इस क्रिसमस बच्चों को दें ये शानदार गिफ्ट्स: Christmas Gift for Kids
Christmas Gift Ideas For Kids

क्रिसमस पर इन प्यारे गिफ्ट्स से करें बच्चों को खुश

इस क्रिसमस अगर आप भी बच्चों को प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स से खुश करना चाहती हैं तो आप इन गिफ्ट आइडियाज की मदद ले सकती हैं और बच्चों का क्रिसमस खास बना सकती हैंI

Christmas Gift for Kids:बच्चे क्रिसमस का इंतजार बेसब्री से करते हैं, क्योंकि उन्हें क्रिसमस पर प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स जो मिलते हैंI वे मिलने वाले गिफ्ट्स को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी रहते हैं कि इस बार उन्हें क्या गिफ्ट मिलेगा और अगर गिफ्ट उनकी पसंद का होता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI इस क्रिसमस अगर आप भी बच्चों को प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स से खुश करना चाहती हैं तो आप इन गिफ्ट आइडियाज की मदद ले सकती हैं और बच्चों का क्रिसमस खास बना सकती हैंI

Also read : क्रिसमस पर होम डेकोर के लिए यहां से लें आइडियाज: Christmas Home Decor

Christmas Gift for Kids
Surprise with favorite toys

बच्चों के लिए खिलौने से बढ़कर कुछ भी नहीं होता हैI उनके पास कितने भी खिलौने क्यों ना हो लेकिन फिर भी अपना पसंदीदा खिलौना पाकर उनके चेहर पर एक प्यारी सी मुस्कान आ ही जाती हैI तो बस फिर क्या, इस क्रिसमस आप अपने बच्चे का पसंदीदा खिलौना खरीद कर गिफ्ट करेंI अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि खिलौने में आप अपने बच्चे को क्या गिफ्ट करें तो इसके लिए आप बातों-बातों में ही अपने बच्चे से पूछें कि इस बार उसे सीक्रेट सैंटा से कौन सा खिलौना गिफ्ट में चाहिएI देखिए ये सुन कर आपका बच्चा कैसे आपकी मदद करता हैI बस बच्चे के द्वारा बताए गए एक खिलौने को खरीद कर उसे गिफ्ट करेंI

chocolate
Christmas Gift for Kids-make happy with chocolate

चॉकलेट खाना हर बच्चे को पसंद होता हैI वे कितना भी चॉकलेट खा लें, लेकिन कभी भी चॉकलेट के लिए मना नहीं करते हैंI क्रिसमस पर आप बच्चों को खूब सारा चॉकलेट देकर खुश कर सकती हैंI इसके लिए आप अलग-अलग तरह के चॉकलेट को एक साथ पैक करके दे सकती हैंI अगर आपको चॉकलेट बनाना आता है तो आप अपने बच्चे के लिए खुद से स्पेशल चॉकलेट भी बना सकती हैंI

बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट किट देना सबसे अच्छा गिफ्ट आप्शन हैI  इससे आप बच्चों को गिफ्ट भी देती हैं और उन्हें बिजी रख कर उनकी क्रिएटिविटी को भी निखारती हैंI आजकल अधिकांश बच्चों को क्ले काफी ज्यादा पसंद आता है, इससे वे अपनी कई पसंदीदा चीजों को बना पाते हैंI क्ले के अलावा भी कई क्राफ्ट की चीजें मिलती हैं, आप उनका चुनाव भी कर सकती हैंI

Give a tent house to play
Christmas Gift for Kids-Give a tent house to play

टेंट हाउस से बच्चे घर में आपकी नज़रों के सामने ही सुरक्षित माहौल में खेल सकते हैं और आप उनपर निगरानी भी रख सकती हैंI इसे आसानी से घर में कहीं पर भी लगाया जा सकता हैI साथ ही आप सर्दियों में दिन के समय धूप में भी लगा सकती हैं और बच्चे इसमें आसानी से खेल सकते हैंI इस टेंट हाउस को फोल्ड करके रखना भी काफी आसान होता है, इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती हैI

unicorn things
give unicorn things

जी हाँ, आजकल बच्चों को यूनिकॉर्न वाली चीजें काफी ज्यादा पसंद आती हैं, खासकर लड़कियों कोI बाजार में यूनिकॉर्न वाली कई चीजें बजट में मिल जाती हैं, जिन्हें गिफ्ट करके आप बच्चों को खुश कर सकती हैं, जैसे यूनिकॉर्न पेंसिल बॉक्स, यूनिकॉर्न बैग, यूनिकॉर्न पेन, यूनिकॉर्न हेयर क्लिप इत्यादिI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...