googlenews
BIGG BOSS 16 UPDATE

Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस (Bigg Boss) का गेम अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है। शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन, प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान इस रेस में दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। अब ट्रॉफी किसे मिलती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान की जगह एक बार फिर करण जौहर शो को होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

इस दौरान वह घर वालों को कटघरे में खड़ा कर कई सारे सवाल उठाएंगे। साथ ही यह भी पता चलेगा कि घर में किस कंटेस्टेंट की जर्नी खत्म होने वाली है। मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह भी घर में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते दिखाई देंगे।

कटघरे में खड़े होंगे घरवाले

शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें करण जौहर, प्रियंका को कटघरे में खड़ा करते हुए यह कहेंगे कि घर में इनका एक भी दोस्त और सच्चा रिश्ता नहीं है। इस पर प्रियंका कहती हैं कि वह फेक रिश्ते नहीं बना सकती हैं करण जौहर पूछते हैं कि क्या एक भी नहीं। तभी शिव बोलते हैं कि उन्हें वही लोग पसंद है जो उनकी हां में हां मिलाते हैं।

इसके बाद शिव को कटघरे में बुलाया जाएगा और सुंबुल को लेकर सवाल होगा। जिसका मंडली के सभी सदस्य जवाब देते दिखाई देंगे और उसके बाद करण जौहर शिव को घर से बाहर आने को बोलेंगे। हालांकि, यह बताया जा रहा है कि यह उनका प्रैंक था और वह शिव को वापस बुलाने वाले हैं। ट्विटर पर इस समय वेलकम होम सुंबुल ट्रेंड कर रहा है। जिसके बाद उनके बाहर आने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

घर में होगी बादशाह की एंट्री

घर में पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। वो यहां पहुंचकर घरवालों के साथ मजेदार बातचीत करते हुए दिखाई देंगे और एक टास्क भी करवाएंगे, जिसमें जमकर बवाल मचने वाला है। वह घर वालों को एक दूसरे का नाम वॉल ऑफ फेम और वॉल ऑफ शेम पर लगाने को कहेंगे। टास्क में प्रियंका और अर्चना एक बार फिर शिव को अपना टारगेट बनाते हुए उनके बारे में बहुत सी बातें कहेंगे। जिसका शिव जवाब देते दिखाई देने वाले हैं।

अर्चना शिव के बारे में यह कहेंगी कि कोई दोस्त नहीं है शिव के भरोसे सब यहां तक पहुंच गए हैं। जिसके जवाब में शिव कहेंगे कि अर्चना शुरुआत से मंडली के पीछे पड़ी है और उसे हम सब को थैंक यू बोलना चाहिए कि हमारी बदौलत वो यहां तक आ गई है। प्रियंका भी कहेंगी कि मेरे बारे में घर में जितनी भी बातें फैलाई गई हैं उनमें से अधिकतर काम शिव का किया हुआ है। ये सुनकर शिव उन्हें जबरदस्त जवाब देते हुए यह कहते नजर आने वाले हैं कि अगर कैमरा नहीं होते तो आप यह सब बोल सकती थीं लेकिन आपने जो किया है वह कैमरा के सामने है। यह रियलिटी शो है यहां पर कोई एक्टिंग करने के लिए नहीं आया है।

शो से जुड़ी जितनी भी जानकारी सामने आई है उसे देखकर यही लग रहा है कि आने वाला एपिसोड काफी शानदार होने वाला है। इस हफ्ते शिव, सुंबुल और एमसी स्टेन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। ऐसे में मंडली को झटका लगना तय है, अब कौन बाहर होगा ये तो एपिसोड सामने आने पर ही पता लगेगा।

Leave a comment