Bigg Boss 16 Gossip: बिग बॉस सीजन 16 अब तक का सबसे हिट शो माना गया है। पिछले 15 सीजन के रिकॉर्ड को तोड़ कर बिग बॉस 16 सबसे लोकप्रिय रिएलटी शो बन चुका है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार हांसिल हुआ है। इस सीजन को हिट बनाने में सबसे बड़ा योगदान घर के सबसे छोटे कंटेस्टेन्ट अब्दु रोजिक का रहा है। अब्दु रोजिक जो कि एक तजाकिस्तान के सिंगर है, बिग बॉस शो में उनकी एंट्री होने से बिग बॉस शो में चार चांद लग गया। पर क्या अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर से जल्द ही बाहर हो जाएंगे? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब्दु रोजिक जल्द ही शो से बाहर हो सकते हैं।
Bigg Boss 16 Gossip: 12 जनवरी को अब्दु होंगे घर से बाहर?
बिग बॉस शो का सबसे चर्चित चेहरा और सबसे क्यूट कंटेस्टेन्ट अब्दु रोजिक 12 जनवरी को बिग बॉस के से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब्दु रोजिक 12 जनवरी को घर से बाहर हो जाएंगे। उन्हें घर से बाहर लाने के लिए बिग बॉस किसी खास व्यक्ति को घर में भेजेंगे। गॉसिप के गलियारों में खबरे चल रहीं है कि अब्दु रोजिक इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद वापसी नहीं करेंगे। उन्हें खास तरीके से बिग बॉस के घर से बाहर ले जाया जाएगा। कहा जा रहा है कि अब्दु रोजिक की कुछ प्रोफेशनल डील्स हैं जिसके कारण उन्हें ये शो बीच में छोड़ कर जाना पड़ेगा। बिग बॉस 16 का फिनाले पहले 13 जनवरी को होना था। शो की ऊंची टीरापी और बढ़ती लोक प्रियता को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने शो को 8 हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया। अब बिग बॉस 16 का ग्रांड फिनाले 13 फरवरी को होगा। शो के बीच मे यूं अब्दु रोजिक के चले जाने से शो पर क्या असर पड़ता है ये तो आगे आने वाले समय मे पता चलेगा। कहा जा रहा था कि बिग बॉस 16 को अब्दु रोजिक की वजह से ही ज्यादा देखा और पसंद किया जा रहा था। अब्दु कुछ समय पहले भी बिग बॉस के घर से बाहर गए थे। तब भी अब्दु अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए बिग बॉस के घर से बाहर गए थे।अब्दु एक हफ्ते में ही शो में वापस आ गए थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अब्दु अब फाइनली बिग बॉस के घर से बाहर जाएंगे और वपास नहीं लौटेंगे। अब्दु की डेट्स बाहर प्रोजेक्ट्स के लिए कमीटेड है। जिसे पूरा करने के लिए उन्हें ये शो फाइनल से पहले ही छोड़ना पड़ेगा।
अब्दु ने बिग बॉस के घर में दिखाई थी अब्दु लीला
अब्दु रोजिक घर के सबसे छोटे कंटेस्टेन्ट रहें हैं। अपनी बिग बॉस की जर्नी में अब्दु ने न सिर्फ बाहर दर्शकों को एंटरटेन किया है बल्कि घर के लोगों को भी बखूबी एंटरटेन करते आएं हैं। अब्दु रोजिक ने बीते दिनों में घर में अब्दु लीला दिखाई थी। अब्दु मस्ती के मूड में टॉवेल लपेट कर शिव के साथ मस्ती कर सबको हंसाने में कामयाब रहे थे। अब्दु घर में सबके लाडले रहें है। शिव,स्टैन और साजिद खान के साथ अब्दु की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती रही है। अब्दु टास्क में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आए हैं। अब्दु घर के दो बार कैप्टन भी बने। ऐसे में बिग बॉस के घर से अब्दु रोजिक के अचानक चले जाने पर दर्शकों का या घर वालों का क्या रिएक्शन रहता है ये आगे आने वाले समय में पता चलेगा। क्या अब्दु रोजिक सच में बिग बॉस के घर से अलविदा लेंगे? अगर अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर से बेघर होते है तो बिग बॉस को कितना पसंद किया जाएगा ये कहना अभी मुश्किल है।
फैमिली वीक में घर मे आयीं फाराह खान ने अब्दु को एंजल कहा
बीते दिनों में घर वालों के लिए बिग बॉस काफी महत्वपूर्ण रहा। वीकेंड के वार में घर से कोई बेघर तो नहीं हुआ, लेकिन घर में कई सदस्यों का आना जरूर हुआ। वीकेंड के वार के अगले ही दिन घर में साजिद खान की बहन डायरेक्टर फाराह खान घर में आयीं। साजिद से मिलने के बाद उन्होंने सबसे पहले अब्दु रोजिक को आवाज लगाई और ढूंढा। फाराह खान ने घर के लाडले और एंटरटेनिंग अब्दु रोजिक को एक एंजेल बताया। फरहा ने बताया कि बिग बॉस शो में आने से पहले साजिद खान बेहद डरे हुए थे। लेकिन शुक्र है कि बिग बॉस ने घर में अब्दु जैसा एक ऐंजल भेज दिया। अब्दु पूरे शो के दौरान हर किसी के आंसू पोंछते नजर आते रहे हैं। यही वजह है कि शो में अब्दु एक तरफ घर वासियों को एक मजबूत कंटेस्टेन्ट के रूप में नजर आने के बावजूद सबको प्रिय हैं। इतना ही नहीं फैमिली वीक में घर में आयीं शिव की ताई आशा ने भी अब्दु रोजिक को गले लगा कर उनपे ढ़ेरों प्यार लुटाया।
