Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 ऐसा रिएलिटी शो है जहां हर दिन कुछ नया होता है , कभी घरवासियों का रोटी को लेकर तो कभी दोस्ती को लेकर झगड़ा होता रहता है। बीते वीकेंड पर शो के सबसे छोटे कंटेस्टेन्ट अब्दु रोजिक घर से विदा हुए थे। हालांकि अब्दु किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए घर से बाहर हुए थे। इस रविवार के एपिसोड में अब्दु रोजिक की घर में वापसी दिखाई जाएगी।
Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस के घर वापस आयेंगे अब्दु?
कहा जा रहा है कि घर के सबके लाडले छोटे भाई जान यानी कि अब्दु रोजिक क्रिसमस के दिन घर में वापसी करेंगे। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर मे अब्दु रोजिक की वापसी एक सांता के रूप में होगी जो कि घर वालों के लिए क्रिसमस सरप्राइज होगा। घर में अब्दु लिटिल सांता बन कर एंट्री लेंगे और घर वालों के लिए कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी देंगे।
टास्क में घर वालों की चिट्ठी से कंटेस्टेन्ट हुए इमोशनल
बिग बॉस के घर मे आये दिन घर वालों को टास्क दिए जाते है। ये टास्क कभी नॉमिनेशन से रिलेटेड होते हैं तो कभी राशन के लिए होते हैं। गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा घरों वालों को राशन के लिए इग्नोरेंस टास्क दिया गया जिसमें बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेन्ट के घर से आई चिट्ठी को पढ़ा ,जिसे घर वालों को पूरी तरह से इग्नोर करना था। इस टास्क में सभी कंटेस्टेन्ट अपने परिवार की चिट्टी को पढ़ने और सुनने के लिए उत्सुक थे। शिव ,अर्चना, एमसी स्टैन इस टास्क के दौरान खास भावुक दिखे। अर्चना गौतम जो अक्सर घर वालों को रुला देती हैं अपने भाई की चिट्टी को सुन कर काफी भावुक हो उठीं और उनके आंसू छलक गए । बिग बॉस ने अर्चना गौतम को टास्क अच्छी तरह पूरा करने के लिए शाबाशी भी दी।
बिग बॉस के घर में रितेश देशमुख को देख साजिद हुए भावुक
बिग बॉस के घर में जहां वीकेंड की वार में घर वासियों को सलमान खान की लताड़ का सामना करना पड़ता है तो वहीं स्टार्स घर में एंट्री कर घर के माहौल को खुशियों में बदल देते हैं। इस बार वीकेंड के वार में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जिलेनिया घर में एंटर करेंगे। घर में रितेश को देख साजिद खान भावुक हो उठे। साजिद खान यूं तो एक स्ट्रांग कंटेस्टेन्ट हैं लेकिन रितेश देशमुख को देख अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए और रितेश को गले लगा कर रोए।
अर्शी खान ने बिग बॉस कंटेस्टेन्ट के बारे में क्या कहा?
बिग बॉस सीजन 16 अब तक का सबसे सफल शो माना जा रहा है। बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेन्ट को खुद इस बात की बधाई भी दी थी और शो के एक्सटेंड करने की बात बताई थी। ऐसे में बाहरी दुनिया मे भी शो को लेकर चर्चे चलते ही रहते हैं। टीवी सेलेब्स भी इस सीजन को फॉलो कर रहे है। समय समय पर टीवी सेलेब्स अपने शो को लेकर अपनी राय और घर में रहने वाले उनके फेवरेट कंटेस्टेन्ट को लेकर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेन्ट अर्शी खान ने भी बिग बॉस सीजन 16 को लेकर अपने विचार लोगों के सामने रखे। अर्शी खान के मुताबिक शो के सबसे स्ट्रांग और एंटरटेनिंग कंटेस्टेन्ट प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम हैं। अर्शी खान का मानना है कि अब्दु रोजिक काफी क्यूट और स्ट्रांग कंटेस्टेन्ट है। उनके हिसाब से अब्दु रोजिक घर मे कुछ ज्यादा नहीं कॉन्ट्रीब्यूट कर रहे लेकिन फिर भी एक मजूबत खिलाड़ी हैं। अर्शी का मानना है कि शो में उन्हें प्रियंका चाहर का गेम काफी पसंद आया है। अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर अपनी बुलंद आवाज और अपने तरीके से गेम को सबसे अच्छे तरीके से खेल रही हैं।