Met Gala 2024 Theme: दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला का आगाज 6 मई को हो गया है। न्यूयॉर्क स्थित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होने वाले इस इवेंट में दुनिया भर के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी शिरकत करते हैं। मेट गाला के लिए प्रति वर्ष एक खास थीम होती है। इस बार की थीम ‘गार्डन ऑफ टाइम: एन ऑड टू आर्ट एंड एटरनिटी है। ऐसे में हर सेलेब्स उसी के हिसाब से कपड़े पहन कर इवेंट में भाग लेते हैं। इस बार इवेंट के पहले ही दिन आलिया भट्ट ने दुनिया भी के सेलिब्रिटीज के बीच अपनी संस्कृति के साथ फैशन के कांबिनेशन से सभी का प्रभावित किया। उनके साथ साथ जेनिफर लोपेज, किम कार्दशियन, जेंडेया और जीजी हदीद जैसे जाने माने सेलिब्रिटीज ने पहले दिन अपने फैशन का जलवा मेट गाला में बिखेरा। आइए जानते हैं कि इस फैशन इवेंट में पहले दिन सेलिब्रिटीज के कौन से लुक्स छाए रहे।
read also: गर्मियों में पार्टीज के लिए परफैक्ट हैं आलिया की ये हेयरस्टाइल: Alia Bhatt Hairstyles
मेट गाला के पहले दिन सेलिब्रिटीज ने फैशन के जरिए प्रकृति की दिखाई झलक
आलिया भट्ट

सबसे पहले बात करते हैं इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंची आलिया भट्ट की। आलिया पिछले दिनों अपनी ड्रेसेज और उनके चुनाव की वजह से चर्चा में रहीं हैं। फिर चाहे वो नेशनल अवॉर्ड में उनकी शादी की साड़ी को रिपीट कर पहनना हो या अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के दौरान पहनी हुई उनकी साड़ी हो।
इस बार पूरी दुनिया के सामने फैशन के इतने बढे ईवेंट के बीच उन्होंने सब्यसाची की साड़ी पहने सबका दिल जीत लिया। लाइट ग्रीन फलोरल साड़ी के साथ उन्होंने बैक में बो डिजाइन वाला ब्लाउज पहना। यही नहीं साड़ी के पल्लू को लम्बे ड्रेप वाला लुक दे उन्होंने अपनी साड़ी को अलग लुक दिया। उन्होंने इसके साथ माथा पट्टी के साथ हल्की ज्वैलरी पहन अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।
जेंडेया

जेंडेया ने इवेंट के पहले दिन दो लुक्स ट्राई किए। उनकी ड्रेस में प्रकृति की कई चीजों की झलक देखने को मिली, जेंडेया अपनी ड्रेस के ज़रिये प्रकृति की सुन्दरता को दिखाती नज़र आयी। फूल, पत्ती से लेकर पक्षी तक को उन्होंने अपने लुक में शामिल किया , उनके इस लुक को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया।
किम कार्दशियन

अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली किम कार्दशियन ने लॉन्ग ड्रेस पहनी। ब्रॉड नेक ऑफ शोल्डर वाली इस ड्रेस का ऊपर का हिस्सा ग्रे कलर का था। वहीं नीचे का पार्ट फ्लोरल पैटर्न के नेट का सीथ्रू था, वो इसमें बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं, उनके लुक को नेटिज़ेंस ने काफी पसंद किया।
जेनिफर लोपेज

स्टाइल आइकन जेनिफर लोपेज इस इवेंट में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। उन्होंने सिल्वर कलर का फ्रंट स्लिट वाला गाउन पहना। उनके गाउन नीचे से सीथ्रू था। वो बेहद स्टाइलिश नज़र आयीं, उनके फैन्स को जेनिफ़र का ये लुक भा गया।
टायला

साउथ अफ्रीका की सिंगर टायला प्रकृति के सबसे अहम हिस्से को अपनी ड्रेस में शामिल कर सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। उन्होंने रेत से बनी ड्रेस पहने मेट गाला में भाग लिया। उनकी खूबसूरती को बहुत पसंद किया गया। टायला इस ड्रेस में बेहद अलग दिख रही थीं उनका इस लुक को काफी पसंद किया गया।
निकी मिनाज

रैपर- सिंगर निकी मिनाज की ड्रेस जमीन पर फूलों की बगिया जैसा लुक लिए हुए लग रही थी। निकी इस ड्रेस में बेहद प्यारी दिख रही थीं। खूबसूरत फूलों से सजीं निकी मिनाज ने अपने इस लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
