क्रिसमस पर इन प्यारे गिफ्ट्स से करें बच्चों को खुश
इस क्रिसमस अगर आप भी बच्चों को प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स से खुश करना चाहती हैं तो आप इन गिफ्ट आइडियाज की मदद ले सकती हैं और बच्चों का क्रिसमस खास बना सकती हैंI
Christmas Gift for Kids:बच्चे क्रिसमस का इंतजार बेसब्री से करते हैं, क्योंकि उन्हें क्रिसमस पर प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स जो मिलते हैंI वे मिलने वाले गिफ्ट्स को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी रहते हैं कि इस बार उन्हें क्या गिफ्ट मिलेगा और अगर गिफ्ट उनकी पसंद का होता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI इस क्रिसमस अगर आप भी बच्चों को प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स से खुश करना चाहती हैं तो आप इन गिफ्ट आइडियाज की मदद ले सकती हैं और बच्चों का क्रिसमस खास बना सकती हैंI
Also read : क्रिसमस पर होम डेकोर के लिए यहां से लें आइडियाज: Christmas Home Decor
Christmas Gift for Kids: पसंदीदा खिलौनों से दें सरप्राइज

बच्चों के लिए खिलौने से बढ़कर कुछ भी नहीं होता हैI उनके पास कितने भी खिलौने क्यों ना हो लेकिन फिर भी अपना पसंदीदा खिलौना पाकर उनके चेहर पर एक प्यारी सी मुस्कान आ ही जाती हैI तो बस फिर क्या, इस क्रिसमस आप अपने बच्चे का पसंदीदा खिलौना खरीद कर गिफ्ट करेंI अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि खिलौने में आप अपने बच्चे को क्या गिफ्ट करें तो इसके लिए आप बातों-बातों में ही अपने बच्चे से पूछें कि इस बार उसे सीक्रेट सैंटा से कौन सा खिलौना गिफ्ट में चाहिएI देखिए ये सुन कर आपका बच्चा कैसे आपकी मदद करता हैI बस बच्चे के द्वारा बताए गए एक खिलौने को खरीद कर उसे गिफ्ट करेंI
चॉकलेट से करें खुश

चॉकलेट खाना हर बच्चे को पसंद होता हैI वे कितना भी चॉकलेट खा लें, लेकिन कभी भी चॉकलेट के लिए मना नहीं करते हैंI क्रिसमस पर आप बच्चों को खूब सारा चॉकलेट देकर खुश कर सकती हैंI इसके लिए आप अलग-अलग तरह के चॉकलेट को एक साथ पैक करके दे सकती हैंI अगर आपको चॉकलेट बनाना आता है तो आप अपने बच्चे के लिए खुद से स्पेशल चॉकलेट भी बना सकती हैंI
गिफ्ट में दें आर्ट एंड क्राफ्ट किट
बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट किट देना सबसे अच्छा गिफ्ट आप्शन हैI इससे आप बच्चों को गिफ्ट भी देती हैं और उन्हें बिजी रख कर उनकी क्रिएटिविटी को भी निखारती हैंI आजकल अधिकांश बच्चों को क्ले काफी ज्यादा पसंद आता है, इससे वे अपनी कई पसंदीदा चीजों को बना पाते हैंI क्ले के अलावा भी कई क्राफ्ट की चीजें मिलती हैं, आप उनका चुनाव भी कर सकती हैंI
खेलने के लिए दें टेंट हाउस

टेंट हाउस से बच्चे घर में आपकी नज़रों के सामने ही सुरक्षित माहौल में खेल सकते हैं और आप उनपर निगरानी भी रख सकती हैंI इसे आसानी से घर में कहीं पर भी लगाया जा सकता हैI साथ ही आप सर्दियों में दिन के समय धूप में भी लगा सकती हैं और बच्चे इसमें आसानी से खेल सकते हैंI इस टेंट हाउस को फोल्ड करके रखना भी काफी आसान होता है, इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती हैI
यूनिकॉर्न वाली चीजें दें

जी हाँ, आजकल बच्चों को यूनिकॉर्न वाली चीजें काफी ज्यादा पसंद आती हैं, खासकर लड़कियों कोI बाजार में यूनिकॉर्न वाली कई चीजें बजट में मिल जाती हैं, जिन्हें गिफ्ट करके आप बच्चों को खुश कर सकती हैं, जैसे यूनिकॉर्न पेंसिल बॉक्स, यूनिकॉर्न बैग, यूनिकॉर्न पेन, यूनिकॉर्न हेयर क्लिप इत्यादिI
