Abdu Rozik Wedding: बिग बॉस 16 के फेमस कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक जो दुबई में मशहूर सिंगर हैं और ‘छोटे भाईजान’ के नाम से जाने जाते हैं, वो आजकल मीडिया में लगातार चर्चा बटोर रहे हैं। वैसे तो अब्दु रोजिक सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के बीच सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। पर हाल ही में अब्दु रोज़िक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी शादी की खुशखबरी दी है। अब्दु की शादी की खबर मिलते ही फैंस ने अब्दु को शुभकामनाएं देने लगे। और इसी कारण अब्दु रोजिक मीडिया की खबरों में बने हुए हैं।
अब्दु रोज़िक अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। अब्दु ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अपनी शादी के बारे में बताया और यह भी बताया की वह शादी कब करने वाले हैं। इसके साथ ही सिंगर अब्दु रोजिक ने अपनी होने वाली दुल्हन के बारे में भी जिक्र किया।
Also read : कौन है बिग बॉस 16 का छोटा भाई जान: Abdu Rozik Lifestyle
सोशल मीडिया पर जाहिर की ख़ुशी
वीडियो शेयर करते हुए हुए अब्दु ने लिखा कि ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी पार्टनर मुझसे इतना प्यार करेगी और मेरा सम्मान करेगी। अब्दु ने वीडियो में आगे कहा कि ‘मुझे बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है, मैं अपनी ख़ुशी शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि मैं कितना लकी हूँ। 7 जुलाई को मैं शादी करने वाला हूं तो यह तारीख आप सेव कर लें।‘
लाइफ पार्टनर प्यार करे
अब्दु ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि ‘दोस्तों आप जानते हैं कि मैं 20 साल का हूं। मैंने हमेशा यही चाहा था कि मेरा लाइफ पार्टनर मुझे प्यार और इज्जत करे। और मेरा यह सपना अचानक पूरा हो गया और मुझे वो लड़की मिल गई है। वो मुझसे बहुत प्यार करती है और मेरी बहुत इज्जत करती है। ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’ अब्दु ने वीडियो में एक खूबसूरत अंगूठी दिखाई है, जो उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी के लिए ले रखी है।
कौन है अब्दु की दुल्हनिया
ख़बरों के अनुसार अब्दु रोज़िक अमीरा नाम की लड़की से शादी करने जा रहे हैं। जो शारजाह की अमीरात की रहने वाली हैं। इनकी शादी यूएई में ही धूमधाम से होगी। एक मीडिया इंटरव्यू में अब्दु ने बताया कि ‘ मैं इस प्यार के आगे किसी और चीज़ की कल्पना भी नहीं कर सकत। इस रिश्ते की खूबसूरत सफर के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता।’ आपको बता दें दुबई मॉल में सिप्रियानी डॉल्सी में अब्दु अपनी होने वाली दुल्हन से मिले थे।
