विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
Vicky Kaushal Life Journey

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मशान’ से की थी, जिसकी वजह से उन्हें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स की तरफ से बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद विक्की ने अपने करियर में संजू और राज़ी जैसी सुपरहिट फिल्में की है। अभी हाल में विक्की कौशल की फिल्म डंकी रिलीज़ हुई है। जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। इस फिल्म में विक्की के अभिनय को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है।

VICKY KAUSHAL BIOGRAPHY

जन्मविक्की कौशल
16 मई 1988 (आयु 35) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
आवासमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
व्यवसायअभिनेता, प्रस्तुतकर्ता
कार्यकाल2012 वर्त्तमान
ऊंचाई1.83 मी॰ (5 फीट 6.1 इंच)
माता-पिताश्याम कौशल (पिता)
वीणा कौशल (माता)
संबंधीसनी कौशल
Facebook@VickyKaushal
Instagram@VickyKaushal
Twitter@VickyKaushal
Vicky Kaushal Bio

विक्की कौशल पोस्ट


विक्की कौशल जीवनी

विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। विक्की के पिता का नाम श्याम कौशल है, जो खुद बॉलीवुड फिल्मों में बतौर एक्शन निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं। विक्की के भाई सनी भी हिंदी सिनेमा में सक्रिय है। विक्की ने साल 2009 में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। विक्की फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते थे, जिस वजह से उन्होंने एक थिएटर्स में शामिल होने का निर्णय लिया।

हालांकि, अपने करियर की शुरुआत में विक्की ने ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों में मामूली भूमिका निभाई थी। लेकिन, उन्हें पहला बड़ा ब्रेक फिल्म ‘मशान’ और राजू हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘संजू’ से मिला था। इसके बाद विक्की ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में की है, जिनमें उरी और राज़ी का नाम शामिल है। बॉलीवुड में विक्की को कैटरीना कैफ से शादी करने को लेकर भी काफी सुर्खियां मिली थी। उन्होंने कैटरीना से 9 दिसंबर साल 2021 में राजस्थान में शादी की थी।

Vicky Kaushal Before After

विक्की कौशल फ़िल्म

वर्षफिल्मभूमिकानोट
2012लव शव ते चिकन खुरानायुवा ओमी 
2013गीक आउटगीकलघु फिल्म
2015बॉम्बे वेलवेटनिरीक्षक बासिल 
2015मसानदीपकजारी जुलाई 2015
2016ज़ुबानदिलशेरजारी मार्च 2016
2016द हीरो- ए बोलीवुड स्टोरीलघु फिल्म 
2016रमन राघव 2.0राघव सिंहजारी जून, 2016
2016मनमर्ज़ियाँविक्की ‘डीजे सैंड्ज़’ संधूजारी सितम्बर 2018
2018लव पर स्क्वेयर फुटसंजय चतुर्वेदीजारी, केवल नेटफ़्लिक्स पर
2018राज़ीइक़बाल सैयदजारी, मई 2018
2018लस्ट स्टोरीज़पारसजारी, केवल नेटफ़्लिक्स पर
संजूकमलेश “कमली” कन्हैयालाल कापसी 
मनमर्जियांविक्की संधू 
2019उरी: द सर्जिकल स्ट्राइकमेजर विहान सिंह शेरगिल 
2020भूत – पार्ट वन: द हॉन्टेड शिपपृथ्वी प्रकाशन 
2021सरदार उधमसरदार उधम
2023जरा हटके जरा बचके कपिल
2023सैम बहादुर सैम मानेकशॉ 
2023डंकी सुखी
Vicky Kaushal Films List

विक्की कौशल तस्वीरें


FAQ | विक्की कौशल

विक्की कौशल की फीस कितनी है?

अभिनेता विक्की कौशल को फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिलते हैं।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के उम्र में कितना अंतर है?

कैटरीना कैफ और विकी कौशल की उम्र के बीच 5 साल का अंतर है। दोनों ने 9 दिसंबर साल 2021 में राजस्थान में धूमधाम से शादी की थी।


विक्की और कैट की मुलाकात कैसे हुई?

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की मुलाकात एक दोस्त के पार्टी पर हुई थी। जिसके बाद एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कौशल ने मजाक मजाक में कटरीना कैफ को प्रपोज कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी।

विक्की कौशल ने एक्टिंग कहां से सीखी?

विक्की कौशल मुंबई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, जब उन्होंने अभिनय सीखने के लिए किशोर नमित कपूर की अकादमी में शामिल होने का फैसला किया था।