अक्षरा की प्रेग्नेंसी की खबर से उड़े घरवालों के होश,होगा बड़ा ड्रामा: YRKKH Today Episode
YRKKH Today Episode

YRKKH Episode Update: यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन इंडस्ट्री का एक ऐसा शो है जो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। इस सीरियल में फिलहाल चल रहे ट्रैक में जल्द ही अभिमन्यु और अक्षरा की शादी दिखाई जाने वाली है। हालांकि, इसके पहले काफी सारा ड्रामा होने वाला है जैसा कि बताया गया था कि मुस्कान मंजरी को बहुत कुछ सुना देती है जिसके बाद घर में बहुत ड्रामा होता है। मंजरी नहीं चाहती है की मुस्कान शादी के किसी भी फंक्शन में शामिल हो लेकिन अभिमन्यु और अक्षरा मिलकर सब कुछ संभाल लेते हैं।

मुस्कान ने निभाई रस्म

शादी की रस्मों का दौर चल रहा होता है और मंजरी सारा काम संभाल रही होती है। तभी वहां पर शेफाली अक्षरा और आरोही भी पहुंच जाते हैं। सभी कहते हैं कि रस्म सच्चे दिल से होनी चाहिए बड़ी मां को मिट्टी वाली रस्म करने देते हैं। तभी स्वर्ण वहां पर मिट्टी लेकर पहुंचती है उसके हाथों से परात गिरने वाली होती है और मुस्कान उसे संभाल लेती है इस तरह से उसका रस्मों में हाथ लग जाता है जिससे सभी काफी खुश दिखाई दिए।

उड़ी अक्षरा अभिमन्यु की नींद

अभिमन्यु और अक्षरा को अपनी शादी की खुशी में बेचैन होते हुए देखा जा रहा है। दोनों को नींद नहीं आती है तभी अभिमन्यु अक्षरा के कमरे में पहुंच जाता है और वह उसे देखकर हैरान हो जाती है। दोनों काफी देर तक मस्ती करते हैं उसके बाद अभिमन्यु चला जाता है तब भी अक्षर सो नहीं पाती और अभिमन्यु भी नींद ना आने की वजह से अस्पताल चला जाता है। अभिमन्यु की बेचैनी यहीं खत्म नहीं हुई उसने सुबह-सुबह सभी के लिए नाश्ता तैयार कर दिया और उसकी यह हालत देखकर सभी लोग हंसने लगे।

अक्षरा की खुबसूरती में डूबा अभिमन्यु

घर दूसरे दिन शादी में गणेश पूजन के रस में शुरू होती है तभी अभिमन्यु घर पर पहुंचता है और अक्षरा को ढूंढने लगता है वह उसे कहीं नहीं मिलती क्योंकि वह अबीर के काम से बाहर गई हुई है और अभिमन्यु को देखकर सभी उसकी टांग खींचने लगते हैं। इसके बाद अभिमन्यु पार्किंग एरिया में पहुंचता है जहां वह अक्षरा की मदद भी करता है और देखते ही देखते उसकी खूबसूरती का दीवाना बन जाता है। दोनों की शादी की कई सारी रस्में अभी बाकी है अब यह सब कुछ शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो जाता है या फिर परिवार में फिर कोई ड्रामा खड़ा होता है और मुस्कान और मंजरी फिर एक दूसरे के खिलाफ होते हैं यह देखने वाली बात होगी।