Nail Looks Of Met Gala 2024 : फैशन इंडस्ट्री में होने वाले सभी बेहतरीन इवेंट्स में फैशन, ड्रामा और क्रिएटिविटी को बेहतरीन और अनोखे अंदाज से दर्शाता है, हर साल होने वाला मेट गाला इवेंट। मेट गाला एक इंटरनेशनल फैशन शो है, जिसमें आप दुनिया भर से बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को काफी अनोखे और खास अंदाज में देखते हैं। इस साल 6 मई 2024 में आयोजित किए जाने वाले मेट गाला इवेंट में कई सेलिब्रिटीज ने बढ़ चढ़कर खुद को प्रेजेंट किया। ऐसे ही कुछ बेहतरीन लुक्स में सेलिब्रिटीज के नेल डिजाइंस सबका ध्यान आकर्षित करते नजर आए। आइए 2024 मेट गाला इवेंट के सबसे बेहतरीन नेल डिजाइंस पर नजर डालते हैं।
Also read : अक्षय कुमार के साथ फिर से आ रही हैं पुष्पा पांडे, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खबर: Huma in Jolly LLB 3
इन सेलिब्रिटीज के बेहतरीन नेल डिजाइंस पर आया सबका दिल: Best Nail Looks Of Met Gala 2024
गीगी हदीद

मेट गाला इवेंट 2024 में गीगी हदीद काफी खूबसूरत रोज फ्लावर डिजाइनर गाउन में नजर आई। गीगी इस लुक में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही थी। गीगी 2024 मेट गाला इवेंट के लिए अपने खूबसूरत गाउन से मैचिंग नेल डिजाइन को कैरी करते नजर आई। गीगी का फ्रेंच नेल्स के साथ हैंड स्कल्पटेड 3D फ्लोवर डिजाइन एकदम क्लासिक था।
जेंडाया

सिंगर और अमेरिकी एक्ट्रेस जेंडाया मेट गाला 2024 इवेंट में बेहद खूबसूरत ब्लू थीम गाउन में नजर आई। मेट गाला 2024 इवेंट में जेंडाया ने ब्लू आउटफिट के साथ डीप चॉकलेट चेरी नेल्स को कैरी किया। एक्ट्रेस ने अपने खास नेल्स के साथ लिपस्टिक और आईशैडो को मैच कर लुक कंप्लीट किया।
लिजो

मेट गला 2024 इवेंट में सबसे क्रिएटिव और स्टाइलिश नेल्स की बात करें तो लिजो का नाम जरूर आएगा। मेट गाला 2024 में लिजो ने काफी स्टाइलिश आउटफिट के साथ लॉन्ग साइज ट्रांसलूसेंट 3D फ्लोरल नेल्स को कैरी किया। लिजो के 3D नेल्स सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे।
करोल जी

मेट गला 2024 इवेंट में साले सभी सेलिब्रिटीज ने अपने खूबसूरत आउटफिट्स से शाम की जमकर रौनक बढ़ाई। इस इवेंट में करोल जी के आउटफिट के साथ उनके नेल्स भी जमकर चमके। मेट गाला इवेंट में करोल जी ने अपने खास क्रिस्टल डिजाइनर आउटफिट से मैचिंग नेल्स कैरी किए। करोल ने लाइट पिंकिंश बेस कलर के साथ क्रिस्टल्स को खूबसूरती से स्टाइल किया।
आयो एडेबिरी

मेट गला 2024 इवेंट के लिए आयो एडेबिरी ने बेहद खूबसूरत और आकर्षक एक्वेरियस शेड्स को चुना। आयो एडेबिरी ने मेट गाला इवेंट 2024 में अपने खूबसूरत एक्वेरियस आउटफिट के साथ अपने नेल्स को भी एक्वेरियस थीम में सजाया। आयो एडेबिरी ने खास मेट गाला नेल्स को 3D फ्लोवर, पर्ल, स्टड नेल एसेसरीज को एक्वेरियस शेड्स के साथ बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया।
तेयाना टेलर

तेयाना टेलर ने मेट गाला 2024 नेल्स को अपने बेहद खूबसूरत आउटफिट की थीम से इंस्पायर होकर स्टाइल किया। तेयाना टेलर ने मेट गाला इवेंट पर ड्रीमी ब्यूटी रोज गार्डन थीम आउटफिट को काफी खूबसूरत तरीके से स्टाइल किया। तेयाना टेलर के मेट गाला लुक में उनके न्यूड आलमंड शेपेड रेड एंड व्हाइट डायमंड ब्राइट नेल्स ने चार चांद लगाए। तेयाना टेलर अपने आउटफिट थीम से इंस्पायर नेल्स के लिए जमकर तारीफें बटोरती नजर आई।
