पीले रंग के लहंगे फेरों के समय पहनें
शादी के फेरे लेने के लिए अगर आप कुछ हटकर और अच्छे से रस्मों-रिवाज को फॉलो करके आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो फेरे के लिए पीले रंग का लहंगा पहनें। आइए जानते हैं कुछ डिजाइनर आउटफिट्स-
Wedding Lehenga Design: अगर आप अपने रीति-रिवाज को अच्छे से फॉलो करना चाहती हैं, तो सात फेरे लेते समय पीले रंग की साड़ी या फिर लहंगे के पहनकर मंडप में बैठें। इससे आपको काफी अच्छा भी फील होगा और लुक भी फोटोजनिक होगा। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे आउटफिट्स बताएंगे, जिसे आप अपनी शादी के फेरों में पहनकर खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
पीले रंग का चिकनकारी लहंगा
शादी के फेरे के लिए आप पीले रंग का चिकनकारी लहंगा पसंद करती हैं। आमतौर पर अधिकतर लोगों को यह लगता है कि चिकनकारी काम में सिर्फ कुर्तियां मिलती हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आप चिकनकारी डिजाइन में लहंगा भी खरीद सकती हैं। फेरों के समय में अगर आप पीले रंग का चिकनकारी लहंगा पहनती हैं, तो सभी लोगों की नजर आपसे हटेगी नहीं।

बता दें कि आज के समय में कई लोगों को डुप्लीकेट चिकनकारी का काम भी मिल रहा है। ऐसे में जब भी चिकनकारी लहंगा खरीदने जाएं, तो इसकी पहचान जरूर करें। वहीं, आजकल मार्केट में मशीन से डिजाइन किए गए चिकनकारी लहंगे मिल रहे हैं, जो हाथ से किए गए डिजाइन की तरह ही खूबसूरत नजर आते हैं। अगर आप पीले रंग का लहंगा ले ररही हैं, तो इसके साथ कुछ अच्छे रंग का दुप्पट्टे लें। खासतौर पर लाल या फिर महरुम रंग का दुपट्टा काफी अच्छा नजर आएगा।
प्रिंटेड लहंगा
आज के समय में प्रिंटेड लहंगे का चलन भी काफी ज्यादा बढ़ा है। शादी के अवसर पर आप प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। खासतौर पर अगर आप फेरे के लिए कुछ अलग और हटकर पहनना चाहती हैं, तो पीले रंग से प्रिंट किए हुए लहंगे को कैरी करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा।

आप पीले रंग के प्रिंटेड लहंगे के साथ डिजाइनर दुपट्टा और चोली कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद ही स्टाइलिश नजर आएगा। इसके अलावा आप लहंगे के साथ डिजाइनर लॉन्ग श्रग या फिर जैकेट भी पहन सकती हैं।
मार्केट में आपको पीले रंग से प्रिंटेड किया हुआ हैवी और लाइट दोनों वेट में डिजाइनर लहंगा आसानी से मिल जाएगा। आप अपने अवसर के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं।
लाइटवेट लहंगा
अगर आप ज्यादा वेट वाला लहंगा पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आपके लिए शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक से बना हुआ लहंगा बेस्ट हो सकता है। इस तरह के लहंगों का वजन काफी कम होता है। साथ ही फेरे लेने में भी बहुत ही आसानी होती है। लाइटवेट लहंगे को आप बहुत ही आसानी से कैरी भी कर सकती हैं। फेरे के लिए आप पीले रंग का लाइटवेट लहंगा चुन सकती हैं।

शादी में फेरे लेने के लिए आप पीले रंग के इन स्टाइलिश लहंगों को चुन सकती हैं।
