1000 रुपये का लहंगा भी दिखेगा महंगा और डिजाइनर, बस फॉलो करें ये हैक्स: Lehenga in Cheap Price
Lehenga in Cheap Price

1000 रुपये का लहंगा भी दिखेगा महंगा और डिजाइनर, बस फॉलो करें ये हैक्स : hacks to upgrade your lehenga look

मार्केट में आपको महंगे से लेकर किफायती लहंगे तक, सभी तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। बदलते फैशन के इस दौर में रोज कुछ न कुछ नया ट्रेंड करता रहता है।

Lehenga in Cheap Price: शादी हो या घर का कोई फंक्शन, लहंगा पहनना हर किसी को पसंद होता है। मार्केट में आपको महंगे से लेकर किफायती लहंगे तक, सभी तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। बदलते फैशन के इस दौर में रोज कुछ न कुछ नया ट्रेंड करता रहता है। ऐसे में हर बार एक ही आउटफिट पर ज्यादा पैसे खर्च करना सही नहीं और कई बार तो ये आपके बजट के बाहर होता है, जिसके कारण कई बार तो मन मार के रहना पड़ता है। इसके लिए एक तरीका है, जिससे आपका बजट भी आउट नहीं होगा साथ ही आप इस बदलते फैशन ट्रेंड को फोलो भी कर पाएंगे।

अगर आप सस्ता लहंगा लें और उसको स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाएं तो बात बन सकती है, इतना ही नहीं आप सस्ते लहंगे को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे मात्र 1000 रुपये के लहंगे को स्टाइलिश और मॉडर्न टच देकर इसे महंगे और ट्रेंडी लुक में बदला जा सकता है। साथ ही, जानें इन लहंगों को स्टाइल करने के कुछ शानदार टिप्स।

Also read: सिल्क साड़ी के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स

इस तरह स्टाइल करें ब्लाउज

अगर आपके लहंगे के साथ जो ब्लाउज आया है वह सिंपल है, तो आप अपने लहंगे को स्टाइलिश लुक देने के लिए अलग से रेडीमेड ब्लाउज खरीद सकती हैं। यह आपके लुक को तुरंत ट्रेंडी और सुन्दर बना देगा। इसके लिए जरुरी है कि आप पैडेड ब्लाउज को चूज करें, जो न केवल स्टाइलिश दिखेगा, बल्कि आपको अच्छी फिटिंग भी देगा।

Lehenga in Cheap Price
blouse and dupatta styling

इसके अलावा, अगर आप चाहें, तो ब्लाउज के साथ आए फैब्रिक को सिलवाकर, लेस या पैच वर्क जोड़कर इसे और भी खूबसूरत बना सकती हैं। इस तरह आप सिंपल ब्लाउज को एकदम नया और अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।

ऐसे करें दुपट्टे को ड्रेप

dupatta drap style
dupatta drap style

आजकल दुपट्टे को ड्रेप करने के कई नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। स्टाइलिश लुक के लिए आप दुपट्टे को लहंगा या साड़ी की तरह ड्रेप कर सकती हैं। इसके अलावा, दुपट्टे की प्लेट्स बना कर उसे एक कंधे पर उल्टा पल्लू के रूप में भी स्टाइल किया जा सकता है। या आप दुपट्टे को पीछे साइड से लेकर अपने दोनों हाथों में आगे की तरफ लटका सकती हैं, यह लुक भी काफी सुन्दर लगता है, इससे आपके लहंगे का डिज़ाइन भी दिखाई देगा।

लहंगा स्कर्ट को इस तरह दें स्टाइलिश लुक

सस्ते लहंगों में लहंगा स्कर्ट आमतौर पर भारी डिज़ाइन नहीं होते। इसके लिए आप लहंगा स्कर्ट में कैन-कैन खरीदकर लगा सकती हैं। यह आपकी लहंगा स्कर्ट की कलियों को और भी आकर्षक बनाएगा। कैन-कैन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स में आसानी से मिल जाएंगे।

lehenga skirt
lehenga skirt styling

डबल दुपट्टा करें कैरी

अगर आप अपने लहंगे के साथ डबल दुपट्टे को कैरी करते हैं तो यह भी काफी सुन्दर लगेगा। इसके लिए जरुरी है कि आप दोनों दुपट्टे अलग अलग रंग के लें। जिसमें एक दुपट्टा लहंगे के मेचिंग का हो और दूसरा वाला दुपट्टा आपके लहंगे में हुए वर्क से मिलता जुलता हो। अगर आपका लहंगा पर्पल और गोल्डन कलर का है तो इसके साथ आप इन दोनों रंग के दुपट्टे ले सकते हैं। इसके साथ आप अपनी हेयर स्टाइल, मेकअप और फूटवियर का खास ध्यान रखें, ताकि आप जिस पार्टी फंक्शन में जाएं वहाँ आपका लुक सबसे अलग लगे।

तो ये हैं कुछ खास हेक्स, जो आपके सस्ते लहंगे को बनाएँगे स्टाइलिश और अट्रैक्टिव तो आप इन्हें जरुर ट्राय करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...