Anupama Latest Update: टेलीविजन का चर्चित शो अनुपमा टीआरपी के मामले में हमेशा नंबर बंद रहता है और फैंस का दिल लंबे समय से जीतता आ रहा है। दर्शकों को हर बार शो में आने वाले नए ट्विस्ट का इंतजार रहता है और वह अनुज और अनुपमा को एक साथ देखने के लिए बेचैन नजर आते हैं। शो का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है और दर्शकों की इच्छा पूरी होगी क्योंकि अनुज और अनुपमा एक साथ नजर आने वाले हैं। अनुज अनुपमा के बारे में सोच कर माया को अपनी जिंदगी से हटाने का फैसला लेगा और कई सारे ट्विस्ट दिखाई देंगे।
मालती की कठपुतली अनुपमा
आने वाले एपिसोड में अनुपमा को मालती देवी के आगे पीछे घूमते हुए देखा जाने वाला है और वह सारी जिम्मेदारी अनुपमा के कंधे पर लाद उसे अपने इशारों पर नचाएंगी। उनके आगे अनुपमा किसी की नहीं सुनेगी और सभी को नजरअंदाज करेगी।
नकुल खोलेगा मालती देवी का राज
आने वाले एपिसोड में नकुल को यह पता चल जाएगा कि अनुपमा मालती देवी की बहू है और अनुज उन्हीं के बेटे हैं। यह पता चलते ही वह सभी के सामने इस राज को खोल देगा और कहेगा कि मालती चाहती हैं कि अनुज को अनुपमा को छोड़कर डांस क्लास चलाना चाहिए, जैसा उन्होंने खुद कई साल पहले किया था।
पागल खाने जाएगी माया
इधर माया पर अनुज का पागलपन सवार होते हुए देखा जा रहा है और वह अनुपमा की लाइव परफॉर्मेंस के बीच एक बड़ा ड्रामा करने वाली है। यह देखकर अनुज उसे वहां से घसीट कर ले जाएगा और उसे लगेगा कि माया की जिम्मेदारी लेकर उसने गलती कर दी है। इसके बाद उसे एहसास होगा कि उसे अपनी जिंदगी में अनुपमा के साथ आगे बढ़ना चाहिए और वह माया से तंग होकर उसे पागलखाने भेज देगा।
पाखी के खिलाफ डिंपी की साजिश
शाह हाउस में पाखी की वापसी देखकर डिंपी का दिमाग घूम जाएगा और दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा देखने को मिलेगा। डिंपी बदला लेने पर उतारू होगी और पाखी को घर से निकालने का प्लान बनाएगी। साजिश के साथ वह पूरी तरह से शाह हाउस पर कब्जा भी कर लेगी और बा से लेकर वनराज तक किसी की भी बात नहीं सुनेगी। घर का हर शख्स डिंपी से दबा हुआ नजर आएगा और हैरानी तो तब होगी जब समर भी उसका साथ देगा।
खत्म होगा माया का खेल
बरखा और अधिक माया से परेशान हो चुके हैं और उसका खेल खत्म करने का प्लान बना रहे हैं। उन्हें लगने लगा है कि कपाड़िया हाउस में माया की मनमानी चल रही है और सब कुछ उनके हाथ से निकल कर माया के हाथों में जा रहा है इसलिए वह उसके खिलाफ प्लान बनाएंगे।
