Bigg Boss 16 Gossip: बिग बॉस 16 से अब्दु रोजिक अलविदा कह देंगे। वीकेंड के वार के बाद घर के चहीते और देश के सबसे फेवरेट कंटेस्टेन्ट अब्दु रोजिक विदा ले लेंगे है। अब्दु रोजिक शो से एलिमिनेट नहीं हुए हैं लेकिन वो बिग बॉस शो से बाहर हो जाएंगे। काफी दिनों से इस खबर पर गॉसिप चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जनवरी के एपिसोड में अब्दु रोजिक के बिग बॉस हॉउस से बाहर होने की खबरे चल रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि अब्दु फैमिली वीक के दौरान ही घर से बाहर हो जाएंगे। हालांकि उस वक्त ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
फैमिली वीक में अब्दु के खास दोस्त कॉमेडियन घर में अब्दु को मोटिवेट करने आये थे लेकिन जब अब्दु घर से बाहर नहीं हुए तो उनके घर से और बिग बॉस हॉउस से आउट होने की खबरों पर पूर्णविराम लग गया था। लेकिन वीकेंड के वार में अब्दु रोजिक सच मे बिग बॉस का घर छोड़ बाहर आ जाएंगे। जिसे शनिवार और रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा। हालांकि शो के प्रोमों में ये साफ हो चुका है कि अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 को बीच में ही छोड़ कर बाहर आ जाएंगे। कहा जा रहा कि अब्दु रोजिक के प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण ही उन्हें बिग बॉस शो को बीच में छोड़ना जाना पड़ रहा है। बिग बॉस शो इस वक्त सबसे ऊंचे टीआरपी के साथ नंबर वन शो बन चुका है। घर में सबसे छोटे और क्यूट कंटेस्टेन्ट अब्दु रोजिक को न सिर्फ बिग बॉस हॉउस के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा था बल्कि पूरे देश से उन्हें प्यार मिल रहा था। लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि शनिवार के एपिसोड में अब्दु रोजिक घर वालों से विदा ले लेंगे और शो से बाहर हो जाएंगे।
Bigg Boss 16 Gossip: शिव,निमृत और स्टैन समेत सभी दिखेंगे भावुक
अब्दु रोजिक बिग बॉस शो में सबके लाडले रहे हैं। अपनी मस्ती भरे अंदाज से अब्दु ने सभी को हंसाया और सबका दिल जीत लिया। बिग बॉस 16 में उनकी दोस्ती साजिद खान,निमृत, शिव, सुम्बुल के साथ काफी अच्छी रही। इतना ही नहीं फैमिली वीक में जिस भी कंटेस्टेन्ट के घर वाले आये उन सब ने भी अब्दु पर दिल खोल कर अपना प्यार लुटाया। ऐसे में बिग बॉस द्वारा अब्दु के घर से बाहर आ जाने का आदेश हर किसी को शॉक कर देगा। अब्दु रोजिक के यूं घर से बेघर हो जाने पर घर वाले काफी भावुक होते दिखेंगे। अब्दु के यूं अचानक चले जाने से शिव, निमृत, स्टैन,टीना अपनी भावनावों पर काबू नहीं कर पायेंगे,घर वाले अब्दु के जाने से काफी दुखी दिखेंगे। अब्दु का बिग बॉस से बाहर होना घर वालों को आंसू दे जाएगा। न सिर्फ शिव,स्टैन, साजिद और निमृत बल्कि टीना दत्ता भी अपसेट दिखेंगी। अब्दु बीते दिनों में भी घर से बाहर गए थे। तब वो हफ्ते भर में घर में वपास लौट आये थे। लेकिन इस बार जब अब्दु बिग बॉस के घर से बाहर जाएंगे तो वो वपास लौट कर नहीं आएंगे। बीती रात वीकेंड के वार में श्रीजीता घर से बाहर हो चुकीं हैं। ऐसे में घर वालों को ये उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी कि अब्दु रोजिक भी बिग बॉस 16 से बाहर चले जाएंगे।
वीकेंड के वार में घर वालों का जनर्लिस्ट के तीखे सवालों से होगा सामना
बिग बॉस हॉउस में वीकेंड के वार का इंतजार हर किसी को रहता है। फिर चाहे घर में रहने वाले कंटेस्टेन्ट हो या फिर इस शो को देखने वाले दर्शक हो। वीकेंड के वार पर कुछ नया होता है। एलिमिनेशन के साथ साथ किसी न किसी की क्लास भी लगती है। इस बार कंटेस्टेन्ट को सलमान खान की लताड़ का सामना नहीं करना होगा। क्योंकि इस बार बिग बॉस के मंच पर दिग्गज पत्रकारों से सामना होगा। वीकेंड के वार में जनर्लिस्ट संदीप सिकंद और दिबांग टीना दत्ता और शालीन भनोत के फेक रिश्ते पर तीखे सवाल करेंगे।
बिग बॉस 16 में अब्दु सबसे बड़े एंटरटेनर
बिग बॉस शो एक ऐसा शो है जहां हर दिन कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है। यहां रिश्ते बनते बिगड़ते हैं। अब्दु रोजिक एक ऐसे कंटेस्टेन्ट रहे हैं जो सबके साथ दोस्ती का हांथ बढ़ाते दिखे। अब्दु रोजिक की जर्नी बिग बॉस में काफी अच्छी और रोचक रही है। 19 साल के अब्दु रोजिक ने घर में सबको एंटरटेन किया जिसकी वजह से वो देश के सबसे फेवरेट कंटेस्टेन्ट बन पाए। अब्दु आने वाले समय में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे।
