अनुपमा को अलविदा कहेगी माया, छवि पांडे छोड़ रही हैं शो: Anupama Update
Anupama Update

Anupama Update: टेलीविजन का चर्चित शो अनुपमा हर दिन अपने हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का यह शो हमेशा ही रैंकिंग में टॉप पर बना रहता है। इन दिनों शो को माया के आसपास घूमता हुआ देखा जा रहा है और वह अनुज को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हो गई है और किसी भी कीमत पर अनुपमा को अपनी जिंदगी से दूर करना चाहती है। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि माया का किरदार निभाने वाली छवि पांडे शो को अलविदा कहने वाली हैं।

अनुज से दूर होगी माया

फिलहाल चल रहे ट्रैक में दिखाया गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माया अनुपमा के साथ बुरा व्यवहार करती है। वह उसे अनुज से दूर रहने की सलाह देती है और यह सब देख कर अनुज को एहसास होगा कि माया को लोगों के बीच रखना कितना जोखिम भरा है। इसके बाद वह माया को मानसिक सुविधा केंद्र में भेजने का फैसला करेगा। ताकि उसे इलाज दिया जा सके और इस तरह से उसका किरदार खत्म कर दिया जाएगा।

छवि पांडे शो को कहेंगी अलविदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छवी पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है और अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है। एक फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा है कि यह उनका सेट पर आखिरी दिन है। हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि वह शो को छोड़ रही है या फिर ट्रैक को खत्म किया जा रहा है।

फिलहाल अनुपमा में क्या चल रहा है

अनुपमा में फिलहाल पिछले एपिसोड की बात करें तो पूरा शाह परिवार अनुपमा के यूएसए जाने से पहले उसके लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन रखता है, जहां नकुल उसे चोट पहुंचा देता है। नकुल की इस हरकत पर अनुपमा रिएक्ट नहीं करती है और यह देखकर उसे अपनी गलती का एहसास होता है और वह से माफी मांग लेता है। अब आने वाले एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट देखे जाने वाले हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...