शादी के लहंगे को ऐसे करें दुबारा स्टाइल
Tips to Reuse Wedding Lehenga

Modifying Wedding Lehenga : शादी के खर्चों में लहंगे का खर्चा सबसे खास और बड़ा होता है। आज मार्केट में एक से एक डिजाइनर लहंगे उपलब्ध हैं, जो ब्राइडल लुक को अद्भुत बनाने में जुटे हुए हैं। यहां समस्या ये है की शादी के बाद इन लहंगों का क्या किया जाए? महंगे-महंगे लहंगे शादी के बाद घर में बस रखे रह जाते हैं। शादी का लहंगा किसी फंक्शन में दोबारा तो नहीं पहना जा सकता है, तो क्या उस खूबसूरत डिजाइनर लहंगे को हमेशा अलमारी में ही पड़े रहने दें?

जी नहीं, अपने लहंगे को मॉडिफाई कर ढेरों बेहतरीन ड्रेसेज तैयार की जा सकती हैं। लहंगे की चुन्नी, ब्लाउज और घाघरे तक से अलग-अलग खूबसूरत ड्रेसेज निकल कर आ सकती है, बस चाहिए थोड़ी सी मेहनत और आपका लहंगा एक नए अवतार में तैयार है। आइए जानते हैं, शादी के लहंगे से किस तरह से तैयार की जा सकती है बढ़िया नई ड्रेसेज।

शादी के महंगे लहंगे को ऐसे दें खूबसूरत मेकओवर

नई साड़ी बनाना है अच्छा विकल्प

New Designer Saree From Lehenga

शादी के लहंगे की चुनरी बहुत ही सुंदर और काम की होती है। इस चुन्नी की मदद से आसानी से नई साड़ी तैयार की जा सकती है। चाहें तो इसके साथ मैचिंग कलर में कपड़ा मिलाकर पूरी साड़ी तैयार कर लें या फिर किसी स्कर्ट के साथ साड़ी का पल्लू बनाकर ओढ़ लें। शादी की चुनरी लंबी और खूबसूरत होती है, मार्केट में ढेरों टेलर्स इससे अलग अलग डिजाइन की साड़ी तैयार करके दे सकते हैं।

तैयार है सूट की डिजाइनर चुनरी

Designer Chunri

लहंगे की चुन्नी हैवी होती है, अगर उसे किसी प्लेन सूट के साथ इस्तेमाल किया जाए तो ये एक सोबर लुक तैयार करने में आपकी मदद कर सकता है। कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखते हुए किसी भी प्लेन पटियाला सूट, कुर्ती या अनारकली सूट के साथ इस चुन्नी को कैरी किया जा सकता है। डिजाइनर प्लाजो, प्लेन कुर्ती और इस चुन्नी का कॉन्बिनेशन आपको शरारा जैसा लुक भी दे सकता है।

इंडो वेस्टर्न लुक का आइडिया है बेहतरीन

Unique Indowestern Look

आजकल इंडो वेस्टर्न लुक का ट्रेंड चल रहा है। शादी का लहंगा इस ट्रेंड को भी साध सकता है। लहंगे की स्कर्ट हमेशा ही खूबसूरत और घेरवाली होती है, अगर उसे किसी प्लेन टॉप के साथ कैरी किया जाए तो एक स्टाइलिश लुक उभरकर आता है। क्रॉप टॉप या प्लेन शर्ट इस काम के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। आप चाहें तो स्कर्ट के नीचे डिजाइनर जूते भी पहने जा सकते हैं, जो इंडो वेस्टर्न लुक को कंप्लीट करने का काम करेंगे।

यह भी देखे-आयुर्वेद से जानें मोटापा घटाने के आसान उपाय

लॉन्ग फेयरी गाउन कर रहा इंतजार

Beautiful Long Fairy Gown

किसी खास फंक्शन में अगर डिजाइनर गाउन पहनने का प्लान कर रही हैं, तो आपका लहंगा इस प्लान को पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है। शादी के लहंगे की घेरवाली स्कर्ट को मॉडिफाई कराकर खूबसूरत गाउन तैयार किया जा सकता है। अपने हिसाब से मैचिंग कलर का अपर डिजाइन कर गाउन रेडी कर सकते हैं। बढ़िया घेर के कारण यह गाउन एकदम परियों वाला लुक देगा। आप चाहें तो इसके साथ लहंगे की चुनरी का जैकेट बनाकर भी कैरी कर सकती हैं।

लहंगे का ब्लाउज भी आएगा बेहद काम

Multipurpose Designer Blouse

लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना आजकल आम हो गया है। ऐसे में शादी के लहंगे का ब्लाउज भी आपको नई ड्रेस दे सकता है। इस ब्लाउज को साड़ियों के साथ तो काम में लाया ही जा सकता है, पर इसके अलावा इसे मॉडिफाई करवाकर क्रॉप टॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ब्लैक या ब्लू जींस और डिजाइनर जूते आपको क्लासी लुक देंगे।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...