YRKKH New Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है काफ़ी लंबे समय से चला आ रहा लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हो रही है। क्योंकि शो में आए दिन कोई ना कोई ट्विस्ट आते ही रहते है, अब कल के एपिसोड में हमने देखा कि अभीर को उसके पापा का सच पता चल गया है। आज के एपिसोड मे दिखाया जाएगा कि इस बात को लेकर अक्षरा टेंशन मे आ जाएगी कि मंजरी, अभिमन्यु को कस्टडी के लिए फोर्स कर रही है लेकिन अभिमन्यु इससे माना कर रहा है क्योंकि वो अभीर से उसके रिश्ते नहीं छीनना चाहता है।
मंजरी अपने किए पर करेगी पछतावा

आज के एपिसोड में मंजरी जहां एक तरफ़ कस्टडी की बात करेगी है वही वो कहेगी है कि उसे अक्षरा, अभिनव, आरोही के साथ गलत करने का पछतावा है लेकिन वो इस समय अपने पोते के प्यार में कुछ भी और सोचने में असहाय है। इस पर अभिमन्यु उसे कहेगा कि ऐसा करने पर वो अपना बेटा भी खो सकता है। वही दूसरी तरफ अक्षरा को उसके बड़े पापा समझायेंगे कि वो अपना सारा फोकस अपने बच्चे की कस्टडी हासिल करने की लड़ाई में लगाए। ऐसे उदास बैठने से कुछ नहीं होगा।
अभीर लेगा अभिनव से वादा
अभीर सपना देखेगा जहां अभिनव उसे छोड़कर चला गया है और उसे उसके रियल पापा के पास छोड़ दिया है। लेकिन जब इस सपने से उसकी नींद खुलेगी, तो वो अभिनव से वादा लेगा कि वो उसे कभी छोड़कर नहीं जाएगा। कस्टडी की बात बताने पर अक्षरा और अभिनव को अभीर गुस्सा करेगा और कहेगा कि उसे फैसला करने दिया जाए कि वो किसके साथ रहना चाहता है।
