मंजरी ने अक्षरा को बेटे अबीर से मिलने से रोका, जानिए क्या होगा सीरियल में अगला मोड़: YRKKH New Update
YRKKH New Update

YRKKH New Update: यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन का सबसे चर्चित शो है और लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में फिलहाल चल रहे ट्रैक में अक्षरा और अभिनव को बेबस दिखाया जा रहा है। मंजरी ने अबीर को लेकर अक्षरा को वार्निंग भी दे डाली है।

मंजरी की अक्षरा को वार्निंग

शो में दिखाया जाने वाला है कि अबीर को अपनी मां की याद आएगी और वह अभिनव के बिना नहीं रह पाएगा। अभिमन्यु और मंजरी इस बात से परेशान हो जाएंगे कि आखिरकार अबीर को किस तरह मनाएं। तभी अबीर हिचकियां चलने लगेंगी और अक्षरा को भी हिचकी आएगी। बिरला परिवार अबीर को लेकर अस्पताल जाने की तैयारी करेगा इतने में उसकी मां चौखट पर पहुंच जाएगी और दोनों एक दूसरे को देख कर इमोशनल हो जाएंगे और दोनों की हिचकियां बंद हो जाएंगी।

YRKKH New Update
YRKKH Update

अबीर के अपनी मां के पास जाते ही हिचकी बंद हो जाना मंजरी को कुछ अजीब लगेगा और वह सब से छिपकर अक्षरा को यह कहेगी कि उसे अबीर से इस तरह मिलने नहीं आना चाहिए था। वह कहती है कि इस तरह से वह नए लोगों में एडजस्ट नहीं कर पाएगा।

अभिमन्यु को पिता मानेगा अबीर

इधर अक्षरा और अभिनव अबीर के बिना अपना समय नहीं निकाल पा रहे हैं। वहीं अभिमन्यु अबीर से कहेगा कि वह उसे पापा कह कर पुकार सकता है लेकिन यह बात मानने से अबीर मना कर देगा। अब अभिमन्यु को अबीर अपने पिता के रूप में स्वीकार करेगा या नहीं यह तो शो के आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।