कूर्ग में शादी रचाने की ख़ास बात
कूर्ग आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। कर्नाटक में स्थित कूर्ग को अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है।
Destination Wedding Coorge: शादी हर किसी के जीवन का सबसे खास दिन होता है। जिसे अच्छा और यादगार बनाने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग भी उसी में से एक है। पिछले कुछेक सालों में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन बहुत ही तेज़ी से बाधा है। हर कोई अपनी शादी को ख़ास और यादगार बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग जैसे विकल्प को गम्भीरता से ले रहा है। यदि आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो कूर्ग आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। कर्नाटक में स्थित कूर्ग को अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह दुनिया भर में अपनी हरियाली, कॉफी बागानों और शांत वातावरण के लिए मशहूर है। आइए जानते हैं कि कूर्ग में शादी करने की क्या खास बातें हैं।
Also read: प्री वेडिंग शूट में ना करें ये गलतियाँ
प्राकृतिक वातावरण

कूर्ग चारों ओर से हरियाली और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां के घने जंगल, बहते झरने और मखमली हरी घाटियां इसे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बेहतरीन जगह बनाते हैं। शादी का मंडप अगर कॉफी बागानों के बीच या खुली हरियाली में सजाया जाए, तो वह किसी सपने जैसा लगेगा। प्रकृति के करीब इस माहौल में शादी करना आपके और आपके मेहमानों के लिए अनोखा अनुभव होगा।
कॉफी बागानों का जादू
कूर्ग अपनी बेहतरीन कॉफी के लिए मशहूर है। यहां के कॉफी बागानों की खुशबू और हरियाली में शादी करना एक जादुई एहसास देता है। इन बागानों के बीच शादी का आयोजन न केवल खास लगता है, बल्कि तस्वीरों के लिए भी एक परफेक्ट बैकड्रॉप बनाता है। साथ ही यदि आप कॉफ़ी के शौक़ीन हैं तब तो यह शादी समारोह आपके लिए और भी ख़ास बन जाएगा। आप इस जगह के संजोए लम्हों को कभी नहीं भूल पायेंगे।
फोटोग्राफी के लिए लोकेशन

कूर्ग की हरियाली, पहाड़ियां, और कॉफी बागान फोटोग्राफी के लिए एकदम सही हैं। शादी की हर तस्वीर में यहां की प्राकृतिक खूबसूरती नजर आती है। सूरज की रोशनी में चमकते बागान और हल्की ठंडी धुंध तस्वीरों को और भी खास बना देती हैं। इस जगह पर शादी के समारोह के दौरान की गई फोटोग्राफी आपके लिए यादगार बन जाएगी। आप इस जगह कि ख़ूबसूरती को बहुत ही सलीके से क़ैद कर पायेंगे।
शादी के साथ घूमने का मजा
कूर्ग की पहचान एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में है। इसलिए सिर्फ शादी के लिए ही नहीं बल्कि शादी के बाद घूमने के लिए भी परफेक्ट जगह बन जाती है। यहां के आकर्षण जैसे एबी फॉल्स, राजा की सीट, इरुपु फॉल्स, और नागरहोल नेशनल पार्क मेहमानों और दूल्हा-दुल्हन के लिए खास अनुभव प्रदान करते हैं। यह जगह शादी के साथ-साथ छुट्टियां बिताने के लिए भी बहुत ही शानदार है।
सुकून भरा माहौल

कूर्ग का शांत और ठंडा माहौल शादी के लिए एकदम सही है। यह जगह शहर के शोरगुल से दूर है, जहां आप अपने खास पलों को बिना किसी रुकावट के पूरी तरह से जी सकते हैं। शादी के इस खास मौके पर कूर्ग का शांत वातावरण आपको और आपके मेहमानों को सुकून देगा। इस जगह पर आकर बिताए पल लोग वर्षों तक नहीं भूल पाएँगे।
