Vicky Kaushal: इंटरनेट पर विक्की कौशल की बचपन की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ पोज दे रहे हैं। और अब यही फैन अब बतौर एक्टर फिल्म डंकी में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। आने वाली फिल्म डंकी में शाहरुख खान मेन लीड में हैं, फिल्म दुनिया मे चर्चा का विषय बनी हुई है, फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू के साथ कई और एक्टर्स भी हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जो पहले भी 3 इडियट, पीके, संजू और मुन्ना भाई जैसे कई मास्टरपीस दे चुके है।
Also read : कैटरीना को नहीं पसंद विकी कौशल की ये आदत: Vicky Kaushal
विक्की कौशल बचपन की तस्वीर की वायरल
फिल्म डंकी चर्चा का विषय बनी हुई है, शाहरुख की पठान और जवान जैसी फिल्मों की ब्लॉकबस्टर रिस्पांस के बाद फैंस अब उनकी आने वाली फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे हैं। डंकी का ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद से ही फैंस और ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और अब लेकिन फिल्म डंकी से शाहरुख के अलावा एक और नाम है जिसने फैंस का ध्यान खींचा है वो है एक्टर विक्की कौशल।
एक्टर विकी कौशल के डंकी में करेक्टर को लेकर सोशल मीडिया पर कई थ्योरी चल रही हैं, लेकिन अब वहां से विकी कौशल की बचपन की तस्वीर वायरल हुई है, जहां वह शाहरुख खान से मुलाकात के दौरान अपने फैन मोमेंट को इंजॉय करते दिख रहे हैं।
फेन से को-स्टार बनने तक का सफ़र
वायरल तस्वीर में अपने फैन मोमेंट को जीने से लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने तक, एक्टर विक्की कौशल ने एक लंबा सफर तय किया है। एक फैन से को-स्टार तक, एक्टर विक्की कौशल की यह एक खूबसूरत जर्नी रही है और निश्चित रूप से डंकी में उनका किरदार एक चौका देने वाला होगा क्योंकि यह ही निर्देशक राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन की खूबसूरती है। फिल्म संजू में विक्की कौशल द्वारा निभाए गए किरदार कमली भी फैंस का खूब पसंद आया था और आज तक यह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक है।
फिल्म संजू के बाद एक बार फिर राजकुमार हिरानी और विक्की कौशल का ये कॉम्बिनेशन देखना मजेदार होगा। डंकी चार दोस्तों की कहानी है जो दूसरे देश में जाने के लिए पिछले डंकी प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं और फिर घर वापस लौटने के लिए संघर्ष करते हैं। यह 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
