टर को खत्म कर दिया गया है जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। शो में प्रणाली को अक्षरा के किरदार में तो हर्षद को अभिमन्यु के किरदार में देखा जाता था। इन दोनों के किरदार को खत्म कर दिया गया है लेकिन यह फैंस के दिल दिमाग में अभी भी बसे हुए हैं।

शो में जिस तरह से अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी को पसंद किया जाता था। इसके बाद जब समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी को एक साथ पर्दे पर देखा गया तो दर्शकों यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। यह दर्शकों के बीच वह पहचान हासिल नहीं कर सके जो प्रणाली राठौर और हर्षद चोपड़ा की थी।

शो के साथ एक दिक्कत यह भी हुई है कि जब इसमें लीप लाया गया तो सबसे बड़ी गलती प्रोमो में कर दी गई और अक्षरा की मौत का खुलासा कर दिया गया। प्रोमो में अब तक कहानी के हिंट दिए जाते थे लेकिन कुछ दिनों से पूरी की पूरी कहानी बताई जा रही है जो कहीं ना कहीं इस शो की कहानी को कमजोर कर रही है। ट्विस्ट भी दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं। शो की टीआरपी लगातार गिरती हुई देखकर चैनल की तरफ से भी शो के मेकर्स को नोटिस मिल चुका है। यही कारण है कि शो को बंद करने की बातें सामने आ रही है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...