Chand Jalne Laga Serial: प्रेम कहानियां फिल्मों में हों या सीरियल बहुत पसंद की जाती है। कुछ ऐसे ही प्रेम कहानी का अंदाज 23 अक्टूबर से कलर्स पर शुरु होने वाले सीरयल चांद जलने लगा में नजर आना वाला है। इसमें विशाल आदित्या सिंह और कनिका मान मुख्य भूमिकाओं में रहने वाले हैं। इसमें उनके किरदारों के नाम देव और तारा हैं। कलर्स इस सीरियल को साल 2023 का सबसे आइकॉनिक रोमांटिक सीरियल के तौर पर प्रमोट कर रहा है। इसे स्वास्तिक प्रोडक्शन ने तैयार किया है।
बचपन का प्यार
यह कहानी दो बचपन के प्रेमियों की है। लेकिन बचपन में कुछ ऐसा होता है कि देव को किसी कारण से पुलिस पकड़ कर ले जाती है और तारा बेबस सी खड़ी उसे बस देखती है। लेकिन देव बड़े होकर वैसा नहीं रहता उसके अंदर हालात की वजह से नफरत की एक आग भर जाती है। वहीं तारा वो चांद की तरह शीतल है। अब देखना यह है कि बचपन के यह दो प्रेमी जब मिलते हैं तो इनकी बीच का प्यार किस तरह परवान चढ़ता है। देव का रोल निभा रहे विशाल इससे पहले स्टार प्लस पर आए सीरियल कुल्फी कुमार बाजे वाला में नजर आ चुके हैं। वहीं कनिका जीटीटी के शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा से पॉपुलरटी हासिल कर चुकी हैं।
टाइटल सॉन्ग भी है खास
प्रोमो से तो खैर यह बात समझ आ रही है कि यह परियों की दास्तां वाली लव स्टोरी है। लेकिन इसके टाइटल सॉन्ग की बात करें तो वह भी कुछ कम नहीं है। इसके बोल कुछ यूँ है-मैं अगर दिल था तो तू सांस थी यह प्यारी सी यारी बड़ी खास थी छिड़क रहे थे जिस पर जान उसी ने जान ली तबाह खुद को करने की भी दिल ने ठान ली सूरज की खातिर दिल तड़पने लगा, बाहों में यह इश्क भरने लगा चांद जलने लगा चाही तो हमने थी तो खुशफहमी हिस्से में आई क्यों गलतफहमी वो क्या डर था जिससे गए हार हम खुद ही गलत थे हुए खुद खत्म सूरज ने जो दिल धड़काया, चांद जलने लगा बस अगर आपको रोमांटिक सीरियल का देखने का मन है तो इस सीरियल को अपनी विश लिस्ट में कर लें शामिल।