Amaal Malik Break Up With Mystery Girl
Amaal Malik Break Up With Mystery Girl

Overview: मिस्ट्री गर्ल संग रिश्ता खत्म, संगीतकार ने साफ कहा—जैसा सोचा था वैसा नहीं चला सबकुछ

अमाल मलिक ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए साफ कर दिया है कि वह अब सिंगल हैं। मिस्ट्री गर्ल के साथ उनका रिश्ता उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन अमाल इसे जिंदगी का एक सबक मानते हैं। फिलहाल वह अपने करियर और संगीत पर ध्यान देना चाहते हैं। फैंस भी इस मुश्किल दौर में उनके साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं।

Amaal Malik Break Up With Mystery Girl : बॉलीवुड के मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर अमाल मलिक अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। लंबे समय से उनकी डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थीं, जिसे लेकर अमाल ने कभी खुलकर बात नहीं की। अब आखिरकार उन्होंने अपने ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है। अमाल ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अब सिंगल हैं और उनका रिश्ता उम्मीदों के मुताबिक नहीं चल पाया।

अमाल मलिक का साफ कबूलनामा

अमाल मलिक ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह इस वक्त सिंगल हैं और उनका रिश्ता खत्म हो चुका है। अमाल ने स्वीकार किया कि उन्होंने जिस तरह से इस रिश्ते का भविष्य सोचा था, वैसा कुछ भी नहीं हो पाया। उनका मानना है कि जिंदगी में हर चीज़ हमारी उम्मीदों के अनुसार नहीं चलती।

किस वजह से टूटा ये रिश्ता

अमल मलिक के मुताबिक, यह ब्रेकअप किसी एक बड़ी वजह से नहीं बल्कि समय के साथ बढ़ती असहमति और अलग-अलग उम्मीदों की वजह से हुआ। उन्होंने माना कि हर इंसान रिश्ते से कुछ अपेक्षाएं रखता है, लेकिन जब वही अपेक्षाएं पूरी न हों, तो दूरियां आना स्वाभाविक हो जाता है।

कौन थी ‘मिस्ट्री गर्ल’?

अमाल मलिक का नाम काफी समय से एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन उन्होंने कभी उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की। सोशल मीडिया पर भी अमाल ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट ही रखा। ऐसे में उनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को चौंका दिया, क्योंकि लोग अब तक सिर्फ अटकलें ही लगा रहे थे।

रिश्ते से मिली सीख

ब्रेकअप पर बात करते हुए अमाल ने यह भी कहा कि हर रिश्ता इंसान को कुछ न कुछ सिखाता है। उनके मुताबिक, यह अनुभव भी उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहा। उन्होंने इशारों में कहा कि भले ही चीज़ें उनके मुताबिक नहीं रहीं, लेकिन वह इसे नेगेटिव तौर पर नहीं देखते और आगे बढ़ने में यकीन रखते हैं।

काम में खुद को झोंकने का फैसला

अमाल मलिक ने साफ किया कि फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने म्यूज़िक करियर पर है। ब्रेकअप के बाद वह खुद को काम में बिज़ी रखना चाहते हैं। अमाल का कहना है कि संगीत उनके लिए हमेशा से सुकून का जरिया रहा है और ऐसे वक्त में वही उन्हें मजबूती देता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...