Monsoon Hair Care: बारिश का मौसम हमारे मन के लिए तो अच्छा होता है लेकिन हमारे बालों के लिए थोड़ी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। वैसे तो डैंड्रफ ड्राई होती है लेकिन इन दिनों यह भी बड़ी चिपचिपी होती है। स्कैल्प की वजह से ही हमारे बाल तैलीय और चिपचिपे नजर आते हैं। बारिश के दौरान हवा में नमी हो जाती है, जो हमारे बालों और सिर की त्वचा को प्रभावित करती है। इस आर्टीकल में हम जानेंगे कि बारिश में बालों की देखभाल के लिए क्या करें और क्या न करें। अगर इन 5 बातों का ध्यान रख जाए तो बहुत हद तक बालों की इन समस्याओं से निपटा जा सकता है।
बालों को सही से सुखाएं

अक्सर हमने देखा है कि लोगों को बारिश के मौसम में सिर में खुजली की समस्या आम हो जाती है। आप इस बात का ध्यान रखें कि जब भी बाल धोएं उन्हें सही तरह से सुखाएं। इससे स्कैल्प पर खुजली नहीं होगी। इसके अलावा जितना हो सके, बारिश होने पर अपने बालों को गीला होने से बचाने की कोशिश करें। बारिश के पानी के सीधे संपर्क में आने से बाल उलझे और डैमेज हो सकते हैं। गीले होने पर अपने बालों को बांधने से बचें।
सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल

अक्सर बारिश के दिनों में सिर की त्वचा बहुत ऑयली हो जाती है। ऐसे में मानसून में सेल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में आजकल सल्फेट फ्री शैंपू आसानी से उपलब्ध हैं। यह शैंपू चिकनापन कम करेगा साथ ही स्कैल्प को भी हेल्दी रखेगा। बारिश में बालों को जल्दी-जल्दी धोना होता है। ऐसे में अगर आप इसका रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो यह बालों को डैमेज नहीं करेगा। शैंपू करने के बाद कंडीशनिंग को नजर अंदाज न करें।
हीट स्टाइलिंग का उपयोग न करें

हम सभी अपने बालों को नित नए स्टाइल से बनाते हैं। इसके लिए ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन का उपयोग करते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बरसात के दिनों में इनका कम से कम इस्तेमाल करें। हवा में नमी होने की वजह से आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो बाल डैमेज और रुखे होने की संभावना बनी रहती है।
फंगल इंफैक्शन के लिए नीम

नमी भरा मौसम होने के कारण इन दिनों सिर में फंगल इंफेक्शन की समस्या भी देखने को मिलती है, जिसके लिए बालों में नीम का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए आप ताजे नीम की पत्तियां लेकर उन्हें मिक्सी में पीस लें। इसमें आप नींबू का रस मिलाएं और बालों पर आधा घंटे के लिए छोड़ दें। हफ्ते में एक बार ऐसा करें। फंगल इंफैक्शन की गुंजाईश नहीं रहेगी। नीम एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल है। यह आपके बालों की बहुत सी समस्यओं को हल करने में कारगर है।
चिपचिपाहट से बचने के लिए स्प्रे

सदियों से हमारे भारत में आंवले के पानी का उपयोग बालों की सेहत के लिए किया जाता है। बारिश के दिनों में तेल लगाने से बाल और खराब हो जाते हैं। आप अपने बालों के लिए हेयर स्प्रे तैयार करें। इसमें आंवला,रीठा और शिकाकाई डालें। इसे स्प्रे को बाल धोने से पहले लगाएं और उसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। अगर आपको खुजली की समस्या है तो आप चाय पत्ती के पानी में लॉन्ग, तुलसी और नींबू का रस डालकर भी स्प्रे तैयार कर सकती हैं।
