'डेविल से शादी' का प्रोमो हुआ रिलीज़, दुल्हन के रूप में दिखी सुंबूल तौकीर, शैतान बनें प्रतीक चौधरी: Devil Se Shaadi
Devil Se Shaadi

नए शो में दो विपरीत विचारों वाले युवाओं की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी

डेविल से शादी का प्रोमो रिलीज हो गया है। इसमें सुबूल तौकीर दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ बातें-

Devil Se Shaadi: स्टार प्लस के टीवी शो ‘इमली’ में लीड किरदार निभाकर चर्चा में आने वाली अभिनेत्री सुंबूल तौकीर खान एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। सुंबूल के नए ऑडियो शो डेविल से शादी का नया प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें सुंबूल तौकीर और प्रतीक चौधरी मुख्य भूमिका में होंगे। शो में सुंबूल एक युवा महिला ‘इश्की’ की भूमिका में दिखाई देंगी, जो खुद को अप्रत्याशित घटनाओं के बवंडर में फंसा हुआ पाती है। परिवार वाले उसकी इच्छा के विरुद्ध, उसे राजवीर के साथ शादी करने के लिए मजबूर कर देते है। जबकि, प्रतिक का किरदार एक असभ्य और घमंडी व्यक्ति का होगा।

सुंबूल का नया ऑडियो श्रृंखला पॉकेट एफएम पर सुना जा सकता है। ये ऑडियो श्रृंखला मंच, कई भाषाओं में विभिन्न शैलियों में ब्लॉकबस्टर धारावाहिक ऑडियो फिक्शन पेश करने के लिए जाना जाता है। इस नए शो में दो विपरीत विचारों वाले युवाओं की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। इसमें इश्की राजवीर को देखकर भी डर जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे उनकी यात्रा सामने आती है, इश्की को पता चलता है कि राजवीर के पास अपने ही रहस्य हैं और उनकी प्रेम कहानी अप्रत्याशित मोड़ लेने लगती है।

Devil Se Shaadi
Devil Se Shadi First Look

सोशल मीडिया पर #IshRaj कर रहा ट्रेंड

YouTube video

इन दिनों सोशल मीडिया पर भी सुम्बुल तौकीर और प्रतीक चौधरी, जो #IshRaj के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। खुद अभिनेत्री ने पॉकेट एफएम के साथ अपने नए प्रॉजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “ऑडियो स्टोरीटेलिंग के इस नए क्षेत्र ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मुझे जब ‘डेविल से शादी’ का प्रस्ताव मिला, तो मैंने तुरंत इसमें दिलचस्प दिखाते हुए हामी भर दी थी। यह असाधारण प्रेम कहानी अप्रत्याशित मोड़ों से भरी है, जो दर्शकों को हर समय बांधे रखेगी। मैं ऑडियो श्रृंखला द्वारा लाए गए बदलाव को तहे दिल से स्वीकार करती हूं। मुझे पूरी शूटिंग के दौरान प्रतीक चौधरी के साथ काम करने में भी काफी आनंद आया है। दर्शकों को भी यह शो काफी ज्यादा पसंद आएगा, क्योंकि इसकी कहानी रिफ्रेशिंग है।”

प्रतीक और सुंबूल के नए शो में होंगे कई ट्विस्ट एंड टर्न

Devil se Shadi
Twist and Turn in Devil Se Shadi

वहीं, दूसरी ओर पॉकेट एफएम के साथ अपने जुड़ाव पर प्रतीक चौधरी ने कहा, “ मेरा ये पॉकेट एफएम के साथ पहला प्रॉजेक्ट होगा, जिसे करके मुझे खुशी हुई है। ‘डेविल से शादी’ इश्की और राजवीर की कहानी को खूबसूरती से बयान करती है, दो अलग-अलग व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं, जो धीरे-धीरे खुद को प्यार में उलझा हुआ पाते हैं। श्रोताओं को इस शो की कहानी काफी पसंद आएगी और पूरे शूटिंग के दौरान टीम ने बेहतर काम किया है। इसके साथ ही, मेरी सह-कलाकार सुंबूल का अटूट आत्मविश्वास और अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाना वास्तव में सराहनीय है।”

इस शो के प्रोमों को सुनने और देखने के बाद फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या इस उथल-पुथल भरी यात्रा में इश्की और राजवीर कभी एक-दूसरे के प्यार में पड़ेंगे या अलग हो जायेंगे? अगर आप भी इश्की और राजवीर की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में जानना चाहते है, तो पॉकेट एफएम पर बने रहें।