सलमान खान के साथ अब रश्मिका आयेंगी इस फिल्म में नजर,फैंस को है बेसब्री से इंतजार: Sikandar Film Updates
Sikandar Film Updates

Sikandar Film Updates: अभिनेता सलमान खान के फैंस इनकी फिल्मों के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर – 3 बड़े पर्दे पर अपने फैंस को खुश करने में नाकाम साबित हुई थी। इसलिए फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म ‘गजिनी’ और ‘हॉलिडे’ के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास के साथ सलमान खान एक एक्शन फिल्म पर काम करने वाले हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म प्रोजेक्ट का नाम ‘सिकंदर‘ है और यह फिल्म धमाकेदार हो सकती है और फैंस को बहुत एंटरटेन करेगी। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ लीड रोल में अब सलमान खान के अपोजिट कौन सी हिरोइन होगी यह फाइनल कर लिया गया है। इसकी जानकारी खुद फिल्म की हिरोइन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।

Also read : रश्मिका मंदाना की इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बिखेरा है जलवा: Rashmika Movies

लीड रोल में नजर आएंगी रश्मिका

पहले ‘पुष्पा’ और फिर ‘एनिमल’ की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना अब सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में नजर आएंगी। इन फिल्मों की धमाकेदार सफलता के बाद इंडस्ट्री में रश्मिका की डिमांड बनी हुई है। रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल हैंडल से ‘सिकन्दर’ फिल्म में काम करने की खबर को कन्फर्म किया है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में सलमान के साथ काम करने से रश्मिका का फिल्मी करियर ऊंचाई पर पहुंच सकता है। फिल्म मेकर्स ने इंस्टाग्राम ऑफिशियल पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ फिल्म में काम करने के लिए फैबुलस रश्मिका मंदाना का स्वागत है! ईद 2025 पर इन दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए इंतजार करना बहुत मुश्किल लग रहा है।”

रश्मिका ने कन्फर्म किया रोल

रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फैंस को सरप्राइज दिया और कहा ,’आप लोग लम्बे समय से मेरी फिल्म के अपडेट पूछ रहे थे, तो ये रहा आपके लिए सरप्राइज- मैं ‘सिकन्दर’ का हिस्सा बनने में बहुत गर्व और सम्मान महसूस कर रही हूं। ‘ एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ‘साजिद नाडियाडवाला को एक फ्रेश जोड़ी कि तलाश थी’ और उन्होंने इस फिल्म के लिए रश्मिका को कास्ट किया। कहा जा रहा है कि ‘सिकंदर’ फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का पूरा पैकेज है। सूत्रों के अनुसार ‘सिकंदर’ ईद 2025 में रिलीज़ होगी।