Anupama Episode Update: अनुपमा टेलीविजन इंडस्ट्री का चर्चित शो है जिसमें आने वाले उतार-चढ़ाव लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। फिलहाल इस शो में जो कहानी दिखाई जा रही है उसमें समर की मौत हो जाएगी और आने वाले एपिसोड की शुरुआत अब समर की इमोशनल स्पीच से होगी। वह अपने पापा को शुक्रिया रहेगा और परिवार को यह भी बताया कि वह चाहता है कि उसके बच्चे में सभी गुण विकसित हो।
अनुपमा को सताएगी अनहोनी की चिंता
जब घर के लोग पार्टी के लिए तैयार होंगे तब अधिक, वनराज, तोषू, समर और अनुज बापूजी के साथ पार्टी करने के लिए क्लब में जाएंगे। इधर घर की औरतें भी सेलिब्रेशन के लिए तैयार होगी लेकिन अनुपमा को बार-बार यह एहसास होगा कि कुछ अनहोनी होने वाली है जो समर के साथ होगी।
दबंग लड़कों से भिड़ेगा अनुज
घर जब सभी लोग क्लब पहुंचेंगे तो मैनेजर उन्हें एक टेबल अलॉट करेगा जिस पर सभी सॉफ्ट ड्रिंक एंजॉय करेंगे और गेम खेलना शुरू करेंगे। तभी वहां पर कुछ दबंग लड़के पहुंचेंगे और अनुज और बाकियों को वहां से उठकर जाने को बोलेंगे और कहेंगे कि यह उनकी रिजर्व टेबल है।
जाएगी समर की जान
अनुज पहले तो बातें कर सिचुएशन को कंट्रोल करने की कोशिश करेगा लेकिन जब लड़के नहीं मानेंगे तो वह समर का स्पेशल दिन खराब न करने के लिए टेबल बदलने पर राजी हो जाएगा। हालांकि, इसके बाद भी लड़कों की बदतमीजी जारी रहेगी लेकिन फिर भी अनुज और वनराज जहर का घूंट पीकर चुपचाप रहेंगे। लड़के यहां भी नहीं मानेंगे और लगातार इन लोगों को परेशान करते रहेंगे कहां यह जा रहा है कि इन्हीं की वजह से समर की जान जाएगी।