शादियों के दिन के फंक्शन में लखनऊ के चिकनकारी कपड़ों में लगेगी कमाल
लखनऊ की चिकनकारी देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद की जाती है और यह देखने में काफी शानदार और रॉयल नजर आती है।
Chikankari Outfits for Weddings: शादियों के सीजन में हर कोई अपने आप को अलग दिखाना चाहता है और नई-नई डिजाइन के कपड़े और ज्वेलरी पहनना चाहता है। शादियों में सजने सवरने की इच्छाएं लड़कियों की ज्यादा रहती है।
रात की शादी के फंक्शन में तो काफी ऐसे चमक-दमक वाले कपड़े होते हैं जो कि रात की लाइटिंग में काफी शानदार दिखते हैं। लेकिन अगर शादी का फंक्शन दिन का हो तो लोग सोचने लग जाते हैं कि ऐसे में कौन सी ड्रेस पहनी जाए?
आज हम इस समस्या का निदान लेकर आए हैं। आप ऐसे दिन के कार्यक्रमों में लखनऊ के सुप्रसिद्ध चिकनकारी आउटफिट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। लखनऊ की चिकनकारी देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद की जाती है और यह देखने में काफी शानदार और रॉयल नजर आती है।
आप ऐसे दिन के कार्यक्रमों के लिए चिकनकारी में कई तरह के कपड़े पहन सकते हैं। हम आपको इनमें से कुछ बताने वाले हैं।
1. बैज कलर साड़ी :

यह साड़ी भी आपको शादी में एक अलग ही रॉयल लुक प्रदान करेगी। आपको बता दें कि इस साड़ी को भी डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने ही डिजाइन किया था। लेकिन आपको ऐसी ही लुकिंग वाली और शानदार साड़ी बाजार में मिल जायेगी। इसके लिए आपको 2500 से 5500 रुपए खर्च करने पड़ सकते है। लेकिन आपको यकीन दिला दे कि आपके ये पैसे बर्बाद नही होंगे।
2. हैवी लहंगा :

तस्वीर में दिखाई दे रहे पर्ल वर्क वाले इस हैवी लहंगे को आप किसी आसपास के फंक्शन में जाने के लिए आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको इस खूबसूरत और हैवी वर्क वाले लहंगे की तरह दिखने वाली साड़ी बाजार में काफी मिल जाएंगी और आपको इसके लिए 5,000 से लेकर 10,000 रुपए तक खर्च करने होंगे, जो कि कोई घाटे का सौदा नहीं है।
3. ऑफ व्हाइट साड़ी :

ऑफ वाइट कलर इनमे एक बेहतरीन कलर होता है और इसे सदाबहार कलर के रूप में भी जाना जाता है। तरुण ताहिलियानी की डिजाइन की हुई यह ऑफ वाइट कलर की साड़ी वाणी कपूर ने पहनी थी। लेकिन आपको ऐसे ही चिकनकारी वाली साड़ी बाजार में 3000 से 6000 रूपयो के बीच में आसानी से मिल सकती है, जिसे पहनकर आप शादी में रौनक ला सकती है।
4. चिकनकारी अनारकली कुर्ती :

देखने में इस तरह की कुर्ती बहुत ही कूल लगती है। इस कुर्ती के साथ चिकनकारी पलाज़ो पहन सकती है। बेल को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्लीव्स पर डिजाइन किया गया है।
इसके साथ ही इसमें डोरी भी लगाई गई है, जिसके कारण यह काफी यूनिक दिखती है।इस तरह की कुर्ती आपको करीब 3000 से 4000 रुपए में मिल जाएगी।
5. चिकनकारी सूट :

अगर आपको मोनोक्रोमैटिक लुक कैरी करना पसंद है तो ये कलर और लुक इन दिनों काफी चलन में है। वैसे तो ये एक पाकिस्तानी स्टाइल का सूट है, जिस पर बेहद बारीक चिकनकारी वर्क किया गया है।इसके साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
इस तरह के सूट को आप ऑफिस पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। आपको ये चिकनकारी सूट 2000 रुपये में आसानी से मिल सकता है।