Summary: न्यू ईयर के लिए प्रियंका चोपड़ा के 10 सबसे स्टनिंग लुक्स, आपने देखा क्या?
नए साल की पार्टी का मौका हो और स्टाइलिश दिखना हो, तो प्रियंका चोपड़ा से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं हो सकती। हमने उनके टॉप 10 ग्लैमरस लुक्स को चुना है, जिन्हें देखकर आप आसानी से न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट क्रिएट कर सकती हैं।
Priyanka Chopra Top 10 Looks: अब नए साल के आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और लोग इसे धमाकेदार अंदाज में सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं। अगर आप भी किसी न्यू ईयर पार्टी में जा रही हैं और सोच नहीं पा रही हैं कि कैसा लुक क्रिएट करें, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको प्रियंका चोपड़ा के 10 ग्लैमरस लुक्स दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप आसानी से अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। चलिए, उनके लुक्स देखते हैं।
वेलवेट गाउन
ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गले में डायमंड नेकलेस और खुले बाल उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं, जो न्यू ईयर पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
पोल्का डॉट ड्रेस
पोल्का डॉट्स का फैशन फिर से वापसी कर चुका है। न्यू ईयर पार्टी के लिए प्रियंका का यह पोल्का डॉट हॉल्टर नेक गाउन परफेक्ट चॉइस है। इसे उन्होंने एमेरल्ड ज्वैलरी के साथ पेर्फेक्टली स्टाइल किया है, जो लुक को और भी शानदार बना देता है।
विंटर लुक
न्यू ईयर पार्टी के लिए आप प्रियंका का यह विंटर लुक आसानी से अपना सकती हैं। उन्होंने क्रोशिया मिनी स्कर्ट और टॉप के साथ फर डिटेल वाला जैकेट और थाई-हाई बूट के साथ स्टाइल किया है। मेकअप मिनिमल रखा गया है और बाल खुले हैं, जिससे लुक बिल्कुल क्लासी लग रहा है।
बॉडी फिटेड गाउन
न्यू ईयर की शाम में अगर आप प्रियंका चोपड़ा की तरह ऑरेंज बॉडीकॉन गाउन पहनें, जिसमें हॉल्टर नेक का डीटेल हो, और बालों को बन लुक में स्टाइल करें, तो आपका लुक बिल्कुल स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगा।
बैकलेस ड्रेस
इस फोटो में प्रियंका ने सेटिन फैब्रिक की ब्लैक बैकलेस ड्रेस पहनी है, जिसमें शीयर डिटेलिंग है। उन्होंने आंखों के लिए स्मोकी लुक चुना है और बालों को कर्ल करके फ्रिजी लुक दिया है। यह लुक किसी भी पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
डीप नेक गाउन
ब्लैक डीप नेक वाली शिमरी गाउन में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना है और बाल खुले रखे हैं। आंखों पर लगा चश्मा और मिनिमल मेकअप उनके लुक में ग्लैमर बढ़ा रहे हैं।
व्हाइट थाई स्लिट गाउन
अगर आपकी पार्टी की थीम क्यूट और बबली है, तो प्रियंका का यह व्हाइट डीप नेक गाउन बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। उन्होंने इसे टू पोनी हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल किया है, जो लुक को और भी क्यूट और ग्लैमरस बना रहा है।
ऑफ शोल्डर गाउन
सिल्वर कलर की चमचमाती ऑफ-शोल्डर गाउन में प्रियंका बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। गाउन में थाई स्लिट डिटेलिंग है। मिनिमल मेकअप और हल्का शिमरी आईशैडो उनके लुक में परफेक्ट ग्लैम ऐड कर रहा है, जबकि बाल खुले रखकर लुक को और भी एलिगेंट बनाया गया है।
व्हाइट स्ट्रैपी ड्रेस
एक्ट्रेस का यह वाइट कलर का थाई स्लिट एंड स्टेपी ड्रेस न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है। उन्होंने इसे रेड लिपस्टिक और बालों को बांधकर स्टाइल किया है, जो लुक को बेहद स्टनिंग बना रहा है।
मोनोक्रोम लुक
मोनोक्रोम लुक क्रिएट करने के लिए आप प्रियंका की तरह स्काई ब्लू मिनी स्कर्ट के साथ उसी कलर का हाई नेक टॉप पहन सकती हैं। बाल खुले रखें और लुक को बूट्स के साथ स्टाइल करें, जो इसे बिल्कुल ट्रेंडी और परफेक्ट बनाता है।
