अपने किफायती लहंगे को दिखाएं डिजाइनर: Bridal Lehenga Tricks
Bridal Lehenga Tricks

Bridal Lehenga: एक आम लड़की का सपना होता है कि वह मनीष मल्होत्रा या सब्यासांची का लहंगा पहने लेकिन जेब इसकी अनुमति नहीं देती है। ऐसे में आप कुछ जुगत लगाकर अपने किफायती लहंगे को डिजाइनर दिखा सकते हैं। आपकी बचत भी होगी और शादी वाले दिन आप किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं दिखेंगी।

अगर आप अपने ब्राइडल लहंगे को डिजाइनर और गॉॢजयस लुक देना चाहती हैं लेकिन समझ नहीं पा रही हैं ऐसा कैसे किया जा सकता है, तो यह लेख आपके लिए है। यह सच है कि हर दुल्हन का सपना होता है कि वह अपने खास दिन सबसे खूबसूरत और गॉॢजयस दिखे लेकिन बजट आड़े आते ही ऐसा भला संभव कहां हो पाता है। इस लेख में एक बजट लहंगे को डिजाइनर लुक देने से संबंधित टिप्स दिए जा रहे हैं।

Also read : खरीदना चाहते हैं बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसी ब्राइडल ज्वेलरी, दिल्ली में इन मार्केट्स में मिल जाएंगी सस्ते और सुंदर ब्राइडल सेट

लहंगे की कली पर ध्यान

आपने कई लोगों की फोटो देखी है और आपको यह लगता है कि सिर्फ डिजाइनर लहंगे में ही इतनी खूबसूरत तस्वीर आ सकती है। सच तो यह है कि इन खूबसूरत तस्वीरों का राज है लहंगे की कलियां। लहंगे में जो फ्लेयर नजर आता है वह कली की वजह से ही होता है। अधिकतर बजट लहंगा बजट में आने के लिए कलियों को कम कर देते हैं लेकिन इससे वह लुक खत्म हो जाता है जिसकी जरूरत आपको होती है। यदि आप अपना ब्राइडल लहंगा लेते समय यह ध्यान रखेंगी कि आपके लहंगा स्कर्ट में 16 से 20 कम से कम कलियां हो तो आपकी तस्वीर भी उतनी ही खूबसूरत नजर आएगी। यदि आपके लहंगे में कलियां नहीं हैं तो लहंगा खरीदने से पहले उसके फ्लेयर पर जरूर ध्यान दें।

दूसरे दुपट्टे की जरूरत

अपने लहंगे के साथ एक अतिरिक्त दुपट्टा कैरी करने से न सिर्फ आपका पूरा लुक ज्यादा खूबसूरत हो जाता है बल्कि प्रीमियम भी नजर आता है। ऐसे में आपको ऐसे दुपट्टे को चुनना है, जो आपके असल दुपट्टा के विपरीत रंग का हो। इससे आपके लहंगे को एक पॉप अप लुक मिलता है और पूरा लुक बेहतरीन हो जाता है। यदि आप अपना लहंगा बनवा रही हैं तो आप उनसे एक्स्ट्रा दुपट्टे पर लहंगे जैसी एंब्रॉयडरी या लेस लगाने के लिए कह सकती हैं ताकि पूरा लुक एक जैसा हो जाए।

अलग से ट्रेल या वेल 

हाल की शादी की बात करें तो परिणीति चोपड़ा ने भी अलग से एक वेल कैरी किया था जिस पर उनके पति राघव का नाम लिखा था। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां भी लहंगे के साथ अलग से ट्रेलर या वेल कैरी कर चुकी हैं। आप चाहे तो परिणीति चोपड़ा के ट्रेल की तरह अपनी ट्रेल पर भी अपने पति का नाम लिखवा सकती हैं। इससे आपकी एंट्री न सिर्फ ग्रैंड नजर आएगी बल्कि तस्वीर भी इतनी खूबसूरत नजर आएगी कि सब कहेंगे कि आपने कोई डिजाइनर लहंगा पहना है। आप चाहें तो अपने सिर पर ट्यूल वेल भी कैरी कर सकती हैं जो कि एक्स्ट्रा दुपट्टे की तरह आपके सिर पर रहेगा और खूबसूरत दिखेगा।

बेल्ट का साथ

ब्राइडल बेल्ट ट्रेंड में है और यह सिर्फ हम नहीं आप भी जानती हैं। फिर क्यों ना अपनी शादी वाले लहंगे को खूबसूरत बनाने के लिए आप भी ब्राइडल बेल्ट का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो अपने लिए कुंदन, मैटेलिक, सिल्वर बेल्ट खरीद सकती हैं या फिर लहंगे से मैच करता बेल्ट भी बनवा सकती हैं। यह काफी शीक दिखता है और आपकी कमर को पतला लुक देने के लिए भी परफेक्ट है।

कैन कैन है जरूरी

अगर आप अपने लहंगे को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो कभी भी अपने लहंगे में कैन कैन लगवाना ना भूलें। यह तुरंत आपके लहंगा को फ्लफी लुक देता है और साथ ही नाटकीय रूप भी देने में मदद करता है। कैन कैन लगाने से आपका ओवरऑल लुक इतना खूबसूरत बन जाता है कि सारे मेहमान आपसे पूछने लगेंगे कि आपने इस लहंगे को कहां से खरीदा है। 

हैवी ब्लाउज

अगर आप अपने लहंगे को हैवी लुक देना चाहती हैं तो आप इसके साथ एक बढ़िया हैवी ब्लाउज मैच कर सकती हैं। अगर आप अपना लहंगा ऑर्डर पर बनवा रही हैं तो यह आपके लिए काफी आसान हो जाता है क्योंकि तब आप अपने बुटीक वाले से कहकर लहंगे के साथ मनपसंद फैब्रिक और लहंगे से मैच करता हैवी ब्लाउज बनवा सकती हैं। लेकिन अगर आप लहंगा रेडीमेड खरीद सकती हैं और उसका ब्लाउज बहुत हैवी नहीं है तो भी आप बुटीक में उससे मैचिंग वर्क वाला हैवी ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहे तो यूनिक ब्लाउज डिजाइन चुनकर भी अपने लहंगे को महंगा लुक दे सकती हैं जैसे कि आप अपने ब्लाउज में एक केप ऐड करवा सकती हैं।

बढ़ाएं दुपट्टे की खूबसूरती

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका लहंगे का दुपट्टा प्लेन और सिंपल है तो आप उसमें भी अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं। आप अपने लहंगे के दुपट्टे में कोई अलग से लेस बॉर्डर, स्कैल्प लेस, फ्रिंज डिटेलिंग, टैसल या फिर किरण लेस लगवाकर ही उसके लुक को कई गुणा खूबसूरत बना सकती हैं।

लटकन का साथ

अपने लहंगे में कई छोटी-छोटी चीजों में बदलाव लाकर आप लहंगे को प्रीमियम लुक दे सकती हैं। जैसे कि आप चाहे तो अपने लहंगा स्कर्ट या फिर ब्लाउज के लटकन को बदल सकती हैं। कोई हैवी सा लटकन ले लीजिए और उसे लहंगा स्कर्ट के साथ ब्लाउज पर भी लगवा लीजिए। आप चाहें तो रेडीमेड लहंगे के बटन बदलवा कर भी लहंगे को प्रीमियम लुक दे सकती हैं।

केप से बढ़ती है खूबसूरती

अगर आप अपने लहंगे को एकदम ही अलग लुक देना चाहती हैं तो दुपट्टे को भूल जाइए और दुपट्टे की जगह एक केप को अपनी लहंगा के साथ ऐड करवा लीजिए। इस तरह से आपका बजट लहंगा एक मस्त और डिजाइनर लहंगे में बदल जाएगा। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...