Paneer Recipes: रेस्टोरेंट में जाकर लंच या डिनर कर रहे हों और आप पनीर की कोई डिश ऑर्डर न करें, ऐसा नहीं हो सकता है। पनीर टिक्का और चिल्ली पनीर तो आपने बहुत खाया होगा, लेकिन आज हम आपको पनीर की कुछ खास रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाकर आप घरवालों और मेहमानों को खुश कर सकती हैं। चलिए जानते हैं पनीर की कुछ मजेदार रेसिपी।
हांडी पनीर

सामग्री: 200 ग्राम पनीर, ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, ½ छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर, ½ कप पानी, 2 चुटकी पिसी हुई काली मिर्च, 2 कद्दूकस किया हुआ अदरक, ½ छोटा चम्मच मिर्च पाउडर, 1 टमाटर बारीक कटा हुआ, धनिया पत्ती, 4 बड़े चम्मच रिफाइंड तेल।
मेन डिश के लिए सामग्री: 2 कटा हुआ प्याज, ½ कप फेंटा हुआ दही।
विधि: एक हांडी में तेल डालिये। अब उसमें कटी हुई प्याज को मध्यम आंच पर चमचे से चलाते हुए भूने। जब प्याज भुन जाये तो आंच धीमी कर दीजिये। फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं। बारीक कटा हुआ टमाटर और हरी मिर्च डालें और धीमी आंच पर लगभग 10 मिनट तक पकाएं। आधा कप फेंटा हुआ दही डालें और नमक डालने से पहले इसे गाढ़ा होने तक पका लें। अब इसमें आधा कप पानी डालकर उबाल आने दें। फिर इसमें पनीर और कटा हरा धनिया मिलाएं। उसके बाद हांडी को ढक्कन से ढंक दें और मसाला को अच्छे से भून लें। अब काली मिर्च डालकर हांडी पनीर को आंच से उतार लें और डिश के ऊपर हरा धनिया छिड़कें।
पनीर कोरमा

सामग्री: कटा पनीर आधा किलो, 3 प्याज, आधा कप काजू, एक चौथाई चम्मच साबुत काली मिर्च, 2 बड़ी इलायची, 3 से 4 हरी मिर्च, 1 कटोरी दही, 1 ग्लास दूध, 1 इंच अदरक, आधा छोटा चम्मच जीरा, 2 से 3 हरी इलायची, 2 चम्मच घी या रिफाइंड, नमक स्वादानुसार।
विधि: एक कड़ाही में घी या रिफाइंड डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। घी पिघलने के बाद उसमें काजू और प्याज का पेस्ट डाल दें। आप चाहें तो प्याज का पेस्ट तैयार करते हुए ही काजू भी मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। कुछ देर पकाने के बाद इसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं और स्वादानुसार नमक डालकर ढंककर पकाएं। लगभग 10 मिनट तक ग्रेवी को हल्की आंच पर पकाएं और एक दो बार उसे चला लें। जब ग्रेवी ठीक से तैयार हो जाए तो उसमें दूध और थोड़ा-सा पानी डालकर दोबारा उबालें। दूध डालने से ग्रेवी क्रीमी और रिच हो जाएगी और इसका रंग सफेद हो जाएगा।
जब ग्रेवी में उबाल आ जाए पनीर क्यूब्स डाल दें और ग्रेवी के साथ अच्छे से मेरिनेट करते हुए 5 मिनट तक पकाएं। इससे पनीर के अंदर ग्रेवी का फ्लेवर पूरी तरह से उतर जाएगा। अब मलाई पनीर कोरमा की सब्जी बनकर तैयार है। इसका लुफ्त आप तंदूरी रोटी, सादी रोटी और चावल के साथ ले सकते हैं।
पनीर 65

सामग्री: 200 ग्राम पनीर, 3 चम्मच मैदा, 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच दही, नमक स्वादानुसार, 2 चम्मच कॉर्नफ्लोर, एक चुटकी खाना पकाने का सोडा, करी पत्ते, हरी मिर्च।
विधि: एक बर्तन में अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस, दही और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर पनीर के चौकोर टुकड़े करके इस मिश्रण में डालें। पनीर को इस मसाले में डालकर तब तक मिलाएं जब तक कि पनीर पर मसाले की अच्छी तरह से कोटिंग न हो जाए। पनीर को मसाले में अच्छे से कोट कर कुछ मिनटों के लिए रख दें। अब एक अन्य बर्तन में पनीर 65 का बैटर तैयार करेंगे। इसके लिए एक बाउल में मैदा लेंगे। मैदा में कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, खाने का सोड़ा, नमक डालकर इसे पहले अच्छी तरह मिला लें। थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए थोड़ा गाढ़ा घोल बना लें। घोल न ज्यादा गाढ़ा और न ज्यादा पतला हो। यह इडली के घोल से ज्यादा पतला होना चाहिए। घोल की कंसीस्टेंसी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
घोल बन जाने के बाद मैरिनेड किए हुए पनीर के कुछ टुकड़े बैटर में डालें। किसी कांटे की मदद से पनीर को इस घोल में अच्छी तरह से कोट कर लें। अब पनीर से अतिरिक्त बैटर निकाल लें। बैटर से निकालकर एक प्लेट में अलग रख दें। अब पनीर 65 को फ्राई करने की बारी आएगी। इसके लिए कड़ाही में तेल लें। इसे पहले से गरम तेल में बैटर वाले पनीर को डालें। एक बार में पलटें नहीं। इसे कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें फिर पलट दें। ये चिपक जाए तो तोड़ दें। पलट कर सुनहरा होने तक फ्राई करें और फिर निकालें। आखिर में करी पत्ता और हरी मिर्च से गार्निश करें और पनीर 65 को सॉस, केचप या हरी चटनी के साथ सर्व करें।
गार्लिक पनीर

सामग्री: पनीर 200 ग्राम, 10 कली लहसुन, 4 सूखी लाल मिर्च, 1 छोटा चम्मच सिरका, 1 छोटा चम्मच चीनी, 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी पाउडर, नमक स्वादानुसार, 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, 1 प्याज, एक शिमला मिर्च, 1 छोटा चम्मच जीरा, 1 छोटा चम्मच मक्खन, दो चम्मच टोमैटो सॉस, 1 चम्मच सोया सॉस, आधा कप बारीक कटा धनिया।
विधि: सबसे पहले सॉस तैयार करने के लिए एक ब्लेंडर जार में 6 बड़ी लहसुन की कलियां लें। उसमें भिगोई हुई सूखी लाल मिर्च, चीनी, नमक और सिरका डालकर पीस लें। पेस्ट ना तो ज्यादा मोटा हो और ना ज्यादा पतला हो। गाॢलक पनीर का सॉस तैयार है। अब पनीर, प्याज और शिमला मिर्च को टुकड़ों में काट लें। एक बर्तन में टोमैटो सॉस, सोया सॉस, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डाल लें। इस तैयार मिश्रण में कटे हुए पनीर के टुकड़े, प्याज और शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाने के बाद आधे घंटे के लिए अलग रख दें। एक कड़ाही में धीमी आंच पर तेल या मक्खन को गर्म करने के लिए रखें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें मसाले में डूबे पनीर के टुकड़े डालकर डीप फ्राई कर लें। जब पनीर का कलर गोल्डन हो जाए तो पनीर के सारे टुकड़े एक प्लेट में निकाल लें और चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।