Coorge

कूर्ग देशी विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा

इस जगह पर आपको प्राकृतिक वातावरण के साथ साथ तमाम हरे भरे दृश्य देखने को मिलेंगे जो आपके मन को भी हरा कर देंगे।

Coorg Mein Ghumne ki Best Jagah: कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यह कर्नाटक का सबसे मशहूर और समृद्ध हिल स्टेशन है। इस जगह पर घूमने टहलने लायक कई ऐसी जगहें हैं जो दुनिया भर के सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। यही वजह है कि कूर्ग देशी विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस जगह पर आपको प्राकृतिक वातावरण के साथ साथ तमाम हरे भरे दृश्य देखने को मिलेंगे जो आपके मन को भी हरा कर देंगे। इस जगह पर आपको बहुत ही अच्छे रीसॉर्ट्स, ट्री हाउस और होमस्टे देखने को मिलेंगे। 

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
एबी फॉल्स – Abbey Falls6.3
तालाकौवेरी – talakaveri43.5
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान – Nagarhole National Park66.7
नामद्रोलिंग मठ – Namdroling Monastery34.8
बारापोल नदी – Barapole River70
ताडियांडामोल पीक – Tadiandamol Peak40.7
इरुप्पु फॉल्स – Iruppu Falls75
राजा का आसन – king’s seat1.5
ओंकारेश्वर मंदिर – Omkareshwar Temple.800
मदिकेरी किला – Madikeri Fort.850
नीलकंडी झरना – Neelkanti Falls43
सोमवारपेट – Somwarpet38.6
पुष्पागिरी वन्यजीव अभयारण्य – Pushpagiri Wildlife Sanctuary52.1
भागमंडल – Bhagamandala35.9
आयुर्जीवन – Longevity15
ब्रह्मगिरि ट्रेक – Brahmagiri Trek60
मल्लल्ली झरना – Mallalli Falls98.9
कोपट्टी हिल्स – Kopatty Hills28.2
गद्दीगे – Gaddige 91.8
चेट्टल्ली – Chettalli16
20+ कूर्ग में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Coorg Mein Ghumne ki Best Jagah
Abbey Falls

कूर्ग में आपकी यात्रा की शुरुआत किसी ख़ूबसूरत झरने से हो भला इससे बेहतरीन बात क्या हो सकती है। एबी फॉल्स एक ऐसा ही बेहतरीन और ख़ूबसूरत झरना है जो कई सारे काफ़ी बाग़ानों के मध्य में स्थित है। इस जगह पर आकर आप प्रकृति के सुंदर और मनोरम दृश्य देख पायेंगे। इस जगह के मौसम को बहुत ही अच्छी तरह से एंजोय कर पायेंगे।

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों के लिए टिकट का प्रावधान है, एंट्री फ़ीस भारतीय नागरिकों के लिए 15- 30 रुपये है। 

talakaveri
talakaveri

तालाकौवेरी कूर्ग के सबसे ख़ास पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यही वजह है कि यहाँ पर देश भर से आने वाले सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। आप कूर्ग यात्रा का विचार बनाते हैं तो आपको इस जगह पर ज़रूर जाना चाहिए। यह कूर्ग का एक बहुत ही प्यार दर्शनीय स्थल है। इस जगह पर पहुँचकर आपको शांति की अनुभूति होगी। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Nagarhole National Park
Nagarhole National Park

नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान देश के सबसे प्रमुख उद्यान में आता है। इस जगह पर आकर आप वनस्पतियों और जीवों की व्यापक विविधता देख सकते हैं। यह देश के सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव अभ्यारण्यों में से एक है। यह कई जानवरों का घर है। इस जगह पर पक्षियों की 270 से भी कहीं अधिक प्रजातियां पायी जाती हैं। इस जगह पर आकर आप प्रकृति के मनोरम दृश्य देख सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Namdroling Monastery
Namdroling Monastery

नामद्रोलिंग मठ को कूर्ग के सबसे ख़ास पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। इस जगह पर देश के कोने कोने से सैलानी आते हैं और एक अनोखा अनुभव लेकर जाते हैं। इस जगह पर आकर आप इस मठ की बनावट और वास्तुकला को देख और एंजोय कर सकते हैं। इस जगह पर आपको देवताओं, संस्कृति और बुद्ध के जीवन को ज़ाहिर करते कुछ चित्र देखने को मिल सकते हैं।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Barapole River
Barapole River

कूर्ग में स्थित बारापोल नदी को इसकी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह जगह व्हाइट रिवर राफ्टिंग के लिए भी काफ़ी अनुकूल है जिसकी वजह से कूर्ग के पर्यटन में तेजी आई है। इस जगह पर आकर यदि आप रोमांचक करना चाहते हैं तो आपको व्हाइट रिवर राफ्टिंग ज़रूर करना चाहिए। यह नदी ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य का भी बहुत ही ख़ूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती है! 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों के लिए टिकट का प्रावधान है, एंट्री फ़ीस भारतीय नागरिकों के लिए 1,000- 1,500 रुपये है। 

Tadiandamol Peak
Tadiandamol Peak

ताडियांडामोल पीक को कर्नाटक का प्रमुख पर्यटन स्थल बताया जाता है। यह 1748 मीटर की उंचाई पर स्थित कूर्ग की सबसे उंची चोटी है। इस जगह पर जाने का रास्ता जितना कठिन है उससे भी कहीं ज़्यादा ख़ूबसूरत। यह जगह हरे भरे पेड़ पौधों से भरी हुई है। इस जगह पर आकर आप घुमक्कड़ी के साथ साथ फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Iruppu Falls
Iruppu Falls

इरुप्पु झरना कूर्ग के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। यह ब्रह्मगिरि पर्वत श्रृंखला के अंदर स्थित एक ख़ूबसूरत और मीठे पानी का झरना है। यह जगह पूरी तरह से हरी भरी और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। यही वजह है कि इस जगह पर देश के कोने कोने से लोग आते हैं। इस जगह के मौसम और प्राकृतिक वातावरण को एंजोय करते हैं। यह जगह काफ़ी ख़ूबसूरत और रोमांच पैदा करने वाली है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

king's seat
king’s seat

राजा की सीट कूर्ग की एक बहुत ही लोकप्रिय जगह है। इस जगह पर आकर आप इस जगह को एक्सप्लोर करने के साथ आसपास के वातावरण का भी भरपूर मज़ा ले सकते हैं। इस जगह पर आकर आपको कई तरह के मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे और आप इसके अनुभव को कभी नहीं भूल पायेंगे। इस जगह पर आपको कई सुंदर होमस्टे और रीसॉर्ट्स भी मिल जाएँगे जो आपकी छुट्टियों को और भी ज़्यादा मज़ेदार बना देंगे। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों के लिए टिकट का प्रावधान है, एंट्री फ़ीस भारतीय नागरिकों के लिए 20- 40 रुपये है। 

Omkareshwar Temple
Omkareshwar Temple

ओंकारेश्वर मंदिर हमारे देश के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलों में गिना जाता है। यह एक ख़ूबसूरत और शानदार पर्यटन स्थल है। यह मंदिर लोगों के बीच अपना एक ख़ास धार्मिक महत्व रखता है। इस मंदिर से जुड़ी कई कहानियाँ हैं जो लोगों में आस्था का संचार करती हैं। इस मंदिर का निर्माण लिंगराजेंद्र ने 1820 में किया था। यह मंदिर भगवान शिव के प्रति समर्पण का प्रतीक है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Madikeri Fort
Madikeri Fort

मदिकेरी किला का क़िला कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे देश का लोकप्रिय क़िला है। यही वजह है कि कर्नाटक आने वाले सैलानियों की इच्छा इस क़िले को देखने की रहती है। इस किले के इतिहास की बात की जाए तो यह 17वीं शताब्दी का है। इस क़िले की भव्यता और आसपास की ख़ूबसूरती को देखकर मन रोमांच से भर जाता है। यदि आप कूर्ग घूमने आते हैं तो आपको इस क़िले को भी देखना चाहिए। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Neelkanti Falls
Neelkanti Falls

नीलकंडी जलप्रपात कर्नाटक के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। यह झरना कूर्ग के घने जंगलों के भीतर स्थित हैं। लेकिन इस जगह पर पहुंचने का रास्ता बहुत ही लाजवाब है। यह जगह काफ़ी शांत और ख़ूबसूरत भी है। इस जगह पर जाकर आप शांति और सकून के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। इस जगह पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ आ सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Somwarpet
Somwarpet

सोमवारपेट कूर्ग का एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल है। इस जगह पर लोग ख़ासतौर पर कुर्गी व्यंजनों का मज़ा लेने के लिए आते हैं। इस जगह पर आप तरह तरह के पकवानों का स्वाद ले सकते हैं। यह जगह कॉफ़ी, अदरक और इलायची की पैदावार के लिए भी जानी जाती है। अपनी कूर्ग यात्रा के दौरान आपको इस जगह पर भी आना चाहिए। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Wildlife Sanctuary
Pushpagiri Wildlife Sanctuary

पुष्पागिरी वन्यजीव अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह पर आपको हरा भरा वातावरण और तरह तरह की जैव विविधता देखने को मिलेगी। इस जगह पर आकर तरह तरह के पेड़ पौधों और जीव जंतुओं से रूबरू हो सकते हैं। इस जगह पर पक्षियों की कई लुप्तप्राय प्रजातियां पायी जाती हैं। इस जगह पर आप सफ़ारी आदि का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों के लिए टिकट का प्रावधान है, एंट्री फ़ीस भारतीय नागरिकों के लिए 20- 40 रुपये है। 

Bhagamandala
Bhagamandala

भागमंडल कूर्ग में स्थित एक ख़ूबसूरत तीर्थ स्थल है। यह कावेरी, कन्निके और सुज्योति नदियों के संगम पर बना है और त्रिवेणी संगम के तौर पर जाना जाता है। तुला संक्रांति के समय इस जगह पर लोगों का मजमा लगा रहता है। देश भर से लोग यहाँ पर पूजा करने और होने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचते हैं। यह जगह आपको स्थानीय संस्कृति से परिचित करती है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Longevity
Longevity

आयुर्जीवन कूर्ग में स्थित एक आयुर्वेदिक थेरेपी सेंटर है। यह जगह कूर्ग आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ़ खिंचती है। यह जगह अपनी ख़ूबसूरती नहीं बल्कि अपनी सेवाओं की वजह से अपनी तरफ़ खिंचती है। यदि आप किसी विशेष तरह की थरेपी आदि का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इस जगह पर आना चाहिए। इस जगह पर स्पा आदि का भरपूर आनंद लिया जा सकता है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Brahmagiri Trek
Brahmagiri Trek

ब्रह्मगिरी को अपने ख़ूबसूरत और रोमांच पैदा कर देने वाले ट्रेक के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आकर आप कूर्ग के प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं। हरे भरे जंगलों के मध्य से ट्रेक कर सकते हैं। यह ट्रेक ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य के बीच से जाता है और तरह तरह के झरनों और नदियों को पार करता है। इस ट्रेक के आसपास ही इरुप्पु झरना, पक्षीपथलम की गुफा और भगवान विष्णु का थिरुनेलाई मंदिर हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों के लिए टिकट का प्रावधान है, एंट्री फ़ीस भारतीय नागरिकों के लिए 1,000 – 1,500 और रु. विदेशियों के लिए 1,800- 2,500 है। 

Mallalli Falls
Mallalli Falls

कूर्ग पूरी तरह से प्राकृतिक सम्पदा से भरपूर है। यह जगह हरे भरे वातावरण, अपने ख़ूबसूरत मौसम और झरनों के लिए जाना जाता है। मल्लल्ली झरना भी उन्हीं में से एक है और कूर्ग के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है। यह झरना बहुत ही ख़ूबसूरत है और एक ख़ूबसूरत आकर्षण उत्पन्न करता है। इस जगह पर आकर आप कुछ समय शांति और सकून के साथ व्यतीत कर सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Kopatty Hills
Kopatty Hills

कोपट्टी हिल्स कूर्ग में घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है। यह पर्यटकों की नज़र से दूर एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के तौर पर जानी जाती है। इस जगह पर रास्तों का जो रोमांच है वह आप कभी नहीं भूल पाएँगे। साथ ही साथ रास्ते में मिलने वाले विशाल कॉफी बागान, घास के मैदान और झरनों के साथ सफ़र कब ख़त्म हो जाएगा पता ही नहीं चलेगा। यह जगह बहुत ही ज़्यादा ख़ास और ख़ूबसूरत है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Gaddige
Gaddige

गद्दीगे को कूर्ग की ख़ास जगहों में शुमार किया जाता है। इस जगह पर आकर आप कई तरह के एतिहासिक स्थलों से रूबरू हो सकते हैं। यह जगह पुरातात्विक आश्चर्य की तरह जो आपको एक संरक्षित स्थल की तरफ़ लेकर जाती है। इस जगह से कई पुरानी कहानियाँ जुड़ी हुई हैं। इस जगह पर आकर आप कूर्ग की अछूती सुंदरता को बहुत ही क़रीब से देख सकते हैं।

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों के लिए टिकट का प्रावधान है, एंट्री फ़ीस भारतीय नागरिकों के लिए 5-10 रुपये है। 

Chettalli
Chettalli

चेट्टल्ली कर्नाटक के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। यह ख़ूबसूरत झरना कूर्ग जिले के कॉफी बागानों के बीच में स्थित है जहां पर मीठी सुगंध आती रहती है। इस जगह पर आकर आपको प्रकृति का भरपूर सानिध्व मिलेगा। आप अपनी छुट्टियों को बहुत ही अच्छी तरह से व्यतीत कर पाएँगे। इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको एक लम्बा पैदल रास्ता पार करना होगा। जिसमें एक पूरा दिन लग जाएगा। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों के लिए टिकट का प्रावधान है, एंट्री फ़ीस भारतीय नागरिकों के लिए 5-10 है। 

साल के हर महीने और हर दिन कूर्ग में पर्यटकों का आना-जाना बना रहता है। लेकिन कूर्ग घूमने का असली आनंद सर्दियों में आता है। अक्टूबर से फरवरी के महीने में आप इस जगह पर आ सकते हैं। 

हवाई जहाज से – कूर्ग का नज़दीकी हवाई अड्डा शहर से160 किलोमीटर दूर मैंगलोर में स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। 

सड़क मार्ग से – कूर्ग सुबहुत ही अच्छी तरह से बस सेवा के साथ आसपास के शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।कूर्ग सड़क कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतरीन है। केएसआरटीसी के पास डीलक्स बसों की एक प्रभावशाली श्रृंखला है। 

ट्रेन से – कूर्ग का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। नज़दीकी स्टेशन शहर से लगभग 107 किलोमीटर दूर मैसूर में स्थित है। यह रेलवे स्टेशन भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।  

विराजपेट मेन रोड मेकरी, मदिकेरी – 571201 

1st मोन्नांगेरी, गैलीबिडु पोस्ट, मोन्नांगेरी, मदिकेरी तालुक – 571201 

गैलीबिडु रोड, ग्राम कलाकेरी निदुगाने, मदिकेरी – 571204 

कूर्ग घूमने में कितना दिन लगता है?

कूर्ग आप 3 से 4 दिन में आराम से घूम सकते हैंI

कूर्ग घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमते हैं तो आप 10000-12000 रूपए में कूर्ग आराम से घूम सकते हैंI

कूर्ग घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

कूर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फ़रवरी के बीच का होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता है, जिससे आपको घूमने में आसानी होती हैI  

मुझे कूर्ग में कहाँ रहना चाहिए?

कूर्ग में आपको कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय कूर्ग में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

कूर्ग में आप रात में घूमने के लिए कई जगहें हैं। आप यहाँ की नाइट लाइफ़ को एंजोय कर सकते हैंI रात में यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

हम रात में कूर्ग में क्या कर सकते हैं?

कूर्ग में ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ आप रात में घूम सकते हैं, साथ ही रात में आप यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...